ETV Bharat / state

'बिहारी जुगाड़ से 400 करोड़ का धंधा', मिलिए RodBez वाले दिलखुश कुमार से, Sharks को पसंद आया आइडिया - दिलखुश कुमार

Dilkhush Kumar Success Story : कहानी बिहार के सहरसा जिले के दिलखुश कुमार (30) की है. कभी दिलखुश सड़कों पर रिक्शा चलाते थे, ठेले पर सब्जी बेचते थे, लेकिन एक आइडिया ने इनकी जिंदगी बदल दी, एक स्टार्ट अप के जरिए टैक्सी सर्विस का बिजनेस शुरू किया, नाम दिया, 'रोडबेज'. लेकिन रोडबेज और दिलखुश कुमार की चर्चा आज हम क्यों कर रहे हैं, पढ़िए इस रिपोर्ट में.

दिलखुश कुमार
दिलखुश कुमार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 26, 2024, 6:36 AM IST

  • Taking on mobility giants and carving their own space, RodBez is enroute to disrupt India’s transportation sector.

    Leveraging Dilkhush and Siddharth’s (patent pending 😅) Bihari Jugaad, RodBez is tackling India’s mobility challenges with innovative solutions designed… pic.twitter.com/sn739o3Yko

    — Ritesh Agarwal (@riteshagar) January 25, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना: ''अरे ओ टैक्सी वाले भैया, दरभंगा जाना है. चलिएगा क्या?. 4 हजार रुपया लगेगा. इतना तो मुझे दिल्ली से पटना आने में नहीं लगा.'' बिहार के पटना एयरपोर्ट या फिर रेलवे स्टेशन पर अगर आप उतरते हैं और दूसरे किसी शहर दरभंगा, सुपौल या फिर कटिहार आपको जाना है. आप टैक्सी बुक करते हैं, तो आपके साथ भी यकीनन ऐसा ही कुछ होता होगा. लेकिन यह सब अब नहीं होगा. रोडबेज ने इसका हल ढूंढ निकाला है. ये कैब कंपनी अब आपसे एक तरफ का ही भाड़ा लेगी. लेकिन आप सोच रहे होंगे कंपनी को तो नुकसान उठाना पड़ेगा.

शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 में दिलखुश कुमार : दरअसल, शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 के तीसरे एपिसोड में 12वीं पास दिलखुश कुमार अपने स्टार्टअप को लेकर पहुंचे थे. कंपनी के फाउंडर दिलखुश ने इससे जुड़े कई वीडियो ट्वीट किए. दिलखुश शार्क टैंक इंडिया के जजों से कहते हैं कि उनकी कंपनी ''रोडवेज बिहार में ऑउटस्टेशन टैक्सी सर्विस प्रोवाइड करती है. बिहार में दूसरी कंपनिया भी है, लेकिन रोडबेज कस्टमर से सिर्फ एक साइड का किराया लेती है.''

शार्क टैंक के मंच पर दिलखुश कुमार
शार्क टैंक के मंच पर दिलखुश कुमार

शार्क्स को भाया दिलखुश का 'बिहारी जुगाड़' : शार्क टैंक के मंच पर दिलखुश कुमार कहते है कि वे एक साल में 400 करोड़ का धंधा कर लेंगे. इस पर जज और शादी डॉट कॉम के संस्थापक अनुपम मित्तल पूछते है कि यदि आप एक साल में 400 करोड़ का कारोबार कर रहे हैं तो इसमें से गूगल मैप्स को कितना देंगे. तो दिलखुश का जवाब होता है कि उन्होंने इसका बिहारी जुगाड़ निकाल लिया है. एक जज ने उनके पूछा कि आपने कंपनी का एप कैसे बनाया तो दिलखुश ने कहा कि यूट्यूब से उन्होंने सब कुछ सीखा और खुद इसे डिजाइन किया.

