ETV Bharat / state

Police Reporting Room के सामने हत्या, मृतक के पिता ने पूछा- कहां सो रही थी पुलिस, क्यों नहीं पकड़ा गया आरोपी? - Shimla Youth murder

Shimla Murder Case: शिमला में पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने युवक की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक के पिता ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित पिता ने कहा कि जब उनके बेटे ने खुद आकर पुलिस को अपने ऊपर हुए हमले की जानकारी दी तो पुलिस प्रशासन कहां सो रही थी? अब तक आरोपी क्यों नहीं पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि जब तक आरोपी पकड़ा नहीं जाता वो अपने बेटे का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे.

Police Reporting Room के सामने हत्या
Police Reporting Room के सामने हत्या
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 26, 2024, 12:47 PM IST

Updated : Feb 26, 2024, 1:40 PM IST

शिमला में युवक की हत्या

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने युवक की हत्या का मामला सामने आया है. जिससे पुलिस प्रशासन सवालों के घेरे में है. मामले में मृतक के पिता ने पुलिस पर सवाल उठाए हैं. मृतक के पिता ने कहा आधी रात पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने उनके बेटे मनीष (21 वर्ष) की हत्या हो जाती है और पुलिस प्रशासन सोती रही. जब तक हत्या का आरोपी पकड़ा नहीं जाता, तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं होने दूंगा.

बाते दें कि रविवार की देर रात शिमला माल रोड पर पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने एक रेस्टोरेंट में घुसकर अपराधी ने धारदार हथियार से एक युवक पर जानलेवा हमला किया. घटना में गंभीर रूप से घायल युवक अपनी जान बचाने के लिए पुलिस रिपोर्टिंग रूम की तरफ भागा. वहीं, इस दौरान युवक अपने वह हथियार भी ले गया, जिससे उस पर हमला किया गया था. घायल अवस्था में ही युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम का शीशा तोड़ा और पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद वह गिर पड़ा. पुलिस युवक को आईएमसी अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक के पिता सोहन सिंह ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने उसके बेटे को मारा जाता है, लेकिन पुलिस सोती रही. उनके बेटे ने खुद पुलिस को आकर बताया कि उस पर हमला हुआ है. बावजूद उसके पुलिस अब तक आरोपी को नहीं पकड़ सकी है. सोहन ने कहा उसका एक ही बेटा था, जो 21 साल का था. वह एक रेस्टोरेंट में नौकरी करता था. वारदात के बाद रेस्टोरेंट मालिक ने उसे बताया कि उसके बेटे की हत्या हो गयी है. सोहन ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपी को बचा रही है.

मृतक के पिता ने कहा जब तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं करती, वह अपने बेटे का पोस्टमार्टम नहीं करने देंगे. उन्होंने कहा पुलिस बता रही है कि आरोपी चंडीगढ़ पहुंच गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने हत्या के आरोपी की पहचान भी कर ली है. पुलिस ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है. एसएचओ सदर थाना धर्मसेन नेगी ने बताया कि रात 1:30 बजे युवक की हत्या की गई. आरोपी की पहचान कर ली गई है. जल्द उसे गिरफ्तार कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: शिमला में पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने मर्डर, रेस्टोरेंट में घुसकर अपराधी ने की युवक की हत्या

शिमला में युवक की हत्या

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने युवक की हत्या का मामला सामने आया है. जिससे पुलिस प्रशासन सवालों के घेरे में है. मामले में मृतक के पिता ने पुलिस पर सवाल उठाए हैं. मृतक के पिता ने कहा आधी रात पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने उनके बेटे मनीष (21 वर्ष) की हत्या हो जाती है और पुलिस प्रशासन सोती रही. जब तक हत्या का आरोपी पकड़ा नहीं जाता, तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं होने दूंगा.

बाते दें कि रविवार की देर रात शिमला माल रोड पर पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने एक रेस्टोरेंट में घुसकर अपराधी ने धारदार हथियार से एक युवक पर जानलेवा हमला किया. घटना में गंभीर रूप से घायल युवक अपनी जान बचाने के लिए पुलिस रिपोर्टिंग रूम की तरफ भागा. वहीं, इस दौरान युवक अपने वह हथियार भी ले गया, जिससे उस पर हमला किया गया था. घायल अवस्था में ही युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम का शीशा तोड़ा और पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद वह गिर पड़ा. पुलिस युवक को आईएमसी अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक के पिता सोहन सिंह ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने उसके बेटे को मारा जाता है, लेकिन पुलिस सोती रही. उनके बेटे ने खुद पुलिस को आकर बताया कि उस पर हमला हुआ है. बावजूद उसके पुलिस अब तक आरोपी को नहीं पकड़ सकी है. सोहन ने कहा उसका एक ही बेटा था, जो 21 साल का था. वह एक रेस्टोरेंट में नौकरी करता था. वारदात के बाद रेस्टोरेंट मालिक ने उसे बताया कि उसके बेटे की हत्या हो गयी है. सोहन ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपी को बचा रही है.

मृतक के पिता ने कहा जब तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं करती, वह अपने बेटे का पोस्टमार्टम नहीं करने देंगे. उन्होंने कहा पुलिस बता रही है कि आरोपी चंडीगढ़ पहुंच गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने हत्या के आरोपी की पहचान भी कर ली है. पुलिस ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है. एसएचओ सदर थाना धर्मसेन नेगी ने बताया कि रात 1:30 बजे युवक की हत्या की गई. आरोपी की पहचान कर ली गई है. जल्द उसे गिरफ्तार कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: शिमला में पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने मर्डर, रेस्टोरेंट में घुसकर अपराधी ने की युवक की हत्या

Last Updated : Feb 26, 2024, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.