ETV Bharat / state

IGMC की न्यू बिल्डिंग को अब तक नहीं मिली फायर NOC, 15 दिन में एनओसी लेने के निर्देश

Shimla IGMC New Building Fire NOC: शिमला के आईजीएमसी अस्पताल की न्यू बिल्डिंग 2020 में बन कर तैयार हुई थी. इस बिल्डिंग में सभी तरह की ओपीडी लगती है, लेकिन अभी तक अस्पातल की बिल्डिंग के पास अग्निशमन विभाग की एनओसी नहीं है. नगर निगम की सिंगल अंब्रेला कमेटी ने 15 दिनों के अंदर NOC रिपोर्ट लेने के निर्देश दिए हैं.

Shimla IGMC New Building Fire NOC
Shimla IGMC New Building Fire NOC
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 10:17 AM IST

शिमला: राजधानी शिमला के आईजीएमसी अस्पताल की न्यू बिल्डिंग अग्निशमन विभाग की एनओसी के बिना ही चल रही है. नगर निगम की सिंगल अंब्रेला कमेटी ने इसकी एनओसी रिपोर्ट को 15 दिनों के भीतर लेने के निर्देश दे दिए हैं. शुक्रवार को कमेटी ने आईजीएमसी अस्पताल में बने नए भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने नए भवन की ऊंचाई की जानकारी ली. जिसमें पाया गया कि भवन के बेसमेंट से लेकर टॉप तक इसकी लंबाई 58 मीटर है. इस बिल्डिंग में अस्पताल चलाया जा रहा है, लेकिन इसे अग्निशमन विभाग की एनओसी नहीं मिली है.

नगर निगम शिमला के एपी महबूब शेख ने बताया कि आईजीएमसी का 17 मंजिला भवन राजधानी का सबसे बड़ा भवन है. अस्पताल के न्यू ब्लॉक में मरीजों का इलाज किया जा रहा है. अस्पताल में आने वाले मरीज इसी भवन में ही इलाज करवाने के लिए पहुंचते हैं. यहां सभी तरह की ओपीडी लगती हैं, लेकिन हैरानी वाली बात तो यह है कि काफी समय से अस्पताल चल रहा है, मगर अभी तक इसे फायर की एनओसी तक नहीं मिली है. इस भवन के नक्शे को 2011 में मंजूरी मिली थी. यह 2020 तक बन चुका था. बीते साल आईजीएमसी के इसी भवन की एटिक पर चल रही एक कैंटीन में आग लग गई थी. उस समय भवन को काफी नुकसान हुआ था. मरीजों की जान पर खतरा बन आया था.

नगर निगम की वीरवार को हुई सिंगल अंब्रेला कमेटी की बैठक में 26 नक्शों पर फैसला लिया गया. जिसमें आईजीएमसी अस्पताल का न्यू ब्लॉक शामिल था. जिसके कंप्लीशन को सशर्त मंजूरी दी गई है. इसमें कमेटी ने पाया कि अभी तक भवन में फायर की एनओसी नहीं ली गई है. इसलिए आईजीएमसी प्रशासन को 15 दिनों के भीतर एनओसी लेने के निर्देश दिए हैं. आईजीएमसी की नई बिल्डिंग के निरीक्षण के दौरान भवन की लंबाई 58 मीटर पाई गई. यह लंबाई 17 मंजिला भवन के धरातल से लेकर एटिक तक की है. भवन के लिए फायर का एनओसी लेने के निर्देश दिए गए हैं और इसके लिए लेटर भी भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: आईजीएमसी में आज से शुरू होगा डिजिटल टोकन का ट्रायल,अस्पताल के न्यू बलॉक में लगी है स्क्रीन

शिमला: राजधानी शिमला के आईजीएमसी अस्पताल की न्यू बिल्डिंग अग्निशमन विभाग की एनओसी के बिना ही चल रही है. नगर निगम की सिंगल अंब्रेला कमेटी ने इसकी एनओसी रिपोर्ट को 15 दिनों के भीतर लेने के निर्देश दे दिए हैं. शुक्रवार को कमेटी ने आईजीएमसी अस्पताल में बने नए भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने नए भवन की ऊंचाई की जानकारी ली. जिसमें पाया गया कि भवन के बेसमेंट से लेकर टॉप तक इसकी लंबाई 58 मीटर है. इस बिल्डिंग में अस्पताल चलाया जा रहा है, लेकिन इसे अग्निशमन विभाग की एनओसी नहीं मिली है.

नगर निगम शिमला के एपी महबूब शेख ने बताया कि आईजीएमसी का 17 मंजिला भवन राजधानी का सबसे बड़ा भवन है. अस्पताल के न्यू ब्लॉक में मरीजों का इलाज किया जा रहा है. अस्पताल में आने वाले मरीज इसी भवन में ही इलाज करवाने के लिए पहुंचते हैं. यहां सभी तरह की ओपीडी लगती हैं, लेकिन हैरानी वाली बात तो यह है कि काफी समय से अस्पताल चल रहा है, मगर अभी तक इसे फायर की एनओसी तक नहीं मिली है. इस भवन के नक्शे को 2011 में मंजूरी मिली थी. यह 2020 तक बन चुका था. बीते साल आईजीएमसी के इसी भवन की एटिक पर चल रही एक कैंटीन में आग लग गई थी. उस समय भवन को काफी नुकसान हुआ था. मरीजों की जान पर खतरा बन आया था.

नगर निगम की वीरवार को हुई सिंगल अंब्रेला कमेटी की बैठक में 26 नक्शों पर फैसला लिया गया. जिसमें आईजीएमसी अस्पताल का न्यू ब्लॉक शामिल था. जिसके कंप्लीशन को सशर्त मंजूरी दी गई है. इसमें कमेटी ने पाया कि अभी तक भवन में फायर की एनओसी नहीं ली गई है. इसलिए आईजीएमसी प्रशासन को 15 दिनों के भीतर एनओसी लेने के निर्देश दिए हैं. आईजीएमसी की नई बिल्डिंग के निरीक्षण के दौरान भवन की लंबाई 58 मीटर पाई गई. यह लंबाई 17 मंजिला भवन के धरातल से लेकर एटिक तक की है. भवन के लिए फायर का एनओसी लेने के निर्देश दिए गए हैं और इसके लिए लेटर भी भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: आईजीएमसी में आज से शुरू होगा डिजिटल टोकन का ट्रायल,अस्पताल के न्यू बलॉक में लगी है स्क्रीन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.