श्योपुर। जिले में एक आदिवासी महिला को खेत में सोने की मूर्ती पड़ी मिली है. जिसका वजन तीन किलों बताया जा रहा है. वहीं पास से गुजर रहे व्यक्ति ने उस मूर्ति को उठा लिया और रफू चक्कर हो गया. अब पूरा मामला थाने में जा पहुंचा. जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है.
खेत में काम करते वक्त महिला को मिली मूर्ति
श्योपुर जिले के ओछापुरा थाना क्षेत्र में एक खेत में काम कर रही महिला के पैर में अचानक से कुछ लगा. जिसे महिला ने मिट्टी से बाहर निकाला तो एक सोने की मूर्ति जैसी लगी तभी महिला उस मूर्ति की सफाई करने के लिये खेत की मेड़ पर रखकर मूर्ति धोने के लिये पानी लेने चली गई. तभी मौका देखकर पास के खेत से बंटी माली गुजर रहा था. उसकी नजर मूर्ति पर पड़ी और वह मूर्ति लेकर रफू चक्कर हो गया. तभी खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने रोकने के लिये चिल्लाये, लेकिन बंटी वहां से मूर्ति लेकर भाग गया. तभी खेत में काम कर रहे सभी लोग एकत्रित होकर थाने पहुंचे. उस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत की.
यहां पढ़ें... अलिराजपुर सिक्का कांड में नया ट्विस्ट, गुजरात पुलिस ने सोंडवा से बरामद किए 195 सोने के सिक्के |
गांव का युवक मूर्ति लेकर रफूचक्कर
पुलिस ने आवेदन पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने मूर्ति लेकर भागे हुए युवक के परिजनों से पूछताछ की है, तो परिजनों ने भी युवक की जानकारी न होने का हवाला दिया है. वही पुलिस अब युवक की तलाश में मोबाइल लोकेशन तलाश रही है. जिससे युवक का पता चल सके और वह चोरी हुई मूर्ति सोने की है या अन्य किसी धातु की इसका पता लग सके. मामले में ओछापुरा थाना प्रभारी जय रघुवंशी ने बताया की 'एक महिला को पीले रंग की मूर्ति मिलने जैसी बात सामने आई है. उस मूर्ति को भी बंटी नाम का व्यक्ति ले गया है. जिसकी तलाश की जा रही है और मामले की जांच में पता चलेगा कि मूर्ति सोने की है या पीतल की ये जांच का विषय है.