ETV Bharat / state

रविंद्र सिंह भाटी बोले- 5 साल में तैयार होगी 70 लाख बेरोजगारों की फौज, लगाए ये गंभीर आरोप - Ravindra Bhati On Unemployment

Ravindra Bhati On Unemployment, राजस्थान विधानसभा में निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने अपनी बात रखते हुए बड़ा बयान दिया. भाटी ने कहा कि आने वाले 5 सालों में 70 लाख बेरोजगारों की फौज तैयार होने जा रही है. ऐसे में हमें अभी से ही इसके लिए तैयार रहना चाहिए और उनके लिए रोजगार के नए अवसर ढूंढने चाहिए.

Ravindra Bhati On Unemployment
विधायक रविंद्र सिंह भाटी का बड़ा बयान (ETV BHARAT Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 21, 2024, 5:06 PM IST

निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी (ETV BHARAT Barmer)

बाड़मेर. जिले के शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सदन में अपनी बात रखते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि आने वाले 5 सालों में 70 लाख बेरोजगारों की फौज तैयार होने जा रही है. ऐसे में हमें अभी से उसके लिए तैयार रहना चाहिए और रोजगार के नए अवसर युवाओं के लिए ढूंढने चाहिए. दरअसल, शनिवार को राजस्थान विधानसभा में बाड़मेर के शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने उच्च व तकनीकी शिक्षा में जारी डोनेशन के मुद्दे को उठाया.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीएड और बीएसटीसी कॉलेज डोनेशन के नाम पर भारी भरकम राशि वसूल रहे हैं, जिसे तत्काल रोकने की जरूरत है. भाटी ने कहा कि बालिका शिक्षा की बात सभी करते हैं, लेकिन उनकी शिक्षा को लेकर फिलहाल तक कोई खास व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में उनका सुझाव है कि बालिका शिक्षा पूरी तरह से फ्री होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें - विधानसभा में उठा छात्रसंघ चुनाव करवाने और बच्चों के बेचे जाने का मामला, सत्ता पक्ष ने दिए ये जवाब - zero hour in Assembly

भाटी ने आगे विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि समस्याएं अधिक हैं. 8 करोड़ की जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करने वाले तमाम लोग आपसे निवेदन कर रहे हैं कि आने वाले 4-5 साल में 70 लाख बेरोजगारों की एक बड़ी फौज तैयार होने जा रही है. ऐसे में समय रहते उनके लिए रोजगार के नए अवसर तलाशे जाएं. उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें अभी से ही सोचना होगा और नए संसाधनों को तैयार करना होगा.

उन्होंने कहा कि सरकारी आकंड़े कह रहे हैं कि आज के समय में 88 लाख बेरोजगार हैं. आगे उन्होंने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर विश्वास जताते हुए कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि वो मेहनत करके इस समस्याओं से लड़ने के लिए तैयार रहेंगे. इतना ही नहीं अंत में उन्होंने छात्र संघ चुनाव कराने की भी अपील की.

निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी (ETV BHARAT Barmer)

बाड़मेर. जिले के शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सदन में अपनी बात रखते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि आने वाले 5 सालों में 70 लाख बेरोजगारों की फौज तैयार होने जा रही है. ऐसे में हमें अभी से उसके लिए तैयार रहना चाहिए और रोजगार के नए अवसर युवाओं के लिए ढूंढने चाहिए. दरअसल, शनिवार को राजस्थान विधानसभा में बाड़मेर के शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने उच्च व तकनीकी शिक्षा में जारी डोनेशन के मुद्दे को उठाया.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीएड और बीएसटीसी कॉलेज डोनेशन के नाम पर भारी भरकम राशि वसूल रहे हैं, जिसे तत्काल रोकने की जरूरत है. भाटी ने कहा कि बालिका शिक्षा की बात सभी करते हैं, लेकिन उनकी शिक्षा को लेकर फिलहाल तक कोई खास व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में उनका सुझाव है कि बालिका शिक्षा पूरी तरह से फ्री होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें - विधानसभा में उठा छात्रसंघ चुनाव करवाने और बच्चों के बेचे जाने का मामला, सत्ता पक्ष ने दिए ये जवाब - zero hour in Assembly

भाटी ने आगे विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि समस्याएं अधिक हैं. 8 करोड़ की जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करने वाले तमाम लोग आपसे निवेदन कर रहे हैं कि आने वाले 4-5 साल में 70 लाख बेरोजगारों की एक बड़ी फौज तैयार होने जा रही है. ऐसे में समय रहते उनके लिए रोजगार के नए अवसर तलाशे जाएं. उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें अभी से ही सोचना होगा और नए संसाधनों को तैयार करना होगा.

उन्होंने कहा कि सरकारी आकंड़े कह रहे हैं कि आज के समय में 88 लाख बेरोजगार हैं. आगे उन्होंने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर विश्वास जताते हुए कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि वो मेहनत करके इस समस्याओं से लड़ने के लिए तैयार रहेंगे. इतना ही नहीं अंत में उन्होंने छात्र संघ चुनाव कराने की भी अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.