ETV Bharat / state

रात के अंधेर में सड़क पार करते दिखे जंगल के राजा, कूनो में क्या एक साथ दिखेंगे बाघ और चीते - Sheopur Area Tiger Seen - SHEOPUR AREA TIGER SEEN

श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से कुछ दूर टाइगर दिखाई दिया है. एक कार चालक ने रोड पार कर रहे टाइगर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. जैसे ही कूनो नेशनल पार्क के आसपास रहने वाले लोगों को इस बात का पता चला लोगों में दहशत फैल गई है.

SHEOPUR AREA TIGER SEEN
कूनो पार्क एरिया में दिखा टाइगर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 10:01 AM IST

श्योपुर: कूनो नेशनल पार्क से कुछ ही दूर नोनपुरा की घाटी में रोड पार करते एक टाइगर को देखा गया है. जिस युवक ने टाइगर को रोड पार करते देखा, उसने उसी वक्त उसका वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया में धूम बचा रहा है. जिस जगह पर टाइगर को देखा गया है. वह कराहल की नोनपुरा घाटी है. बता दें कि घाटी से शुरू होने से पहले और बाद में रिहायशी इलाका है. जैसे ही यहां रहने वाले लोगों को टाइगर आने की सूचना मिली, वैसे ही इलाके के लोगों में दहशत फैल गई.

रोड पार करते दिखाई दिया टाइगर (ETV Bharat)

रोड पार करते टाइगर का वीडियो वायरल

बता दें कि 9 से 10 बजे के बीच सतीश भारद्वाज अपने परिवार के साथ गाड़ी में सवार होकर श्योपुर आ रहे थे. तभी कराहल क्षेत्र के बीच नोनपुरा घाटी में रोड पार करते हुए टाइगर को देखा. युवक ने तुरंत अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया. इसके बाद उसने वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पहले भी दिखाई दिए हैं टाइगर

पहले भी कूनो के आसपास के इलाकों में कई बार टाइगर को देखा गया है. राजस्थान के सवाई माधोपुर सेंचुरी से एक टाइगर विचरण करते हुए मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में कई बार पहुंच जाते हैं, जो अपने आप राजस्थान की सीमा में वापस भी चले जाते हैं, लेकिन यह टाइगर कोन सा है और कहां से आया है इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है.

यहां पढ़ें...

बाघों ने इंसानों को बांधी राखी और लिया रक्षा का वचन, पेंच टाइगर रिजर्व में अनोखा मौका

टाइगर्स ने भारत के इस राज्य का भर दिया खजाना, 26 लाख लोगों ने हैंड्स अप कर सलामी ठोकी

टाइगर से चीतों को हो सकता है खतरा

सवाल ये खड़ा होता है कि अगर इस टाइगर का आमना-सामना कूनो नेशनल पार्क में मौजूद चीतों से हो जाता है, तो चीतों की जान को खतरा भी हो सकता है. इस संबंध में जब कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ से बात की गई, तो डीएफओ आर थिरुकुरल ने बताया कि "घाटी में टाइगर आने की जानकारी अभी तक हमारे पास नहीं आई है. अगर ऐसा है, तो दिखवाते हैं और रही बात चीतों की जान की, तो बता दें कि टाइगर से चीतों को कोई खतरा नहीं है."

श्योपुर: कूनो नेशनल पार्क से कुछ ही दूर नोनपुरा की घाटी में रोड पार करते एक टाइगर को देखा गया है. जिस युवक ने टाइगर को रोड पार करते देखा, उसने उसी वक्त उसका वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया में धूम बचा रहा है. जिस जगह पर टाइगर को देखा गया है. वह कराहल की नोनपुरा घाटी है. बता दें कि घाटी से शुरू होने से पहले और बाद में रिहायशी इलाका है. जैसे ही यहां रहने वाले लोगों को टाइगर आने की सूचना मिली, वैसे ही इलाके के लोगों में दहशत फैल गई.

रोड पार करते दिखाई दिया टाइगर (ETV Bharat)

रोड पार करते टाइगर का वीडियो वायरल

बता दें कि 9 से 10 बजे के बीच सतीश भारद्वाज अपने परिवार के साथ गाड़ी में सवार होकर श्योपुर आ रहे थे. तभी कराहल क्षेत्र के बीच नोनपुरा घाटी में रोड पार करते हुए टाइगर को देखा. युवक ने तुरंत अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया. इसके बाद उसने वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पहले भी दिखाई दिए हैं टाइगर

पहले भी कूनो के आसपास के इलाकों में कई बार टाइगर को देखा गया है. राजस्थान के सवाई माधोपुर सेंचुरी से एक टाइगर विचरण करते हुए मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में कई बार पहुंच जाते हैं, जो अपने आप राजस्थान की सीमा में वापस भी चले जाते हैं, लेकिन यह टाइगर कोन सा है और कहां से आया है इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है.

यहां पढ़ें...

बाघों ने इंसानों को बांधी राखी और लिया रक्षा का वचन, पेंच टाइगर रिजर्व में अनोखा मौका

टाइगर्स ने भारत के इस राज्य का भर दिया खजाना, 26 लाख लोगों ने हैंड्स अप कर सलामी ठोकी

टाइगर से चीतों को हो सकता है खतरा

सवाल ये खड़ा होता है कि अगर इस टाइगर का आमना-सामना कूनो नेशनल पार्क में मौजूद चीतों से हो जाता है, तो चीतों की जान को खतरा भी हो सकता है. इस संबंध में जब कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ से बात की गई, तो डीएफओ आर थिरुकुरल ने बताया कि "घाटी में टाइगर आने की जानकारी अभी तक हमारे पास नहीं आई है. अगर ऐसा है, तो दिखवाते हैं और रही बात चीतों की जान की, तो बता दें कि टाइगर से चीतों को कोई खतरा नहीं है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.