शिमला: देश के मैदानी इलाकों में लोग भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं. जिसके चलते लोग गर्मी से राहत पाने के लिए पहाड़ी इलाकों का रुख कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में भी बड़ी संख्या में सैलानी रोज पहुंच रहे हैं और प्रदेश में ठंडे इलाकों का रुख कर रहे हैं. शिमला में भी सैलानियों का जमावड़ा लगा हुआ है. जिसके चलते शहर में लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से भी दो-चार होना पड़ रहा है. शहर में कई घंटों का लंबा जाम लग जा रहा है, जिससे ने सिर्फ सैलानियों, बल्कि स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
वन मिनट ट्रैफिक प्लान शुरू
शिमला शहर में बीते 10 दिनों में 2 लाख से ज्यादा वाहन पहुंचे हैं. शिमला एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है. ऐसे में हर साल यहां पर लाखों पर्यटक आते हैं. इस दौरान शिमला में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखना अपने आप में एक चुनौती है. इन दिनों भी शिमला में बड़ी संख्या में सैलानी आ रहे हैं. ऐसे में गाड़ियों की भारी आमद को देखते हुए शिमला पुलिस ने एक बार फिर शहर में वन मिनट ट्रैफिक प्लान की शुरुआत की है. इस प्लान के जरिए पुलिस द्वारा ट्रैफिक को शहर के बाहर ही रोका जाता है और 1 मिनट के रोटेशन में शहर में छोड़ा जाता है. इससे शहर के अंदर ट्रैफिक का फ्लो सामान्य बना रहता है.
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि शिमला में पर्यटन सीजन के दौरान लाखों पर्यटक पहुंच रहे हैं. बीते 10 दिनों में 2 लाख से ज्यादा गाड़ियों ने शिमला में प्रवेश किया है. पर्यटन सीजन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखना काफी मुश्किल होता है, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए बेहतर कार्य किया जा रहा है. पुलिस किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहती है, इसलिए शहर में फिर से वन मिनट ट्रैफिक प्लान शुरू किया गया है.
बीते साल भी बड़ी संख्या में सैलानियों ने किया था शिमला का रुख
एसपी शिमला ने बताया कि बीते साल भी बड़ी संख्या में गाड़ियां शिमला पहुंची थी. ऐसे में पुलिस प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरों के जरिए शहर के ट्रैफिक की निगरानी की जाती है. जिसके जरिए सभी गाड़ियों के नंबर को मॉनिटर किया जाता है. बीते साल जिन मापदंडों के अनुसार पुलिस द्वारा ट्रैफिक कंट्रोल किया गया था, इस साल भी उन्हीं मापदंडों के अनुसार ट्रैफिक को कंट्रोल किया जा रहा है. वन मिनट ट्रैफिक प्लान बीते साल की तरह इस साल भी कारगर साबित होगा. एसपी शिमला ने बताया कि मास्टर कंट्रोल रूम और एसपी ऑफिस से भी ट्रैफिक को मॉनिटर किया जाता है. समर फेस्टिवल में गाड़ियों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. ऐसे में पुलिस पहले से ही अलर्ट है.इ