  • #RodBez founders, Dilkhush Kumar & Siddharth Shankar Jha, are on their way to take the Sharks on a stunning joyride with their innovation!🚕

    But will they navigate the investment highway?🤔

    Shark Tank India Season 3, streaming from 22nd Jan, Mon-Fri 10 pm on Sony LIV. pic.twitter.com/sTWGnBWX39

    — Sony LIV (@SonyLIV) January 16, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'टैक्सी ड्राइवर की परेशानियों को जिया है' : आगे बाकी के जज दिलखुश पर सवालों की बौछार करते है और पूछते है कि आपने भले ही ओला और उबर जैसी कंपनी को कॉपी नहीं किया लेकिन वो तो आपके आइडिया और डिजाइन को कॉपी कर सकते है. इस पर दिलखुश ने कहा कि ''हमने सड़क पर टैक्सी चलाया है, टैक्सी वाले को अंदर से जाना, उनकी परेशानियों को जिया है. इसलिए उनका समाधान हमसे बेहतर और कोई नहीं निकाल सकता है.''

खुश हुए शार्क्स और मिले ये ऑफर : आखिरकार शार्क्स अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता और विनिता पिच से प्रभावित होते है. और उन्हें अच्छा ऑफर देते है. बता दें कि शार्क टैंक सीजन 3 का यह एपिसोड 24 जनवरी को रात 10 बजे प्रसारित हुआ. दिलखुश कुमार शार्क टैंक में अपने सहयोगी सिर्दार्थ शंकर झा के साथ पहुंचे थे. दिलखुश ने ट्वीट कर ओयो रूम्स के संस्थापक रितेश अग्रवाल और शार्क टैंक की जज विनीता सिंह को धन्यवाद कहा.

दिलखुश ने ट्वीट कर लिखा- ''हम पैसा लाने नहीं शार्क्स को लाने गए थे, पैसे तो आज नहीं तो कल हम बना ही लेंगे. बिहार को बदलने के लिए मुझे अनुभवी लोगों का प्यार और आशीर्वाद चाहिए था. मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि Entrepreneur के क्षेत्र में जिनको अपना आदर्श मानता था, उन्होंने ही अपना हाथ मेरे कंधे पर रख दिया. मेरे लिए इससे बड़ी बात नहीं हो सकती है. हमारे बिज़नेस को नई उचाई तक पहुंचाने के सफ़र पर जुड़ गए हैं मेरे आदर्श @riteshagar और @vineetasng मैम बिहार के स्टार्टअप पर आपने भरोसा किया इसके लिए पूरे बिहार की तरफ़ से आपका बहुत बहुत धन्यवाद.''

  • Taking on mobility giants and carving their own space, RodBez is enroute to disrupt India’s transportation sector.

    Leveraging Dilkhush and Siddharth’s (patent pending 😅) Bihari Jugaad, RodBez is tackling India’s mobility challenges with innovative solutions designed… pic.twitter.com/sn739o3Yko

    — Ritesh Agarwal (@riteshagar) January 25, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'अब छोटे-छोटे शहरों में बड़े-बड़े बिजनेस' : ओयो रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने ट्वीट कर दिलखुश की तारीफ की. उन्होने लिखा- ''पहले बड़े-बड़े शहरों में छोटी छोटी बातें होती थीं. अब छोटे-छोटे शहरों में बड़े-बड़े बिजनेस बन रहे हैं! भारत का उद्यमिता परिदृश्य परिपक्व हो गया है और रोडबेज जैसे स्टार्टअप उस बदलाव का एक उत्कृष्ट उदाहरण हैं. कोई भी विचार बहुत महत्वाकांक्षी नहीं होता, कोई भी सपना बहुत बड़ा नहीं होता. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां से आए हैं, जब तक आपका ध्यान इस बात पर केंद्रित है कि आप कहां जा रहे हैं.''

'रिक्शा चलाया, सब्जी बेची.. लेकिन हारा नहीं' : आज दिलखुश कुमार पर यह बात सटीक बैठती है कि इंसान अगर कुछ ठान ले तो क्या कुछ नहीं कर सकता है. दिलखुश कुमार कहते हैं कि कभी मैंने दिल्ली की सड़कों पर रिक्शा चलाया, पटना में सब्जी तक बेची. जब एक कंपनी में इंटरव्यू देने गया तो मुझे चपरासी तक की नौकरी नहीं मिली, लेकिन मैंने हार नहीं मानी, कुछ करने की ठानी और आज मेरे पास करोड़ों की कंपनी है.

