ETV Bharat / state

रेवाड़ी में शिव मंदिर तोड़ने से तनाव का माहौल, भक्तों ने किया तांडव तो पुलिस ने संभाला मोर्चा - SHIV TEMPLE DEMOLISHED IN REWARI

रेवाड़ी में जलियावास गांव में शिव मंदिर में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. जिसकी वजह से श्रद्धालुओं में भारी रोष है.

Shiv temple demolished in Rewari
Shiv temple demolished in Rewari (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 4, 2024, 5:03 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में जलियावास गांव की पंचायत भूमि पर बनाए गए भगवान शिव के मंदिर को बीती रात असामाजिक तत्वों ने पूरी तरह से तोड़ दिया. जिसके चलते गांव में तनाव का माहौल है. खबर मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर गांव में पुलिस बल की तैनाती भी कर दी है. मंदिर को क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है. समाचारों के अनुसार गांव की पंचायती भूमि पर महिलाओं ने आपसी सहयोग से भगवान शिव मंदिर की स्थापना की थी.

शिव मंदिर पर प्रहार: मिली जानकारी के मुताबिक, गांव की पंचायती भूमि पर महिलाओं ने आपसी सहयोग से भगवान शिव के मंदिर की स्थापना की थी. मंदिर में भगवान शिव की प्रतिमा व शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा भी की गई थी. उसके बाद ग्रामीण इस मंदिर में निरंतर पूजा-अर्चना करने आ रहे थे. रविवार की सुबह जब ग्रामीणों पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे. मंदिर का मंजर देखकर उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. मंदिर को पूरी तरह से ध्वस्त किया गया था. जैसे ही यह खबर गांव में फैली तो ग्रामीण मंदिर के पास एकत्रित हो गए और उनमें भारी रोष था.

श्रद्धालुओं में भारी रोष: मंदिर तोड़ने से श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंची है और गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. गांव की महिला सरपंच मीना देवी ने कसौला थाना पुलिस ने सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. इस दौरान गांव में पंचायत का आयोजन भी किया गया. पंचायत में ग्रामीणों ने कहा कि मंदिर को कुछ माह पहले भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया था. असामाजिक तत्व गांव का भाईचारा बिगाड़ना चाहते हैं. पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में जलियावास गांव की पंचायत भूमि पर बनाए गए भगवान शिव के मंदिर को बीती रात असामाजिक तत्वों ने पूरी तरह से तोड़ दिया. जिसके चलते गांव में तनाव का माहौल है. खबर मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर गांव में पुलिस बल की तैनाती भी कर दी है. मंदिर को क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है. समाचारों के अनुसार गांव की पंचायती भूमि पर महिलाओं ने आपसी सहयोग से भगवान शिव मंदिर की स्थापना की थी.

शिव मंदिर पर प्रहार: मिली जानकारी के मुताबिक, गांव की पंचायती भूमि पर महिलाओं ने आपसी सहयोग से भगवान शिव के मंदिर की स्थापना की थी. मंदिर में भगवान शिव की प्रतिमा व शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा भी की गई थी. उसके बाद ग्रामीण इस मंदिर में निरंतर पूजा-अर्चना करने आ रहे थे. रविवार की सुबह जब ग्रामीणों पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे. मंदिर का मंजर देखकर उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. मंदिर को पूरी तरह से ध्वस्त किया गया था. जैसे ही यह खबर गांव में फैली तो ग्रामीण मंदिर के पास एकत्रित हो गए और उनमें भारी रोष था.

श्रद्धालुओं में भारी रोष: मंदिर तोड़ने से श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंची है और गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. गांव की महिला सरपंच मीना देवी ने कसौला थाना पुलिस ने सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. इस दौरान गांव में पंचायत का आयोजन भी किया गया. पंचायत में ग्रामीणों ने कहा कि मंदिर को कुछ माह पहले भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया था. असामाजिक तत्व गांव का भाईचारा बिगाड़ना चाहते हैं. पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: करनाल में धंसा रेलवे फ्लाईओवर, जैक गिरने से आई दरारें, भारी वाहनों की एंट्री हुई बैन

ये भी पढ़ें: हिसार में डीएपी के लिए किसान परेशान, हरियाणा सीएम बोले- खाद की कोई कमी नहीं, घबराए नहीं किसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.