ETV Bharat / state

"संसद में प्रियंका गांधी ने अपनी ही सरकार को कटघरे में किया खड़ा, हिमाचल में कांग्रेस बना रही बड़े-बड़े लोगों के लिए कानून" - SURESH KASHYAP ON PRIYANKA GANDHI

बीजेपी सांसद ने सुरेश कश्यप ने सांसद प्रियंका गांधी के लोकसभा में दिए गए बयान को लेकर निशाना साधा.

प्रियंका गांधी पर सुरेश कश्यप का हमला
प्रियंका गांधी पर सुरेश कश्यप का हमला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 13, 2024, 8:40 PM IST

शिमला: लोकसभा में शुक्रवार को वायनाड से सांसद प्रियंका वाड्रा ने एक ऐसा बयान दिया, जिस पर हिमाचल में सियासत गरमा गई है. भाजपा ने इसको लेकर प्रियंका पर हिमाचल की अपनी ही कांग्रेस सरकार पर सवाल खड़े करने के आरोप लगाए हैं. इस मामले को लेकर शिमला से भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने प्रियंका गांधी पर सवाल खड़े किए और कांग्रेस को जमकर निशाना पर लिया.

भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने कहा, "आज लोकसभा के अंदर संविधान के ऊपर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी ही सरकार को कटकड़े में खड़ा कर दिया. जब उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पिछले दो सालों से कांग्रेस की सरकार जो भी कानून बना रही है, वह बड़े-बड़े लोगों के लिए बना रही है. हिमाचल में किसान और बागवानों की अनदेखी हो रही है".

संसद में प्रियंका गांधी के भाषण पर सियासत (Etv Bharat)

सुरेश कश्यप ने कहा कि इस बात से यह स्पष्ट हो जाता है कि आज प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार पूर्ण रूप से फेल हो गई है. शायद यही कारण रहा कि पिछले दो वर्षों के दौरान एक भी बार प्रियंका गांधी वाड्रा हिमाचल प्रदेश नहीं आई. जबकि चुनाव से पहले प्रियंका गांधी, सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुकेश अग्निहोत्री और सभा कांग्रेस के नेताओं ने जनता से बड़े-बड़े वादे किए थे.

सुरेश कश्यप ने कहा कि इन्होंने युवाओं से कहा था कि पहली ही कैबिनेट में हम युवाओं को एक लाख सरकारी नौकरी देंगे. प्रियंका गांधी ने सोलन के ठोडो मैदान से यह बात बड़े बड़े ऊंचे शब्दों में कही थी, लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी एक भी युवा को नौकरी नहीं मिली और यही नहीं महिलाओं को 1500 देने का वायदा भी हुआ था, सेब जिसका जिक्र आज कर रही थी सेब का मूल्य किसान तय करेंगे. यह भी घोषणा अपनी गारंटी में इन्होंने की थी. लेकिन 2 साल बीत गए यह गारंटी भी पूरी नहीं हो पाई.

कश्यप ने कहा कि इसी प्रकार से किसानों से दूध और गोबर खरीदने का वादा भी हवा हवाई हो गया. 300 यूनिट फ्री बिजली वो भी वादा थी, जिसकी हवा निकल गई और इसी प्रकार से जो 10 गारंटियां दी थी, उनमें से एक भी गारंटी यह सरकार पूरी करने में विफल रही और शायद यही कारण है कि जब एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के ऊपर वर्तमान सरकार ने जश्न मनाया तो प्रियंका गांधी शिमला में होते हुए इस कार्यक्रम में आना उचित नहीं समझा.

बीजेपी सांसद ने कहा इस सरकार ने जब दो वर्ष का बर्बादी का जश्न बिलासपुर में मनाया तो वहां पर भी कोई भी बड़ा नेता कांग्रेस का उस कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हुआ. इस बात से स्पष्ट हो जाता है कि कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार, कांग्रेस की निकम्मी सरकार और आज केंद्र का कांग्रेस हाईकमान नेतृत्व वह भी इस बात को समझ चुका है कि प्रदेश की वर्तमान सरकार पूर्ण रूप हिमाचल प्रदेश के लोगों की आकांक्षाओं के ऊपर खरा उतरने में पूर्ण रूपे से फेल हुई है.

ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार के खिलाफ बिंदल ने बनाई रणनीति, 18 दिसंबर को धर्मशाला में भाजपा निकालेगी जन आक्रोश रैली

शिमला: लोकसभा में शुक्रवार को वायनाड से सांसद प्रियंका वाड्रा ने एक ऐसा बयान दिया, जिस पर हिमाचल में सियासत गरमा गई है. भाजपा ने इसको लेकर प्रियंका पर हिमाचल की अपनी ही कांग्रेस सरकार पर सवाल खड़े करने के आरोप लगाए हैं. इस मामले को लेकर शिमला से भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने प्रियंका गांधी पर सवाल खड़े किए और कांग्रेस को जमकर निशाना पर लिया.

भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने कहा, "आज लोकसभा के अंदर संविधान के ऊपर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी ही सरकार को कटकड़े में खड़ा कर दिया. जब उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पिछले दो सालों से कांग्रेस की सरकार जो भी कानून बना रही है, वह बड़े-बड़े लोगों के लिए बना रही है. हिमाचल में किसान और बागवानों की अनदेखी हो रही है".

संसद में प्रियंका गांधी के भाषण पर सियासत (Etv Bharat)

सुरेश कश्यप ने कहा कि इस बात से यह स्पष्ट हो जाता है कि आज प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार पूर्ण रूप से फेल हो गई है. शायद यही कारण रहा कि पिछले दो वर्षों के दौरान एक भी बार प्रियंका गांधी वाड्रा हिमाचल प्रदेश नहीं आई. जबकि चुनाव से पहले प्रियंका गांधी, सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुकेश अग्निहोत्री और सभा कांग्रेस के नेताओं ने जनता से बड़े-बड़े वादे किए थे.

सुरेश कश्यप ने कहा कि इन्होंने युवाओं से कहा था कि पहली ही कैबिनेट में हम युवाओं को एक लाख सरकारी नौकरी देंगे. प्रियंका गांधी ने सोलन के ठोडो मैदान से यह बात बड़े बड़े ऊंचे शब्दों में कही थी, लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी एक भी युवा को नौकरी नहीं मिली और यही नहीं महिलाओं को 1500 देने का वायदा भी हुआ था, सेब जिसका जिक्र आज कर रही थी सेब का मूल्य किसान तय करेंगे. यह भी घोषणा अपनी गारंटी में इन्होंने की थी. लेकिन 2 साल बीत गए यह गारंटी भी पूरी नहीं हो पाई.

कश्यप ने कहा कि इसी प्रकार से किसानों से दूध और गोबर खरीदने का वादा भी हवा हवाई हो गया. 300 यूनिट फ्री बिजली वो भी वादा थी, जिसकी हवा निकल गई और इसी प्रकार से जो 10 गारंटियां दी थी, उनमें से एक भी गारंटी यह सरकार पूरी करने में विफल रही और शायद यही कारण है कि जब एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के ऊपर वर्तमान सरकार ने जश्न मनाया तो प्रियंका गांधी शिमला में होते हुए इस कार्यक्रम में आना उचित नहीं समझा.

बीजेपी सांसद ने कहा इस सरकार ने जब दो वर्ष का बर्बादी का जश्न बिलासपुर में मनाया तो वहां पर भी कोई भी बड़ा नेता कांग्रेस का उस कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हुआ. इस बात से स्पष्ट हो जाता है कि कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार, कांग्रेस की निकम्मी सरकार और आज केंद्र का कांग्रेस हाईकमान नेतृत्व वह भी इस बात को समझ चुका है कि प्रदेश की वर्तमान सरकार पूर्ण रूप हिमाचल प्रदेश के लोगों की आकांक्षाओं के ऊपर खरा उतरने में पूर्ण रूपे से फेल हुई है.

ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार के खिलाफ बिंदल ने बनाई रणनीति, 18 दिसंबर को धर्मशाला में भाजपा निकालेगी जन आक्रोश रैली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.