कैसे हुई रोडबेज की शुरुआत? : इस सवाल पर दिलखुश कहते हैं कि मेरे पिता बस के ड्राइवर थे. बचपन, पढ़ाई लिखाई गांव में हुई. किसी तरह 12वीं की परीक्षा पास की. चूंकि मैं एक ड्राइवर का बेटा हूं तो यह हुनर अच्छी तरह जानता था. एक दिन मैंने दिल्ली की ट्रेन पकड़ ली. लेकिन वहां किसी ने अपनी कार मुझे चलाने नहीं दी. लोग कहते थे, तुम्हें दिल्ली का ट्रैफिक नहीं पता. इसके बाद मैंने रिक्शा चलाया, रिक्शे से दिल्ली की गलियों को नापा. लेकिन कुछ दिनों बाद मेरी तबीयत खराब हो गई और पिताजी ने गांव वापस भेज दिया.

RodBez के सीईओ दिलखुश कुमार
RodBez के सीईओ दिलखुश कुमार

''बिहार लौटा तो लोगों के यहां ड्राइवर का काम किया. रिश्तेदार भी बोलते थे ड्राइवर का बेटा है तो ड्राइवर ही बनेगा. लेकिन मैंने हार नहीं मानी, मैंने ट्रांसपोर्ट सेक्टर में सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर काम शुरू किया. साल 2016 में आर्या गो नाम से कंपनी शुरू की. यह आइडिया काम कर गया. बाद में इस कंपनी से अपना शेयर निकाला और साल 2022 में एक और कंपनी 'रोडबेज' शुरू की. यह कंपनी लोगों को 50 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी के लिए कैब उपलब्ध कराती है.'' - दिलखुश कुमार, सीईओ, रोडबेज

दो कंपनी के CEO हैं दिलखुश : दिलखुश कहते हैं कि जब मैंने रोडबेज की शुरुआत की तो मेरे पास एक पुरानी नैनो कार थी. काम आगे बढ़ा और देखते ही देखते बड़ी-बड़ी गाड़ियों की डिमांड बढ़ी और आज कंपनी का वैल्यूएशन करोड़ों में है. दिलखुश के मुताबिक, रोडबेज की खास बात यह है कि यह किसी दूसरे शहर जाने के लिए सिर्फ एक तरफ का किराया लेती है. लेकिन दूसरी कंपनियां दोनों तरफ का किराया वसूलती है.

दो कंपनी के CEO हैं दिलखुश
दो कंपनी के CEO हैं दिलखुश

''इसे कुछ इस तरह समझें की अगर आपकों पटना से दरभंगा जाना है तो आपका भाड़ा ₹9500 आएगा लेकिन रोडबेज आपसे सिर्फ ₹5200 लेगी. बिहार में राइड बुकिंग ऐस के जरिए होती है. एक लाख से ज्यादा लोगों के पास रोजबेज का एप है और पिछले कुछ महीनों में 50 हजार से अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड किया है.'' - दिलखुश कुमार, सीईओ, रोडबेज

कंपनी की वैल्यू 10 करोड़ : दिलखुश कुमार की माने तो आज उनकी कंपनी का वैल्यूएशन 10 करोड़ से अधिक का है उन्होंने शुरूआत में 60 से 70 लाख कंपनी में निवेश किया था. उसके बाद बाजार से 4 करोड़ की पूंजी लगाई. आज पटना के रुकनपुरा में एक छोटी की जगह में रोडवेज का ऑफिस है, जहां 19 लोग कंपनी के एप पर कस्टमर के ट्रैफिक को फॉलो करते हैं. फिलहाल 60 गाड़ियां अभी लीज पर हैं, जिससे लोगों को सर्विस दे रहे हैं. साथ ही कई टैक्सी सर्विसे एसोसिएट के रूप में रोडबेज से जुड़ी हुई है.

