शिमला: राजधानी में शिमला इंटरनेशनल समर फेस्टिवल आज शनिवार से शुरू हो रहा है. समर फेस्टिवल में दिलेर मेंहदी समेत कई बड़े कलाकार शिमला वासियों का मनोरंजन करेंगे. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला आज रात 8 बजे फेस्टिवल का शुभारंभ करेंगे. फेस्टिवल में मुख्य आकर्षण के तौर पर नाटी किंग कुलदीप शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे.
ये कलाकार लगाएंगे फेस्टिवल में तड़का
शिमला इंटरनेशनल समर फेस्टिवल में 16 जून को हिमाचल प्रदेश विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. इस दिन प्रसिद्ध पाश्र्व गायक साज भट्ट (बालीवुड सिंगर) अपनी प्रस्तुति देंगे. 17 जून को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मुख्य अतिथि के रूप में फेस्टिवल में शामिल होंगे और प्रसिद्ध पाश्र्व गायिका महालक्ष्मी अय्यर फेस्टिवल में अपनी परफॉरमेंस देंगी. 18 जून को मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिरकत करेंगे. इस दिन फेस्टिवल में प्रसिद्ध पंजाबी गायक दिलेर मेंहदी अपनी प्रस्तुति से चार चांद लगाएंगे.
फेस्टिवल में ये प्रस्तुतियां रहेंगी मुख्य आकर्षण का केंद्र
इसके अलावा शिमला इंटरनेशनल समर फेस्टिवल में एक शाम 'चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट' और स्कूली छात्रों व अन्य कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की जाएंगी. फेस्टिवल में महानाटी, पुष्ण प्रदर्शनी, डॉग शो, हेल्दी बेबी कॉम्पिटिशन का आयोजन किया जाएगा.
बाहरी राज्यों की खास प्रस्तुतियां भी रहेंगी ग्रीष्मोत्सव का हिस्सा
समर फेस्टिवल में सांस्कृतिक केंद्र पटियाला, राजस्थान (बहरूपिया, कच्ची घोड़ी, बायोस्कोप व कठपुतली), पंजाब (भांगड़ा), उत्तराखंड(जोनसारी), उत्तर प्रदेश (बरसाना की होली व मयूर नृत्य) की प्रस्तुति होगी. वहीं, फेस्टिवल के दौरान खेल गतिविधियों में वॉलीबॉल प्रतियोगिता, बैडमिंटन प्रतियोगिता, शतरंज प्रतियोगिता, ताइक्वांडो प्रतियोगिता और ठोडो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री ने पराशर ऋषि की तपोस्थली में जिला स्तरीय सरनाहुली मेले का किया शुभारंभ