ETV Bharat / state

बांग्लादेश में सियासी तख्तापलट के बीच शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, हिंदुओं की रक्षा होनी चाहिए - Shankaracharya On Bangladesh - SHANKARACHARYA ON BANGLADESH

Shankaracharya On Bangladesh: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बांग्लादेश में उत्पन्न हालातों पर चिंता व्यक्त की है, उन्होंने कहा कि वहां रह रही 10 फीसदी आबादी हिन्दू है और उनकी रक्षा की जानी चाहिए. उन्होंने पीड़ित हिन्दू परिवारों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है.

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने हिंदुओं की रक्षा की मांग की
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने हिंदुओं की रक्षा की मांग की (Source: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 6, 2024, 10:38 AM IST

Updated : Aug 6, 2024, 11:45 AM IST

नई दिल्ली: बांग्लादेश में हुई हिंसा के बाद वहां तख्तापलट हो गया है और वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा देकर अपना देश छोड़ दिया है वो फिलहाल वह भारत में है. वहीं इस बीच बांग्लादेश के हालात पर लोग चिंता जाहिर कर रहे हैं. वहां पर आगजनी हिंसा की खबरें लगातार आ रही है. इसी बीच अपने दिल्ली प्रवास पर पहुंचे ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामि अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा है कि बांग्लादेश में इस हिंसा के बीच वहा रह रहे हिंदुओं की रक्षा जरूरी है. हालांकि साथ ही उन्होंने कहा है कि हमें उम्मीद है कि वहां की सत्ता को संभाल रही सेना अपनी जनता की रक्षा के दायित्व को बखूबी निभाएगी.

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद (Source: ETV BHARAT)

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने मंगलवार को कहा कि हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में राजनीतिक उठा पटक हुई है. ऐसे समाचार मिले हैं. बांग्लादेश अब सेना के संरक्षण में हैं और निश्चित तौर पर वहां सेना अपने प्रजा रक्षक दायित्व को निभाएगी. ऐसा हम आशा करते हैं. बांग्लादेश में 10% हिंदू जनता रहती है और वहां की सेना से हम अपील करना चाहते हैं कि हमारी हिंदू जनता को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि हम वहां के हिंदुओं से अपील करेंगे कि वह धैर्य बनाए रखें और अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित करें और अपने देश के उन्नति के लिए कार्य में योगदान देते रहें. बता दे शंकराचार्य अपने प्रवास के दौरान दिल्ली पहुंचे हुए हैं इसी दौरान मंगलवार को उन्होंने बांग्लादेश के मुद्दे पर अपनी बातें रखी हैं.

तख्ता पलट के बीच बोले शंकराचार्य बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा होनी चाहिए.

बाइट :- स्वामि अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती( ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य )
बता दें बांग्लादेश में लंबे समय से छात्रों का प्रदर्शन आरक्षण के मुद्दे को लेकर चल रहा था और यह प्रदर्शन हिंसा में तब्दील हुआ और आगजनी हिंसा देखने को मिली. इस प्रदर्शन के दौरान सैकड़ो लोगों की जान चली गई. बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थित प्रधानमंत्री के घर पर भीड़ ने हमला बोल दिया जिसके बाद वहां से प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपना पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया है और उनका विमान भारत के उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लैंड किया है.

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के 27 जिलों में हिंदुओं के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर हमला, डेली पोस्ट ने अपने संपादकीय में लिखा- बांग्लादेश में एक नई सुबह का उदय

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में उथल-पुथल जारी, BSF अलर्ट, एयर इंडिया की फ्लाइट्स रद्द

नई दिल्ली: बांग्लादेश में हुई हिंसा के बाद वहां तख्तापलट हो गया है और वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा देकर अपना देश छोड़ दिया है वो फिलहाल वह भारत में है. वहीं इस बीच बांग्लादेश के हालात पर लोग चिंता जाहिर कर रहे हैं. वहां पर आगजनी हिंसा की खबरें लगातार आ रही है. इसी बीच अपने दिल्ली प्रवास पर पहुंचे ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामि अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा है कि बांग्लादेश में इस हिंसा के बीच वहा रह रहे हिंदुओं की रक्षा जरूरी है. हालांकि साथ ही उन्होंने कहा है कि हमें उम्मीद है कि वहां की सत्ता को संभाल रही सेना अपनी जनता की रक्षा के दायित्व को बखूबी निभाएगी.

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद (Source: ETV BHARAT)

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने मंगलवार को कहा कि हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में राजनीतिक उठा पटक हुई है. ऐसे समाचार मिले हैं. बांग्लादेश अब सेना के संरक्षण में हैं और निश्चित तौर पर वहां सेना अपने प्रजा रक्षक दायित्व को निभाएगी. ऐसा हम आशा करते हैं. बांग्लादेश में 10% हिंदू जनता रहती है और वहां की सेना से हम अपील करना चाहते हैं कि हमारी हिंदू जनता को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि हम वहां के हिंदुओं से अपील करेंगे कि वह धैर्य बनाए रखें और अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित करें और अपने देश के उन्नति के लिए कार्य में योगदान देते रहें. बता दे शंकराचार्य अपने प्रवास के दौरान दिल्ली पहुंचे हुए हैं इसी दौरान मंगलवार को उन्होंने बांग्लादेश के मुद्दे पर अपनी बातें रखी हैं.

तख्ता पलट के बीच बोले शंकराचार्य बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा होनी चाहिए.

बाइट :- स्वामि अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती( ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य )
बता दें बांग्लादेश में लंबे समय से छात्रों का प्रदर्शन आरक्षण के मुद्दे को लेकर चल रहा था और यह प्रदर्शन हिंसा में तब्दील हुआ और आगजनी हिंसा देखने को मिली. इस प्रदर्शन के दौरान सैकड़ो लोगों की जान चली गई. बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थित प्रधानमंत्री के घर पर भीड़ ने हमला बोल दिया जिसके बाद वहां से प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपना पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया है और उनका विमान भारत के उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लैंड किया है.

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के 27 जिलों में हिंदुओं के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर हमला, डेली पोस्ट ने अपने संपादकीय में लिखा- बांग्लादेश में एक नई सुबह का उदय

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में उथल-पुथल जारी, BSF अलर्ट, एयर इंडिया की फ्लाइट्स रद्द

Last Updated : Aug 6, 2024, 11:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.