ये भी पढ़ें: Patna News: स्टार्टअप आईडिया और रुपए नहीं है तो जल्दी करें, यह बैंक करेगा मदद

ये भी पढ़ें: Shark Tank India के जजों से सीखें बिजनेस का हुनर, सब में है ये खास बात

ये भी पढ़ें: वाह, क्या आइडिया है! बिहार के विक्की ने बनाया ऐसा डिवाइस, अब नहीं चोरी होगी आपकी बाइक

ये भी पढ़ें: बिहार के दिवाकर का आइडिया, सड़क पर उतार दी हेलीकॉप्टर कार

  • Taking on mobility giants and carving their own space, RodBez is enroute to disrupt India’s transportation sector.

    Leveraging Dilkhush and Siddharth’s (patent pending 😅) Bihari Jugaad, RodBez is tackling India’s mobility challenges with innovative solutions designed… pic.twitter.com/sn739o3Yko

    — Ritesh Agarwal (@riteshagar) January 25, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना: ''अरे ओ टैक्सी वाले भैया, दरभंगा जाना है. चलिएगा क्या?. 4 हजार रुपया लगेगा. इतना तो मुझे दिल्ली से पटना आने में नहीं लगा.'' बिहार के पटना एयरपोर्ट या फिर रेलवे स्टेशन पर अगर आप उतरते हैं और दूसरे किसी शहर दरभंगा, सुपौल या फिर कटिहार आपको जाना है. आप टैक्सी बुक करते हैं, तो आपके साथ भी यकीनन ऐसा ही कुछ होता होगा. लेकिन यह सब अब नहीं होगा. रोडबेज ने इसका हल ढूंढ निकाला है. ये कैब कंपनी अब आपसे एक तरफ का ही भाड़ा लेगी. लेकिन आप सोच रहे होंगे कंपनी को तो नुकसान उठाना पड़ेगा.

शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 में दिलखुश कुमार : दरअसल, शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 के तीसरे एपिसोड में 12वीं पास दिलखुश कुमार अपने स्टार्टअप को लेकर पहुंचे थे. कंपनी के फाउंडर दिलखुश ने इससे जुड़े कई वीडियो ट्वीट किए. दिलखुश शार्क टैंक इंडिया के जजों से कहते हैं कि उनकी कंपनी ''रोडवेज बिहार में ऑउटस्टेशन टैक्सी सर्विस प्रोवाइड करती है. बिहार में दूसरी कंपनिया भी है, लेकिन रोडबेज कस्टमर से सिर्फ एक साइड का किराया लेती है.''

शार्क टैंक के मंच पर दिलखुश कुमार
शार्क टैंक के मंच पर दिलखुश कुमार

शार्क्स को भाया दिलखुश का 'बिहारी जुगाड़' : शार्क टैंक के मंच पर दिलखुश कुमार कहते है कि वे एक साल में 400 करोड़ का धंधा कर लेंगे. इस पर जज और शादी डॉट कॉम के संस्थापक अनुपम मित्तल पूछते है कि यदि आप एक साल में 400 करोड़ का कारोबार कर रहे हैं तो इसमें से गूगल मैप्स को कितना देंगे. तो दिलखुश का जवाब होता है कि उन्होंने इसका बिहारी जुगाड़ निकाल लिया है. एक जज ने उनके पूछा कि आपने कंपनी का एप कैसे बनाया तो दिलखुश ने कहा कि यूट्यूब से उन्होंने सब कुछ सीखा और खुद इसे डिजाइन किया.

  • #RodBez founders, Dilkhush Kumar & Siddharth Shankar Jha, are on their way to take the Sharks on a stunning joyride with their innovation!🚕

    But will they navigate the investment highway?🤔

    Shark Tank India Season 3, streaming from 22nd Jan, Mon-Fri 10 pm on Sony LIV. pic.twitter.com/sTWGnBWX39

    — Sony LIV (@SonyLIV) January 16, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'टैक्सी ड्राइवर की परेशानियों को जिया है' : आगे बाकी के जज दिलखुश पर सवालों की बौछार करते है और पूछते है कि आपने भले ही ओला और उबर जैसी कंपनी को कॉपी नहीं किया लेकिन वो तो आपके आइडिया और डिजाइन को कॉपी कर सकते है. इस पर दिलखुश ने कहा कि ''हमने सड़क पर टैक्सी चलाया है, टैक्सी वाले को अंदर से जाना, उनकी परेशानियों को जिया है. इसलिए उनका समाधान हमसे बेहतर और कोई नहीं निकाल सकता है.''

