श्योपुर। जिले की कई पंचायतों में इन दिनों विकास कार्यों के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार करने के मामले सामने आये हैं, जहां काम के नाम पर खानापूर्ति कर दिया जा रहा है. वहीं, कई बार काम को अधूरा छोड़कर प्रोजेक्ट का पूरा बजट निकाल लिया जाता है. हाल ही में ग्राम पंचायत फिलोजपुरा और ग्राम पंचायत मेखड़ा हेड़ी में काम को अधूरा छोड़कर पूरा बिल लगा दिया गया. इस बारे में श्योपुर जनपद सीईओ एसएस भटनागर ने दोनो पंचायतों में मामले की जांच कर संबंधित आरोपियों पर कार्रवाई की बात कही है.
रपट और पुलिया का निर्माण अधूरा
जनपद पंचायत के 2 ग्राम पंचायतों, मेखड़ा हेड़ी और फिलोजपुरा में लाखों की लागत से रपटों और पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य आजतक अधूरा है. वहीं, इस प्रोजेक्ट के जिम्मेदार लोगों ने प्रोजेक्ट की पेमेंट के लिए बिल लगा दिया है. फिलोजपुरा गांव में तालाब की बाउंड्री कराई जा रही है, जिसमें घटिया सामग्री उपयोग करने और जंग लगे सरिया का इस्तेमाल कर खाना पूर्ति करने का आरोप लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: 'नल जल योजना' से आई भ्रष्टाचार की 'बू', पहली बार पानी भरते ही चारों खाने चित हुई नवीन टंकी विदिशा में सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार, रिश्वत लेते पंचायत सचिव का वीडियो वायरल |
कागजों पर काम पूरा, धरातल अधूरा
ग्राम पंचायत मेखडा हेड़ी के सरसल्ली गांव में कागजों में मजदूर तालाबों में काम कर रहे हैं, लेकिन मौके पर कुछ भी कार्य नहीं कराया जा रहा है. वहीं, बिलेंदी गांव में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कार्य चल रहा है जो पिछले एक साल से अधूरा पड़ा हुआ है और अब खुर्द बुर्द होने की कगार पर पहुंच गया है. आंगनवाड़ी भवन में गेट खिड़की और टाइल्स लगाने के नाम पर पेमेंट निकाल लिया गया, लेकिन धरातल पर देखा जाए तो भवन में न तो गेट और खिड़की लगे हैं और ना ही टाइल्स लगाई गई है.