ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि पर राजधानी में निकाली गई शिव बारात, पहाड़ी मंदिर के कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, मंदिर के विकास का किया वादा - Shiva procession in Ranchi

Shiva procession taken out in Ranchi. महाशिवरात्रि पर रांची के साथ पूरे राज्य के शिवालयों में भक्तों की भीड़ दिखी. इस मौके पर सीएम चंपई सोरेन भी पहाड़ी मंदिर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने लोगों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी और पहाड़ी मंदिर का विकास करने का वादा किया.

Shiva procession taken out in Ranchi
कार्यक्रम में शामिल सीएम चंपई सोरेन
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 8, 2024, 8:25 PM IST

Updated : Mar 8, 2024, 8:50 PM IST

महाशिवरात्रि पर राजधानी में निकाली गई शिव बारात

रांची: महाशिवरात्रि पर सुबह से ही राजधानी रांची सहित राज्यभर के शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं अलग-अलग शिव बारात समिति की ओर से शिव बारात और भव्य झांकियां निकाली जा रही है.

Shiva procession taken out in Ranchi
पहाड़ी मंदिर के कार्यक्रम में सीएम चंपई सोरेन

रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर शिव बारात समिति की ओर से आयोजित महाशिवरात्रि पूजा एवं बारात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भी शामिल हुए. इस मौके पर भगवान भोलेनाथ को देवों के देव महादेव बताते हुए सीएम ने कहा कि हमारी सभ्यता और संस्कृति में मनुष्य अपने-अपने धर्म और देवताओं की पूजा अर्चना करता है, लेकिन भगवान भोलेनाथ इतने दयालु और कृपा दाता हैं कि उनके बारात में देव, दानव, पशु पक्षी सभी शामिल होते हैं. यह हमें यही सीख देता है कि हमसब सभी का आदर करें और सभी से प्रेम और भाईचारे का भाव रखें.

Shiva procession taken out in Ranchi
शिव बारात में शामिल महिलाएं

सीएम चंपई सोरेन ने पहाड़ी मंदिर परिक्षेत्र के विकास करने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि अति प्राचीन और भुरभुरी हो चुकी पहाड़ी को बचाए रखने के लिए विशेषज्ञों से सलाह लेकर सरकार आगे बढ़ेगी. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कैसे पहाड़ी की चोटी पर विराजमान बाबा भोलेनाथ का दर्शन-पूजन करने के लिए 300 से अधिक सीढियां नहीं चढ़नी पड़े, इस दिशा में सरकार काम कर रही है.

भगवान शिव की निकली बारात, खुशी में झूमते नजर आए शिवभक्त

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के कार्यक्रम के बाद पहाड़ी मंदिर से शिव बारात धूमधाम से निकली, इस शिव बारात में भगवान भोलेनाथ और अन्य देवी देवताओं की आकर्षक झांकियां देखने के लिए जबरदस्त उत्साह लोगों में दिखा. बारात के शामिल महिलाएं एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुशियां मनाती दिखीं.

Shiva procession taken out in Ranchi
शिव बारात में शामिल महिलाएं
शिव बारात झांकी नगर भ्रमण के बाद रात्रि समय में रातू रोड स्थित हिमालय परिवार के घर आर्यपुरी शिव पंच मंदिर पहुंचेगी जहां भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती परिणय सूत्र में बंध जाएंगे.

महाशिवरात्रि पर आयोजित शिव बारात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, पूर्व मंत्री एवं विधायक सीपी सिंह, पहाड़ी मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव राकेश सिन्हा सहित बड़ी संख्या में शिवभक्त शामिल थे.

ये भी पढ़ें:

रांची में महाशिवरात्रि के अवसर पर पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, मंदिर प्रबंधन की ओर से किए गए विशेष इंतजाम

कोडरमा में शिवरात्रि पर ध्वजाधारी आश्रम में शिवभक्तों की उमड़ी भीड़, शिवरात्रि मेला का भी लोगों ने उठाया आनंद

महाशिवरात्रि पर राजधानी में निकाली गई शिव बारात

रांची: महाशिवरात्रि पर सुबह से ही राजधानी रांची सहित राज्यभर के शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं अलग-अलग शिव बारात समिति की ओर से शिव बारात और भव्य झांकियां निकाली जा रही है.

Shiva procession taken out in Ranchi
पहाड़ी मंदिर के कार्यक्रम में सीएम चंपई सोरेन

रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर शिव बारात समिति की ओर से आयोजित महाशिवरात्रि पूजा एवं बारात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भी शामिल हुए. इस मौके पर भगवान भोलेनाथ को देवों के देव महादेव बताते हुए सीएम ने कहा कि हमारी सभ्यता और संस्कृति में मनुष्य अपने-अपने धर्म और देवताओं की पूजा अर्चना करता है, लेकिन भगवान भोलेनाथ इतने दयालु और कृपा दाता हैं कि उनके बारात में देव, दानव, पशु पक्षी सभी शामिल होते हैं. यह हमें यही सीख देता है कि हमसब सभी का आदर करें और सभी से प्रेम और भाईचारे का भाव रखें.

Shiva procession taken out in Ranchi
शिव बारात में शामिल महिलाएं

सीएम चंपई सोरेन ने पहाड़ी मंदिर परिक्षेत्र के विकास करने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि अति प्राचीन और भुरभुरी हो चुकी पहाड़ी को बचाए रखने के लिए विशेषज्ञों से सलाह लेकर सरकार आगे बढ़ेगी. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कैसे पहाड़ी की चोटी पर विराजमान बाबा भोलेनाथ का दर्शन-पूजन करने के लिए 300 से अधिक सीढियां नहीं चढ़नी पड़े, इस दिशा में सरकार काम कर रही है.

भगवान शिव की निकली बारात, खुशी में झूमते नजर आए शिवभक्त

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के कार्यक्रम के बाद पहाड़ी मंदिर से शिव बारात धूमधाम से निकली, इस शिव बारात में भगवान भोलेनाथ और अन्य देवी देवताओं की आकर्षक झांकियां देखने के लिए जबरदस्त उत्साह लोगों में दिखा. बारात के शामिल महिलाएं एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुशियां मनाती दिखीं.

Shiva procession taken out in Ranchi
शिव बारात में शामिल महिलाएं
शिव बारात झांकी नगर भ्रमण के बाद रात्रि समय में रातू रोड स्थित हिमालय परिवार के घर आर्यपुरी शिव पंच मंदिर पहुंचेगी जहां भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती परिणय सूत्र में बंध जाएंगे.

महाशिवरात्रि पर आयोजित शिव बारात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, पूर्व मंत्री एवं विधायक सीपी सिंह, पहाड़ी मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव राकेश सिन्हा सहित बड़ी संख्या में शिवभक्त शामिल थे.

ये भी पढ़ें:

रांची में महाशिवरात्रि के अवसर पर पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, मंदिर प्रबंधन की ओर से किए गए विशेष इंतजाम

कोडरमा में शिवरात्रि पर ध्वजाधारी आश्रम में शिवभक्तों की उमड़ी भीड़, शिवरात्रि मेला का भी लोगों ने उठाया आनंद

Last Updated : Mar 8, 2024, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.