शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला में 24 दिसंबर से विंटर कार्निवाल का आगाज होने जा रहा है. इस बार 10 दिन तक विंटर कार्निवाल होगा. विंटर कार्निवाल को लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस बार पंजाबी सिंगर सतिंदर सरताज और बॉलीवुड सिंगर शबाब सबरी अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. इसके अलावा हिमाचली कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे.
विंटर कार्निवाल के दौरान पूरे 10 दिनों के लिए पदम देव कॉम्पलेक्स में 100 से ज्यादा स्टॉल्स लगेंगे. जहां पहाड़ी व्यंजन खाने के लिए मिलेंगे. युवाओं के लिए रिज में विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं भी कराई जाएगी. इसके साथ ही गेयटी थिएटर में विभिन्न साहित्यिक विधाओं का मंचन किया जाएगा. साथ इस बार माल रोड पर पहाड़ी वेशभूषा में परेड भी निकलेंगे. भाषा एवं संस्कृति विभाग की कल्चरल परेड होगी. हालांकि, यह परेड रोजाना माल रोड से रिज तक आयोजित की जाएगी. वहीं, विंटर कार्निवाल को लेकर शिमला नगर निगम की ओर से 10 दिन तक होने वाले कार्यक्रमों की सूची जारी कर दी गई है.
शिमला विंटर कार्निवाल में होने वाले कार्यक्रमों की सूची
- 24 दिसंबर को बॉलीवुड सिंगर शबाब सबरी, इंडिया गॉट टैलेंट में भाग ले चुके क्रेजी होपर्स और राजीव शर्मा प्रस्तुति देंगे.
- 25 दिसंबर को फेमस पहाड़ी कलाकार अरुण जस्टा, फैमिली बैंड की प्रस्तुति, चंबा, बिलासपुर, शिमला के कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.
- 26 दिसंबर को सोलो हिमाचली कार्यक्रम के तहत किशन वर्मा, सोनिया शर्मा, अजय चौहान और अजय तोमर अपनी परफॉर्मेंस देंगे. इसके साथ ही कुल्लु, मंडी, ऊना के नृत्य को माल रोड पर पेश किया जाएगा.
- 27 दिसंबर को सारा जी, मिस्टर मुकूल,अर्जून गोपाल, रंजन रघुवंशी, वंदना धीमान और अर्जुन शर्मा जो एक रिएलिटी शो के होस्ट रह चुके हैं, उनके कार्यक्रम होंगे. इसके अलावा किन्नौर, कांगड़ा और सोलन का नृत्य होगा.
- 28 दिसंबर को नाटी किंग कुलदीप शर्मा और पंजाबी सिंगर कुमार साहिल अपनी प्रस्तुति देंगे.
- 29 दिसंबर को हेमंत शर्मा और तन्मय चतुर्वेदी, जो सारेगामापा पार्टिसिपेंट रह चुके हैं वो अपनी प्रस्तुति देंगे. हिमाचली नृत्य में विजेता रहे जिलों की प्रस्तुति. बैंटनी कैसल में आर्ट एंड कल्चरल के कार्यक्रम और हिमाचली खाद्य व्यंजनों का स्वाद मिलेगा.
- 30 दिसंबर को बीते साल वॉयस ऑफ शिमला की विजेता नेहा दीक्षित, गौरव कौंडल, पंजाबी कलाकार हन्नी नेगी और तांत्रा ब्रदर्स प्रस्तुति देंगे.
- 31 दिसंबर को पंकज ठाकुर, नालायक फेमस बैंड की प्रस्तुती एक जनवरी को कुल्लू के इंद्रजीत, हार्मोनी ऑफ द पाइंस. जबकि दो जनवरी को फेमस पंजाबी सिंगर सतिंदर सरताज और वॉयस ऑफ शिमला के विजेता कलाकार परफॉर्मेंस देंगे. साथ ही भाषा एवं संस्कृति विभाग की कल्चरल परेड होगी. हालांकि, यह परेड रोजाना माल रोड से रिज तक ही आयोजित की जाएगी.
नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा, "विंटर कार्निवाल को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. कौन-कौन से कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे, इसकी सूची जारी कर दी गई है. विंटर कार्निवाल का मकसद शिमला आने वाले पर्यटकों का मनोरंजन करना है. ऐसे में दिनभर शिमला में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. विंटर कार्निवाल के लिए नामी कलाकारों को भी बुलाया गया है".