खुश हुए शार्क्स और मिले ये ऑफर : आखिरकार शार्क्स अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता और विनिता पिच से प्रभावित होते है. और उन्हें अच्छा ऑफर देते है. बता दें कि शार्क टैंक सीजन 3 का यह एपिसोड 24 जनवरी को रात 10 बजे प्रसारित हुआ. दिलखुश कुमार शार्क टैंक में अपने सहयोगी सिर्दार्थ शंकर झा के साथ पहुंचे थे. दिलखुश ने ट्वीट कर ओयो रूम्स के संस्थापक रितेश अग्रवाल और शार्क टैंक की जज विनीता सिंह को धन्यवाद कहा.

दिलखुश ने ट्वीट कर लिखा- ''हम पैसा लाने नहीं शार्क्स को लाने गए थे, पैसे तो आज नहीं तो कल हम बना ही लेंगे. बिहार को बदलने के लिए मुझे अनुभवी लोगों का प्यार और आशीर्वाद चाहिए था. मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि Entrepreneur के क्षेत्र में जिनको अपना आदर्श मानता था, उन्होंने ही अपना हाथ मेरे कंधे पर रख दिया. मेरे लिए इससे बड़ी बात नहीं हो सकती है. हमारे बिज़नेस को नई उचाई तक पहुंचाने के सफ़र पर जुड़ गए हैं मेरे आदर्श @riteshagar और @vineetasng मैम बिहार के स्टार्टअप पर आपने भरोसा किया इसके लिए पूरे बिहार की तरफ़ से आपका बहुत बहुत धन्यवाद.''

  • Taking on mobility giants and carving their own space, RodBez is enroute to disrupt India’s transportation sector.

    Leveraging Dilkhush and Siddharth’s (patent pending 😅) Bihari Jugaad, RodBez is tackling India’s mobility challenges with innovative solutions designed… pic.twitter.com/sn739o3Yko

    — Ritesh Agarwal (@riteshagar) January 25, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'अब छोटे-छोटे शहरों में बड़े-बड़े बिजनेस' : ओयो रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने ट्वीट कर दिलखुश की तारीफ की. उन्होने लिखा- ''पहले बड़े-बड़े शहरों में छोटी छोटी बातें होती थीं. अब छोटे-छोटे शहरों में बड़े-बड़े बिजनेस बन रहे हैं! भारत का उद्यमिता परिदृश्य परिपक्व हो गया है और रोडबेज जैसे स्टार्टअप उस बदलाव का एक उत्कृष्ट उदाहरण हैं. कोई भी विचार बहुत महत्वाकांक्षी नहीं होता, कोई भी सपना बहुत बड़ा नहीं होता. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां से आए हैं, जब तक आपका ध्यान इस बात पर केंद्रित है कि आप कहां जा रहे हैं.''

'रिक्शा चलाया, सब्जी बेची.. लेकिन हारा नहीं' : आज दिलखुश कुमार पर यह बात सटीक बैठती है कि इंसान अगर कुछ ठान ले तो क्या कुछ नहीं कर सकता है. दिलखुश कुमार कहते हैं कि कभी मैंने दिल्ली की सड़कों पर रिक्शा चलाया, पटना में सब्जी तक बेची. जब एक कंपनी में इंटरव्यू देने गया तो मुझे चपरासी तक की नौकरी नहीं मिली, लेकिन मैंने हार नहीं मानी, कुछ करने की ठानी और आज मेरे पास करोड़ों की कंपनी है.

