भिलाई : 25 जुलाई से भिलाई के जयंती स्टेडियम में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा की शुरुआत होगी.कथा से पहले भिलाई सेक्टर 5 गणेश मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई. इस कलश यात्रा में लगभग 5 हजार महिलाएं अपने सिर पर कलश रखकर भक्ति-भाव से सेक्टर 5 से होते हुए जयंती स्टेडियम पहुंची.जहां कलश यात्रा का समापन हुआ.
5 हजार महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा : देश के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा को सुनने के लिए बुधवार से ही शिव भक्तों का आना शुरू हो गया है. बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति ने कलश यात्रा निकाली. इस कलश यात्रा की शुरुआत सेक्टर 5 गणेश मंदिर शुरू हुई, जो सेक्टर 6, सिविक सेंटर चौक होते हुए जयंती स्टेडियम में समाप्त हुई. इस कलश यात्रा में लगभग 5 हजार से अधिक महिलाएं शामिल हुई थी.
गुरुवार 1 बजे से होगी कथा शुरु : बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह के मुताबिक देश के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा बुधवार की शाम भिलाई आएंगे. गुरुवार दोपहर 1 बजे से पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण की कथा श्रद्धालुओं को सुनाएंगे.
''कथा का श्रवण करने के लिए लगभग 2 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचेंगे.बारिश को देखते हुए चारों तरफ वाटरप्रूफ भव्य पंडाल लगाए गए हैं. दया सिंह, संरक्षक,बोल बम सेवा समिति
वाटरप्रूफ पंडाल में जुटेंगे शिवभक्त : कथा का समय दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक रखा गया है. जयंती स्टेडियम के सामने मैदान में तीन मुख्य बड़े पंडाल तैयार हो रहे हैं. पंडाल करीब 1.35 लाख स्केवयर फीट का है.जिसमें भक्तजन एक साथ बैठकर कथा श्रवण कर सकेंगे. बारिश को देखते हुए पूरी तरह से वाटरप्रूफ पंडाल बनाया जा रहा है. किसी भी शिवभक्त को कोई परेशानी ना हो.इसका ध्यान रखा जा रहा है.2 हजार से अधिक स्वयंसेवकों पूरे समय श्रद्धालुओं एवं अन्य व्यवस्थाओं में निरंतर अपनी सेवाएं देंगे. साथ ही आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं ताकि वे पूरे आनंद से कथा सुन सके.
पुलिस ने यातायात व्यवस्था की दुरुस्त : शिव महापुराण कथा के दौरान लाखों की भीड़ जुटने का अनुमान है.लिहाजा यातायात पुलिस ने श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाई है. रायपुर, बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांव की ओर से कथा स्थल तक आने-जाने के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए गए हैं.