ETV Bharat / state

हरीश चौधरी के बयान पर भाजपा प्रदेश महामंत्री का पलटवार, कहा-अपने लोगों को पक्ष में करने के लिए दिया ऐसा बयान - Bagdi reply to Harish Choudhary - BAGDI REPLY TO HARISH CHOUDHARY

भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी के बयान पर पलटवार किया है. बगड़ी ने कहा कि चौधरी अपनी राजनीति चमकाने और अपने लोगों को पक्ष में करने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं.

BJP leader Sharwan Singh Bagdi
भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी (ETV Bharat Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 20, 2024, 4:45 PM IST

Updated : Jul 20, 2024, 6:03 PM IST

बीजेपी ने हरीश चौधरी पर किया पलटवार (ETV Bharat Bhilwara)

भीलवाड़ा: जिला भाजपा कार्यालय में शनिवार को जिला कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी द्वारा राजपूत समाज पर दिए गए बयान पर पलटवार किया. उन्होंने क​हा कि हरीश चौधरी ने अपनी राजनीति चमकाने के साथ ही अपने लोगों को पक्ष में करने के लिए इस प्रकार के बयान दिए हैं. इसकी मैं निंदा करता हूं. वहीं राजस्थान में तमाम राजपूत समाज के लोग निंदा कर रहे है.

श्रवण सिंह बगड़ी ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद राजस्थान के प्रत्येक जिले में कार्यसमिति की बैठक का आयोजन हो रहा है. इसके बाद मंडल स्तर पर कार्यसमिति बैठक का आयोजन होगा. कार्य समिति में आने वाले समय के प्रारूप को लेकर चर्चा की गई. आज की कार्यसमिति की बैठक में राजनीतिक प्रस्तावों का भी अनुमोदन करते हुए बजट को लेकर चर्चा की गई. वहीं एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है. भाजपा ने प्रदेश के प्रत्येक शक्ति केंद्र पर 370 पौधे लगाने का लक्ष्य लिया है, उसको पूरा किया जा रहा है.

पढ़ें: विधायक हरीश चौधरी के इस बयान पर भड़का राजपूत समाज, प्रताप फाउंडेशन ने खड़गे व राहुल गांधी को लिखा पत्र - shri pratap foundation

विधानसभा में बजट के दौरान हरीश चौधरी द्वारा महल व कुओं जैसे बयान पर पलटवार करते हुए श्रवण सिंह बगड़ी ने कहा कि राजस्थान विधानसभा एक पवित्र मंदिर है. विधानसभा में हरीश चौधरी ने जो बयान दिया है, उसकी मैं निंदा करता हूं. विधानसभा में इस प्रकार की बयानबाजी किसी भी जाति को लेकर नहीं होनी चाहिए. उन्होंने जिस प्रकार, जिस सोच के साथ किया. उसका हमारे सभी जनप्रतिनिधियों ने विरोध किया है. हम भी निंदा करते हैं.

पढ़ें: हरीश चौधरी ने कहा- बजट महलों वाला, जवाब में भाटी बोले- कौन खा गया रिफाइनरी - Rajasthan Budget Session 2024

बगड़ी ने कहा कि चौधरी ओछी राजनीति के तहत अपनी छवि चमकाने के लिए और अपने लोगों को पक्ष में करने के लिए इस प्रकार के बयान देते हैं. गांव का व्यक्ति व गांव का वातावरण 36 कौम को मिलाकर बनता है. गांव में लोग प्रेम-भाव से रहते हैं. लेकिन इस तरह के राजनेता ओछी राजनीति कर बयानबाजी करते हैं. जातियों को भिड़ाने का काम करते हैं. भाजपा के साथ उनके कार्यकर्ता भी निंदा करते हैं.