कैसे हुई रोडबेज की शुरुआत? : इस सवाल पर दिलखुश कहते हैं कि मेरे पिता बस के ड्राइवर थे. बचपन, पढ़ाई लिखाई गांव में हुई. किसी तरह 12वीं की परीक्षा पास की. चूंकि मैं एक ड्राइवर का बेटा हूं तो यह हुनर अच्छी तरह जानता था. एक दिन मैंने दिल्ली की ट्रेन पकड़ ली. लेकिन वहां किसी ने अपनी कार मुझे चलाने नहीं दी. लोग कहते थे, तुम्हें दिल्ली का ट्रैफिक नहीं पता. इसके बाद मैंने रिक्शा चलाया, रिक्शे से दिल्ली की गलियों को नापा. लेकिन कुछ दिनों बाद मेरी तबीयत खराब हो गई और पिताजी ने गांव वापस भेज दिया.

RodBez के सीईओ दिलखुश कुमार
RodBez के सीईओ दिलखुश कुमार

''बिहार लौटा तो लोगों के यहां ड्राइवर का काम किया. रिश्तेदार भी बोलते थे ड्राइवर का बेटा है तो ड्राइवर ही बनेगा. लेकिन मैंने हार नहीं मानी, मैंने ट्रांसपोर्ट सेक्टर में सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर काम शुरू किया. साल 2016 में आर्या गो नाम से कंपनी शुरू की. यह आइडिया काम कर गया. बाद में इस कंपनी से अपना शेयर निकाला और साल 2022 में एक और कंपनी 'रोडबेज' शुरू की. यह कंपनी लोगों को 50 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी के लिए कैब उपलब्ध कराती है.'' - दिलखुश कुमार, सीईओ, रोडबेज

दो कंपनी के CEO हैं दिलखुश : दिलखुश कहते हैं कि जब मैंने रोडबेज की शुरुआत की तो मेरे पास एक पुरानी नैनो कार थी. काम आगे बढ़ा और देखते ही देखते बड़ी-बड़ी गाड़ियों की डिमांड बढ़ी और आज कंपनी का वैल्यूएशन करोड़ों में है. दिलखुश के मुताबिक, रोडबेज की खास बात यह है कि यह किसी दूसरे शहर जाने के लिए सिर्फ एक तरफ का किराया लेती है. लेकिन दूसरी कंपनियां दोनों तरफ का किराया वसूलती है.

दो कंपनी के CEO हैं दिलखुश
दो कंपनी के CEO हैं दिलखुश

''इसे कुछ इस तरह समझें की अगर आपकों पटना से दरभंगा जाना है तो आपका भाड़ा ₹9500 आएगा लेकिन रोडबेज आपसे सिर्फ ₹5200 लेगी. बिहार में राइड बुकिंग ऐस के जरिए होती है. एक लाख से ज्यादा लोगों के पास रोजबेज का एप है और पिछले कुछ महीनों में 50 हजार से अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड किया है.'' - दिलखुश कुमार, सीईओ, रोडबेज

कंपनी की वैल्यू 10 करोड़ : दिलखुश कुमार की माने तो आज उनकी कंपनी का वैल्यूएशन 10 करोड़ से अधिक का है उन्होंने शुरूआत में 60 से 70 लाख कंपनी में निवेश किया था. उसके बाद बाजार से 4 करोड़ की पूंजी लगाई. आज पटना के रुकनपुरा में एक छोटी की जगह में रोडवेज का ऑफिस है, जहां 19 लोग कंपनी के एप पर कस्टमर के ट्रैफिक को फॉलो करते हैं. फिलहाल 60 गाड़ियां अभी लीज पर हैं, जिससे लोगों को सर्विस दे रहे हैं. साथ ही कई टैक्सी सर्विसे एसोसिएट के रूप में रोडबेज से जुड़ी हुई है.

ये भी पढ़ें: Patna News: स्टार्टअप आईडिया और रुपए नहीं है तो जल्दी करें, यह बैंक करेगा मदद

ये भी पढ़ें: Shark Tank India के जजों से सीखें बिजनेस का हुनर, सब में है ये खास बात

ये भी पढ़ें: वाह, क्या आइडिया है! बिहार के विक्की ने बनाया ऐसा डिवाइस, अब नहीं चोरी होगी आपकी बाइक

ये भी पढ़ें: बिहार के दिवाकर का आइडिया, सड़क पर उतार दी हेलीकॉप्टर कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.