ETV Bharat / state

'राहत वितरण में कंजूसी न करें अधिकारी' पूर्व सांसद आनंद मोहन ने दी हिदायत - ANAND MOHAN - ANAND MOHAN

जेडीयू नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि वो बाढ़ पीड़ितों के राहत वितरण में कंजूसी न करें-

आनंद मोहन, पूर्व सांसद
आनंद मोहन, पूर्व सांसद (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 6, 2024, 5:23 PM IST

शिवहरः पूर्व सांसद और जेडीयू नेता आनंद मोहन ने बांध टूटने को लेकर प्रशासन पर निशाना साधा और कहा कि हर साल बाढ़ आने से पहले इसे रोकने की तैयारी के नाम पर करोड़ों खर्च करने के बावजूद लोग लापरवाही के कारण बाढ़ की त्रासदी झेलने को मजबूर हैं.

'राहत वितरण में न करें कंजूसी': शिवहर में जेडीयू कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए आनंद मोहन ने प्रशासनिक अधिकारियों को हिदायत दी कि वे बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत वितरण में कंजूसी न करें. बाढ़ के कारण लोगों को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में अधिकारियों को चाहिए कि बाढ़ पीड़तों की पूरी मदद की जाय.

"शिवहर जिले में 29 सितंबर को आई बाढ़ के कारण बांध के किनारे आसपास के गांव सहित तरियानी छपरा में बांध टूटने से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं, उनके राहत वितरण में जिला प्रशासन कंजूसी नहीं करें."- आनंद मोहन, पूर्व सांसद

'इलाके में हुआ है भारी नुकसान': आनंद मोहन ने कहा कि बाढ़ की वजह से इलाके में लोगों की संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है. बाढ़ से जहां हजारों एकड़ की फसलें बर्बाद हुई हैं तो हजारों घरों में पानी घुसने से काफी सामान भी बर्बाद हुए हैं. ऐसे में पीड़ितों को आपदा पीड़ित मानते हुए उसके अनुसार मुआवजा मिलना चाहिए.

"सांसद लवली आनंद, विधायक चेतन आनंद ने शिवहर और सीतामढ़ी प्रशासन से बाढ़ से प्रभावित लोगों के बीच हरसंभव सहायता पहुंचाने की कोशिश की है. साथ ही वे लोगों को राहत दिलाने के लिए अधिकारियों के साथ लगातार बैठक भी कर रहे हैं."- आनंद मोहन, पूर्व सांसद

बाढ़ से हजारों की आबादी प्रभावितः बता दें कि बागमती नदी का बांध टूटने से शिवहर जिले के कई इलाकों में बाढ़ ने कहर बरपाया. बाढ़ के कारण जिले के तरियानी छपरा गांव में ही 3 हजार घरों में पानी भर गया था. इसके अलावा देकुली और धरमपुर में भी बाढ़ ने काफी तबाही मचाई.

ये भी पढ़ेंः'आधी रात घर में घुसा पानी, बिस्तर गीला हुआ तो टूटी नींद..' देखें शिवहर से बाढ़ की ग्राउंड रिपोर्ट - Flood in Bihar

शिवहर में बागमती नदी का बांध टूटा, कई गांव जलमग्न, घर से सड़क पर आ गए बाढ़ पीड़ित - Bihar Flood

शिवहरः पूर्व सांसद और जेडीयू नेता आनंद मोहन ने बांध टूटने को लेकर प्रशासन पर निशाना साधा और कहा कि हर साल बाढ़ आने से पहले इसे रोकने की तैयारी के नाम पर करोड़ों खर्च करने के बावजूद लोग लापरवाही के कारण बाढ़ की त्रासदी झेलने को मजबूर हैं.

'राहत वितरण में न करें कंजूसी': शिवहर में जेडीयू कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए आनंद मोहन ने प्रशासनिक अधिकारियों को हिदायत दी कि वे बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत वितरण में कंजूसी न करें. बाढ़ के कारण लोगों को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में अधिकारियों को चाहिए कि बाढ़ पीड़तों की पूरी मदद की जाय.

"शिवहर जिले में 29 सितंबर को आई बाढ़ के कारण बांध के किनारे आसपास के गांव सहित तरियानी छपरा में बांध टूटने से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं, उनके राहत वितरण में जिला प्रशासन कंजूसी नहीं करें."- आनंद मोहन, पूर्व सांसद

'इलाके में हुआ है भारी नुकसान': आनंद मोहन ने कहा कि बाढ़ की वजह से इलाके में लोगों की संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है. बाढ़ से जहां हजारों एकड़ की फसलें बर्बाद हुई हैं तो हजारों घरों में पानी घुसने से काफी सामान भी बर्बाद हुए हैं. ऐसे में पीड़ितों को आपदा पीड़ित मानते हुए उसके अनुसार मुआवजा मिलना चाहिए.

"सांसद लवली आनंद, विधायक चेतन आनंद ने शिवहर और सीतामढ़ी प्रशासन से बाढ़ से प्रभावित लोगों के बीच हरसंभव सहायता पहुंचाने की कोशिश की है. साथ ही वे लोगों को राहत दिलाने के लिए अधिकारियों के साथ लगातार बैठक भी कर रहे हैं."- आनंद मोहन, पूर्व सांसद

बाढ़ से हजारों की आबादी प्रभावितः बता दें कि बागमती नदी का बांध टूटने से शिवहर जिले के कई इलाकों में बाढ़ ने कहर बरपाया. बाढ़ के कारण जिले के तरियानी छपरा गांव में ही 3 हजार घरों में पानी भर गया था. इसके अलावा देकुली और धरमपुर में भी बाढ़ ने काफी तबाही मचाई.

ये भी पढ़ेंः'आधी रात घर में घुसा पानी, बिस्तर गीला हुआ तो टूटी नींद..' देखें शिवहर से बाढ़ की ग्राउंड रिपोर्ट - Flood in Bihar

शिवहर में बागमती नदी का बांध टूटा, कई गांव जलमग्न, घर से सड़क पर आ गए बाढ़ पीड़ित - Bihar Flood

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.