ETV Bharat / state

बारिश, बाढ़ और बर्बादी! श्योपुर का बड़ौदा नगर बना टापू, मेले में लगने आई दुकानें बही - Sheopur Heavy Rainfall

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 13, 2024, 7:59 AM IST

Updated : Sep 13, 2024, 9:39 AM IST

श्योपुर जिले में बारिश कहर बरपा रही है. जिले के सारे बांध और तालाब ओवरफ्लो हो गये हैं. पानी के तेज बहाव को पार कर लोगों को जरूरत का सामान लाना पड़ रहा है. वहीं तेजा दशमी पर लगने वाले बड़ौदा में मेले की दुकानें भी पानी के बहाव में बह गईं, जिससे दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Sheopur connectivity cut rajasthan
श्योपुर में बांध और तालाब ओवरफ्लो (ETV Bharat)

श्योपुर: मध्यप्रदेश में 2 दिन से हो रही लगातार बारिश से श्योपुर जलमग्न हो गया है. कई इलाकों में पानी भरा हुआ है. नदी नाले तक उफान पर हैं. जिले सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बरसात के कारण शहर, नगर, ग्रामीण क्षेत्र टापू में तब्दील हो गये, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोगों का घरों से निकलना बन्द हो गया है. जिले के सारे बांध और तालाब ओवरफ्लो हो गये हैं.

श्योपुर में बारिश ने मचाई तबाही (ETV Bharat)

सामान लाने के लिए पानी के बहाव को पार करने की मजबूरी
श्योपुर में दो दिन से हो रही बरसात से बड़ौदा नगर टापू में तब्दील हो गया, जिससे नगर के वार्डवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों के घरों में चुल्हे जलना तक बंद हो गये हैं, अधिक पानी के बहाव को भी पार करके लोग रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं. वहीं, मोती डूंगरी बंजारा डैम का भी जल स्तर बड़ गया है. बावन्दा नाला उफान पर आने से श्योपुर, ग्वालियर, शिवपुरी और भोपाल इंदौर का मार्ग कुछ देर के लिए बंद रहा.

श्योपुर का कोटा और बारां से आवागमन बन्द
लगातार हुई बारिश से श्योपुर जिले से सटा हुआ राजस्थान का जिला सवाई माधोपुर भी जलमग्न रहा. वहां की स्थिति बाढ़ जैसी हो गयी है. मकान और दुकानें डूब गए हैं. साथ ही राजस्थान के कोटा और बारां से आवागमन बन्द हो गया है. तेजा दशमी पर लगने वाले बड़ौदा में मेले की दुकानें भी पानी के बहाव में बह गईं जिससे बाहर से आये दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.

Also Read:

चंबल में आफत की बारिश, 48 घंटों में मचा हाहाकार, घरों के अंदर घुसा कई फीट पानी

मध्य प्रदेश के कर्मचारियों की छुट्टी कैंसल, मोहन यादव ने कहा इमरजेंसी रिपोर्ट करें, हेलीकॉप्टर लगा

मेले में लगने वाली दुकानें बह गईं
ग्वालियर से बड़ौदा मेले में दुकान लगाने आये हरीश ने बताया कि, ''हमारा सारा सामान बह गया, टेंट की दुकानें पानी के बहाव में बह गईं, जिससे हमें बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है. हमें प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं दी जा रही है, हमारा सारा सामान भीग गया है. कल से ही बहुत तेज बारिश हो रही है, ना खाने की व्यवस्था है ना कुछ और. जिला प्रशासन का कोई अधिकारी कर्मचारी हमारी खेर खबर लेने नहीं आये हैं.'' बड़ौदा के वार्ड 5 के योगेश ने बताया कि, ''कमर से ऊपर तक के गहरे पानी के बीच से निकल कर गैस भराने आये हैं. हमारे घरों में राशन पानी गैस सब खत्म हो गये, इसलिए गहरे पानी से निकल कर आना पड़ा है.''

श्योपुर: मध्यप्रदेश में 2 दिन से हो रही लगातार बारिश से श्योपुर जलमग्न हो गया है. कई इलाकों में पानी भरा हुआ है. नदी नाले तक उफान पर हैं. जिले सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बरसात के कारण शहर, नगर, ग्रामीण क्षेत्र टापू में तब्दील हो गये, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोगों का घरों से निकलना बन्द हो गया है. जिले के सारे बांध और तालाब ओवरफ्लो हो गये हैं.

श्योपुर में बारिश ने मचाई तबाही (ETV Bharat)

सामान लाने के लिए पानी के बहाव को पार करने की मजबूरी
श्योपुर में दो दिन से हो रही बरसात से बड़ौदा नगर टापू में तब्दील हो गया, जिससे नगर के वार्डवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों के घरों में चुल्हे जलना तक बंद हो गये हैं, अधिक पानी के बहाव को भी पार करके लोग रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं. वहीं, मोती डूंगरी बंजारा डैम का भी जल स्तर बड़ गया है. बावन्दा नाला उफान पर आने से श्योपुर, ग्वालियर, शिवपुरी और भोपाल इंदौर का मार्ग कुछ देर के लिए बंद रहा.

श्योपुर का कोटा और बारां से आवागमन बन्द
लगातार हुई बारिश से श्योपुर जिले से सटा हुआ राजस्थान का जिला सवाई माधोपुर भी जलमग्न रहा. वहां की स्थिति बाढ़ जैसी हो गयी है. मकान और दुकानें डूब गए हैं. साथ ही राजस्थान के कोटा और बारां से आवागमन बन्द हो गया है. तेजा दशमी पर लगने वाले बड़ौदा में मेले की दुकानें भी पानी के बहाव में बह गईं जिससे बाहर से आये दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.

Also Read:

चंबल में आफत की बारिश, 48 घंटों में मचा हाहाकार, घरों के अंदर घुसा कई फीट पानी

मध्य प्रदेश के कर्मचारियों की छुट्टी कैंसल, मोहन यादव ने कहा इमरजेंसी रिपोर्ट करें, हेलीकॉप्टर लगा

मेले में लगने वाली दुकानें बह गईं
ग्वालियर से बड़ौदा मेले में दुकान लगाने आये हरीश ने बताया कि, ''हमारा सारा सामान बह गया, टेंट की दुकानें पानी के बहाव में बह गईं, जिससे हमें बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है. हमें प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं दी जा रही है, हमारा सारा सामान भीग गया है. कल से ही बहुत तेज बारिश हो रही है, ना खाने की व्यवस्था है ना कुछ और. जिला प्रशासन का कोई अधिकारी कर्मचारी हमारी खेर खबर लेने नहीं आये हैं.'' बड़ौदा के वार्ड 5 के योगेश ने बताया कि, ''कमर से ऊपर तक के गहरे पानी के बीच से निकल कर गैस भराने आये हैं. हमारे घरों में राशन पानी गैस सब खत्म हो गये, इसलिए गहरे पानी से निकल कर आना पड़ा है.''

Last Updated : Sep 13, 2024, 9:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.