शिमला: हिमाचल प्रदेश में नशा तेजी से युवाओं को अपनी चपेट में ले रहा है. कई युवा नशे की चपेट में आकर अपनी जिंदगी बर्बाद कर चुके हैं. बाहरी राज्यों के तस्कर भी हिमाचल में सक्रिय हैं. शिमला पुलिस पहले ही चिट्टा तस्करी में शामिल शाही महात्मा और राधे गैंग जैसे गिरोहों का भंडाफोड़ कर चुकी हैं. इसके साथ ही रोजाना कई चिट्टा तस्करों को पुलिस पुलिस गिरफ्तार भी कर रही है.
ताजा मामले में शिमला पुलिस ने दो सगे भाइयों को चिट्टे के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. दोनों युवक पंजाब के रहने वाले हैं. पुलिस ने युवकों से 12.280 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस आरोपियों से ये पूछताछ कर रही है कि दोनों ने नशीला पदार्थ कहां से खरीदा था और इसे कहां बेचने जा रहे थे.
नाके पर हुई दोनों की गिरफ्तारी
दरअसल पुलिस की टीम ने शुक्रवार को कालका-शिमला एनएच-05 पर शोघी के समीप हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास नाका लगाया था. इसी दौरान चंडीगढ़ से शिमला की ओर आ रही पंजाब नवंबर की बाइक को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका. चेकिंग के दौरान बाइक सवार दोनों युवकों से पुलिस ने 12.280 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 28 वर्षीय दविंदर सिंह और 34 वर्षीय मंदीप सिंह के रूप में हुई है. दोनों आरोपी वसी शेखा गांव मोहाली, पंजाब के रहने वाले हैं और सगे भाई हैं. दोनों युवक शिमला घूमने पहुंचे हुए थे. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि, 'पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. इसी के तहत आए दिन तस्करों लगातार कार्रवाई की जा रही है.'