श्योपुर: चीता परियोजना के दो साल पूरे होने पर कूनो प्रबंधन ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें चीतों की अलग-अलग एंगल की वीडियो साझा की है. इस वीडियो में चीता शावक अटखेलियां करते भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शावक चीते के साथ मस्ती कर रहा है. यह दृश्य बड़ा ही मनमोहक लग रहा है. दो दिन बाद 17 सितम्बर को चीता परियोजना को 2 साल पूरे हो जायेंगे. साल 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर चीतों को कूनो पार्क में छोड़ा था.
कूनों प्रबंधन ने चीतों का जारी किया वीडियो
कूनो प्रबंधन ने वीडियो साझा करते हुए बताया कि "दो साल पहले, हमने एक ऐतिहासिक यात्रा शुरू की थी. जिसमें लगभग 70 वर्षों के बाद भारत में फिर से चीतों को बसाने के लिए चीते लाए गए थे. भारत की महत्वाकांक्षी परियोजना 17 सितंबर 2024 को दो सफल वर्ष पूरे कर रही है. यह परियोजना विश्व स्तर पर एक अग्रणी प्रयास है, जो खोई हुई वन्यजीव आबादी और पारिस्थितिकी तंत्र को बहाल करने की आशा का प्रतीक है. यह कोई आसान रास्ता नहीं है. आवास समायोजन से लेकर जंगल में शावकों के अस्तित्व को सुनिश्चित करने तक कई चुनौतियों पर काबू पाया गया.
यहां पढ़े... सबसे तेज दौड़ने वाले पवन चीते की मौत, पीएम मोदी के जन्मदिन पर लाया गया था कूनो रात के अंधेर में सड़क पार करते दिखे जंगल के राजा, कूनो में क्या एक साथ दिखेंगे बाघ और चीते |
वीडियो में अटखेलियां करते नजर आए शावक
आज, जब दुनिया इन चीता शावकों को उनके प्राकृतिक आवास में फलते-फूलते देख रही है. हम न केवल उनके अस्तित्व का जश्न मनाते हैं, बल्कि इन विशाल प्रयासों में शामिल सभी लोगों के लचीलेपन और समर्पण का भी जश्न मनाते हैं. यह हमारे पारिस्थितिक तंत्र में संतुलन बहाल करने की शुरुआत है. आगे कई और मील के पत्थर हैं.