शिमला (Himachal Pradesh): हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में खड्ड में मछली पकड़ने गए पिता पुत्र के करंट लगने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है. पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और शवों को बरामद किया. स्थानीय लोगों ने खड्ड में दोनों के शव तैरते हुए देखे जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी थी.
नेपाली मूल के हैं मृतक: उपमंडल कोटखाई के गिरी खड्ड में मछली पकड़ने गए पिता व पुत्र की करंट लगने से मौत हुई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम के बाद शव परजिनों को सौंप दिए गए हैं. मृतक पिता व पुत्र नेपाली मूल के हैं. सोमवार देर रात दोनों मछली पकड़ने के लिए गिरी खड्ड में उतरे थे. बता दें कि मछली पकड़ने के लिए पिता और पुत्र ने खड्ड में बिजली के खंभे से तार लगा दी थी जिससे मछलियां मर जाएं और उसे पकड़ सकें, लेकिन करंट की चपेट में उल्टा ही पिता पुत्र आ गए और उनकी मौत हो गई. मृतकों की पहचान गोरख बहादुर थापा (58) पुत्र बलबहादुर और भीम बहादुर थापा (32) पुत्र गोरख बहादुर के रूप में हुई है.
पानी में तैर रहे थे शव: स्थानीय लोगों ने मंगलवार को गिरी खड्ड में पानी के बीच शवों को तैरता देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. शवों को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए कोटखाई अस्पताल ले जाया गया. डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- Himachal Budget 2024: बजट से जुड़ा उम्मीदों का 'पहाड़', क्या पूरा कर पाएगी सुक्खू सरकार?