पढ़ें: हरीश चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत के निर्णय पर उठाए सवाल, MBM यूनिवर्सिटी को बंद करने की मांग - Question on MBS University

कार्यसमिति की बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, भीलवाड़ा सांसद व प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, जिला प्रभारी रतनलाल गाडरी, जिला प्रमुख बरजी बाई भील, पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर, पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, पूर्व विधायक बालूराम जाट, शक्ति सिंह कालियास, जिला महामंत्री भगवती लाल शर्मा सहित जिले की राजनेता व संगठन से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे.

बीजेपी ने हरीश चौधरी पर किया पलटवार (ETV Bharat Bhilwara)

भीलवाड़ा: जिला भाजपा कार्यालय में शनिवार को जिला कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी द्वारा राजपूत समाज पर दिए गए बयान पर पलटवार किया. उन्होंने क​हा कि हरीश चौधरी ने अपनी राजनीति चमकाने के साथ ही अपने लोगों को पक्ष में करने के लिए इस प्रकार के बयान दिए हैं. इसकी मैं निंदा करता हूं. वहीं राजस्थान में तमाम राजपूत समाज के लोग निंदा कर रहे है.

श्रवण सिंह बगड़ी ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद राजस्थान के प्रत्येक जिले में कार्यसमिति की बैठक का आयोजन हो रहा है. इसके बाद मंडल स्तर पर कार्यसमिति बैठक का आयोजन होगा. कार्य समिति में आने वाले समय के प्रारूप को लेकर चर्चा की गई. आज की कार्यसमिति की बैठक में राजनीतिक प्रस्तावों का भी अनुमोदन करते हुए बजट को लेकर चर्चा की गई. वहीं एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है. भाजपा ने प्रदेश के प्रत्येक शक्ति केंद्र पर 370 पौधे लगाने का लक्ष्य लिया है, उसको पूरा किया जा रहा है.

पढ़ें: विधायक हरीश चौधरी के इस बयान पर भड़का राजपूत समाज, प्रताप फाउंडेशन ने खड़गे व राहुल गांधी को लिखा पत्र - shri pratap foundation

विधानसभा में बजट के दौरान हरीश चौधरी द्वारा महल व कुओं जैसे बयान पर पलटवार करते हुए श्रवण सिंह बगड़ी ने कहा कि राजस्थान विधानसभा एक पवित्र मंदिर है. विधानसभा में हरीश चौधरी ने जो बयान दिया है, उसकी मैं निंदा करता हूं. विधानसभा में इस प्रकार की बयानबाजी किसी भी जाति को लेकर नहीं होनी चाहिए. उन्होंने जिस प्रकार, जिस सोच के साथ किया. उसका हमारे सभी जनप्रतिनिधियों ने विरोध किया है. हम भी निंदा करते हैं.

पढ़ें: हरीश चौधरी ने कहा- बजट महलों वाला, जवाब में भाटी बोले- कौन खा गया रिफाइनरी - Rajasthan Budget Session 2024

बगड़ी ने कहा कि चौधरी ओछी राजनीति के तहत अपनी छवि चमकाने के लिए और अपने लोगों को पक्ष में करने के लिए इस प्रकार के बयान देते हैं. गांव का व्यक्ति व गांव का वातावरण 36 कौम को मिलाकर बनता है. गांव में लोग प्रेम-भाव से रहते हैं. लेकिन इस तरह के राजनेता ओछी राजनीति कर बयानबाजी करते हैं. जातियों को भिड़ाने का काम करते हैं. भाजपा के साथ उनके कार्यकर्ता भी निंदा करते हैं.

पढ़ें: हरीश चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत के निर्णय पर उठाए सवाल, MBM यूनिवर्सिटी को बंद करने की मांग - Question on MBS University

कार्यसमिति की बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, भीलवाड़ा सांसद व प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, जिला प्रभारी रतनलाल गाडरी, जिला प्रमुख बरजी बाई भील, पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर, पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, पूर्व विधायक बालूराम जाट, शक्ति सिंह कालियास, जिला महामंत्री भगवती लाल शर्मा सहित जिले की राजनेता व संगठन से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Jul 20, 2024, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.