रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित दुर्गा मैदान में आयोजित शक्ति वंदन अभियान में शामिल हुए. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नारी शक्ति पर अपनी बात रखी.
![CM Vishnudeo Sai in Shakti Vandan Abhiyan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-03-2024/20918585_b.jpg)
"देश में प्राचीन काल से हो रहा नारियों का सम्मान": मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "हमारे देश में प्राचीन काल से ही नारियों का सम्मान हो रहा है. वेदों में भी कहा गया है- जहां नारी की पूजा होती है, वहां भगवान का वास होता है. मनोकामना की पूर्ति के लिए नारी शक्तियों की आराधना की जाती है. जैसे शक्ति प्राप्त करने के लिए मां दुर्गा, वैभव-धन सम्पदा के लिए माता लक्ष्मी और ज्ञान की प्राप्ति के लिए माता सरस्वती की आराधना की जाती है."
![Shakti Vandan Abhiyan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-03-2024/20918585_d.jpg)
सीएम साय ने की पीएम मोदी की तारीफ: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा, "महिलाओं को सम्मान देने के लिए पीएम मोदी ने देश के शीर्ष पद पर द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति के रुप में विराजित किया. हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उज्जवला योजना जैसी विभिन्न योजनाए प्रारंभ की है."
![Shakti Vandan Abhiyan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-03-2024/20918585_c.jpg)
सीएम ने लाभार्थियों को वितरित किया चेक: इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वच्छता दीदियों को सम्मानित किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के चयनित लाभार्थियों को चेक वितरित किया. कार्यक्रम में वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक पुरंदर मिश्रा, जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में स्वच्छता दीदी भी मौजूद रहे.
![CM Vishnudeo Sai](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-03-2024/20918585_a.jpg)