शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने युवक की हत्या का मामला सामने आया है. जिससे पुलिस प्रशासन सवालों के घेरे में है. मामले में मृतक के पिता ने पुलिस पर सवाल उठाए हैं. मृतक के पिता ने कहा आधी रात पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने उनके बेटे मनीष (21 वर्ष) की हत्या हो जाती है और पुलिस प्रशासन सोती रही. जब तक हत्या का आरोपी पकड़ा नहीं जाता, तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं होने दूंगा.
बाते दें कि रविवार की देर रात शिमला माल रोड पर पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने एक रेस्टोरेंट में घुसकर अपराधी ने धारदार हथियार से एक युवक पर जानलेवा हमला किया. घटना में गंभीर रूप से घायल युवक अपनी जान बचाने के लिए पुलिस रिपोर्टिंग रूम की तरफ भागा. वहीं, इस दौरान युवक अपने वह हथियार भी ले गया, जिससे उस पर हमला किया गया था. घायल अवस्था में ही युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम का शीशा तोड़ा और पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद वह गिर पड़ा. पुलिस युवक को आईएमसी अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक के पिता सोहन सिंह ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने उसके बेटे को मारा जाता है, लेकिन पुलिस सोती रही. उनके बेटे ने खुद पुलिस को आकर बताया कि उस पर हमला हुआ है. बावजूद उसके पुलिस अब तक आरोपी को नहीं पकड़ सकी है. सोहन ने कहा उसका एक ही बेटा था, जो 21 साल का था. वह एक रेस्टोरेंट में नौकरी करता था. वारदात के बाद रेस्टोरेंट मालिक ने उसे बताया कि उसके बेटे की हत्या हो गयी है. सोहन ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपी को बचा रही है.
मृतक के पिता ने कहा जब तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं करती, वह अपने बेटे का पोस्टमार्टम नहीं करने देंगे. उन्होंने कहा पुलिस बता रही है कि आरोपी चंडीगढ़ पहुंच गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने हत्या के आरोपी की पहचान भी कर ली है. पुलिस ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है. एसएचओ सदर थाना धर्मसेन नेगी ने बताया कि रात 1:30 बजे युवक की हत्या की गई. आरोपी की पहचान कर ली गई है. जल्द उसे गिरफ्तार कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: शिमला में पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने मर्डर, रेस्टोरेंट में घुसकर अपराधी ने की युवक की हत्या