ETV Bharat / state

सेना की तैयारी कर रहे युवक पर धारदार हथियार से हमला, फायर भी झोंका, दो नामजद समेत 4 के खिलाफ केस दर्ज - सेना की तैयारी कर रहे युवक पर हमला

Attack on young man preparing for army, Attack with sharp weapons in Roorkee कुछ बाइक सवारों ने सेना की तैयारी कर रहे युवक पर धारदार हथियारों से हमला किया. इसके बाद उन्होंने युवक पर फायर भी झोंकी. युवक ने किसी तरह अपनी जान बचाई. मामले में दो नामजद समेत 4 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Etv Bharat
सेना की तैयारी कर रहे युवक पर धारदार हथियार हमला
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 16, 2024, 9:33 PM IST

Updated : Feb 16, 2024, 9:50 PM IST

रुड़की: हरिद्वार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवारों ने सेना की तैयारी कर रहे एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. युवक ने जब भागने का प्रयास किया तो हमलावरों ने युवक पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर झोंक दिया. जिसके बाद युवक ने भाग कर अपनी जान बचाई. घर पहुंच कर उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी. युवक के परिजनों ने इस मामले में दो नामजद समेत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बता दें मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के थिथकी कवायदपुर गांव निवासी परवेंद्र नामक शख्स ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा शौर्य सेना भर्ती की तैयारी कर रहा है. वह प्रति दिन शाम के समय गांव के पास ही नहर पटरी पर दौड़ लगाने के लिए जाता है. शुक्रवार की शाम को भी वह नहर पटरी पर दौड़ लगाने के लिए गया था.उन्होंने बताया इसी दौरान पीछे की तरफ से दो बाइकों पर आए चार युवकों ने उनके बेटे को घेर लिया. उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया.

उन्होंने बताया उनके बेटे ने जब भागने का प्रयास किया तो एक युवक ने उसके ऊपर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर झोंक दिया. जिसके बाद किसी तरह उनके बेटे ने भागकर अपनी जान बचाई. मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया तहरीर के आधार पर देव, समीर और दो अज्ञात निवासी गदरजुड्डा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया युवकों की तलाश की जा रही है.

पढे़ं-खून से सने खाकी के हाथ, रकम हड़पने के लिए दरोगा ने आरोपियों के साथ मिलकर की थी मां-बेटे की हत्या

रुड़की: हरिद्वार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवारों ने सेना की तैयारी कर रहे एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. युवक ने जब भागने का प्रयास किया तो हमलावरों ने युवक पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर झोंक दिया. जिसके बाद युवक ने भाग कर अपनी जान बचाई. घर पहुंच कर उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी. युवक के परिजनों ने इस मामले में दो नामजद समेत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बता दें मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के थिथकी कवायदपुर गांव निवासी परवेंद्र नामक शख्स ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा शौर्य सेना भर्ती की तैयारी कर रहा है. वह प्रति दिन शाम के समय गांव के पास ही नहर पटरी पर दौड़ लगाने के लिए जाता है. शुक्रवार की शाम को भी वह नहर पटरी पर दौड़ लगाने के लिए गया था.उन्होंने बताया इसी दौरान पीछे की तरफ से दो बाइकों पर आए चार युवकों ने उनके बेटे को घेर लिया. उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया.

उन्होंने बताया उनके बेटे ने जब भागने का प्रयास किया तो एक युवक ने उसके ऊपर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर झोंक दिया. जिसके बाद किसी तरह उनके बेटे ने भागकर अपनी जान बचाई. मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया तहरीर के आधार पर देव, समीर और दो अज्ञात निवासी गदरजुड्डा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया युवकों की तलाश की जा रही है.

पढे़ं-खून से सने खाकी के हाथ, रकम हड़पने के लिए दरोगा ने आरोपियों के साथ मिलकर की थी मां-बेटे की हत्या

Last Updated : Feb 16, 2024, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.