झांसी: 3 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्र के पर्व और आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने और रेल में बढ़ रही घटनाएं को ध्यान में रखते हुए रेल की सुरक्षा को लेकर आयोजित समीक्षा में एडीजी कानपुर जोन ने झांसी ललितपुर और जालौन के पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इस बार नवरात्र में पूरे जनपद में होने वाले बड़े आयोजनों के अलावा घरों में मूर्ति स्थापित करने वाली जगह पर भी पुलिस की तरफ से बड़े आयोजनों की तरह व्यवस्थाओं पर नजर रखी जाएगी.
शुक्रवार को देर शाम जनपद झांसी आये अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर आलोक कुमार सिंह ने, पुलिस लाइन सभागार में बैठक की. इस बैठक में आगामी त्योहार नवरात्र, दशहरा, दीपावली आदि पर क्षेत्रों, बाजारों में भीड़ भाड़ वाले इलाकों में साथ ही मॉल, होटल, आदि में लगातार सुरक्षा व्यवस्था पैदल गस्त करने के लिए झांसी, ललितपुर और जालौन के पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए. साथ ही उन्होंने सामाजिक और व्यक्तिगत रूप से स्थापित की गई प्रतिमाओं पर भी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए.
एडीजी आलोक कुमार सिंह ने रेलवे में बढ़ रही घटनाओं की रोकथाम के लिए जीआरपी और रेल सुरक्षा बल से समन्वय स्थापित कर सुरक्षा करने के साथ घटनाओं वाले स्थानों को चिन्हित कर एक टीम बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा, कि अपराधियों पर लगातार प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी. कई लंबित प्रकरणों पर जल्द निस्तारण के निर्देश दिए गये है. उन्होंने इस मीटिंग सबसे ज्यादा बल नए तरीके से बढ़ रहे साइबर अपराध को रोकने के लिए काफी समय तक अधिकारियों की क्लास लेते हुए उन्हें गुण सिखाए. इस दौरान डीआईजी कलानिधि नैथानी, एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह, सहित जालौन और ललितपुर के पुलिस अधिकारियों स्थित जनपद के समस्त थाना प्रभारी और अभिसूचना इकाई मोजूद रहे.