ETV Bharat / state

शंकराचार्य की दिल्ली पद यात्रा का दूसरा दिन, गौ माता को राष्ट्र माता बनाने की मांग - Shankaracharya Avimukteshwaranand - SHANKARACHARYA AVIMUKTESHWARANAND

Shankaracharya Avimukteshwaranand pad yatra: पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित कराने के लिए नंगे पाव पद यात्रा कर रहे हैं ये यात्रा गोवर्धन से दिल्ली के बीच की जा रही है.

w
w
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 27, 2024, 10:29 AM IST

पद यात्रा का दूसरा दिन

नई दिल्ली: ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित कराने के लिए नंगे पाव पद यात्रा कर रहे हैं ये यात्रा गोवर्धन से दिल्ली के बीच की जा रही है. उनकी इस पदयात्रा ने मंगलवार को दिल्ली बदरपुर के रास्ते प्रवेश किया और यही पर रात्रि विश्राम किया गया. रात्रि विश्राम के बाद फिर ये पदयात्रा बुधवार को संसद के लिए प्रस्थान कर चुकी हैं.

यात्रा में शंकराचार्य अपने अनुयायियों के साथ पैदल चलते हुए संसद की तरफ बढ़ रहे हैं. उनकी ये पदयात्रा गुरुवार को संसद पहुंचेगी. शंकराचार्य अपने अनुयायियों और भक्तों के साथ गोवर्धन से दिल्ली के बीच नंगे पांव पदयात्रा कर रहे हैं. पदयात्रा के जरिए सरकार से मांग की जा रही है कि गौ माता को राष्ट्रीय माता बनाया जाए और गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाया जाए.

बुधवार सुबह उनकी पदयात्रा दिल्ली के बदरपुर से शुरू हुई है जो दिल्ली के आश्रम तक पहुंची और फिर आश्रम में रात्रि विश्राम के बाद बुधवार सुबह फिर शुरू हो गई. उनकी पदयात्रा के दौरान दिल्ली पुलिस की ओर से सुरक्षा मुहैया कराई गई है. पदयात्रा के आगे-पीछे पुलिसकर्मी चलते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि पुलिस अधिकारी मंगलवार शाम को शंकराचार्य के अनुयायियों से मिले थे और कहा था कि यात्रा करने की अनुमति दिल्ली में नहीं है, लेकिन बुधवार सुबह से यात्रा जारी है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आज, स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर होगी चर्चा - Special Session Of Delhi Assembly

शंकराचार्य ने कहा हैं की हमने भारत के निर्वाचन आयोग में पंजीकृत दलों को पत्र लिखकर गौ माता को राष्ट्र माता बनाने और गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. इसके बाद वे पार्टियों की सूची जारी करेंगे जो दल इस मांग को मानेंगे. उनको भाई दल के सूची में रखेंगे और जो दल इस मांग को नहीं मांगेंगे उनको कसाई दल की सूची में रखेंगे और सनातनियों से कसाई दल को वोट न देने की अपील करेंगे.

ये भी पढ़ें- कस्टडी से केजरीवाल के आदेश पर सवाल, विशेषज्ञ बोले- उत्पन्न हो सकता है संवैधानिक संकट - Arvind Kejriwal Order From Custody

पद यात्रा का दूसरा दिन

नई दिल्ली: ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित कराने के लिए नंगे पाव पद यात्रा कर रहे हैं ये यात्रा गोवर्धन से दिल्ली के बीच की जा रही है. उनकी इस पदयात्रा ने मंगलवार को दिल्ली बदरपुर के रास्ते प्रवेश किया और यही पर रात्रि विश्राम किया गया. रात्रि विश्राम के बाद फिर ये पदयात्रा बुधवार को संसद के लिए प्रस्थान कर चुकी हैं.

यात्रा में शंकराचार्य अपने अनुयायियों के साथ पैदल चलते हुए संसद की तरफ बढ़ रहे हैं. उनकी ये पदयात्रा गुरुवार को संसद पहुंचेगी. शंकराचार्य अपने अनुयायियों और भक्तों के साथ गोवर्धन से दिल्ली के बीच नंगे पांव पदयात्रा कर रहे हैं. पदयात्रा के जरिए सरकार से मांग की जा रही है कि गौ माता को राष्ट्रीय माता बनाया जाए और गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाया जाए.

बुधवार सुबह उनकी पदयात्रा दिल्ली के बदरपुर से शुरू हुई है जो दिल्ली के आश्रम तक पहुंची और फिर आश्रम में रात्रि विश्राम के बाद बुधवार सुबह फिर शुरू हो गई. उनकी पदयात्रा के दौरान दिल्ली पुलिस की ओर से सुरक्षा मुहैया कराई गई है. पदयात्रा के आगे-पीछे पुलिसकर्मी चलते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि पुलिस अधिकारी मंगलवार शाम को शंकराचार्य के अनुयायियों से मिले थे और कहा था कि यात्रा करने की अनुमति दिल्ली में नहीं है, लेकिन बुधवार सुबह से यात्रा जारी है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आज, स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर होगी चर्चा - Special Session Of Delhi Assembly

शंकराचार्य ने कहा हैं की हमने भारत के निर्वाचन आयोग में पंजीकृत दलों को पत्र लिखकर गौ माता को राष्ट्र माता बनाने और गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. इसके बाद वे पार्टियों की सूची जारी करेंगे जो दल इस मांग को मानेंगे. उनको भाई दल के सूची में रखेंगे और जो दल इस मांग को नहीं मांगेंगे उनको कसाई दल की सूची में रखेंगे और सनातनियों से कसाई दल को वोट न देने की अपील करेंगे.

ये भी पढ़ें- कस्टडी से केजरीवाल के आदेश पर सवाल, विशेषज्ञ बोले- उत्पन्न हो सकता है संवैधानिक संकट - Arvind Kejriwal Order From Custody

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.