पटनाः लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, नेताओं ने पाला बदलना शुरू कर दिया है. अभी 28 जनवरी को ही बिहार की सत्ता से बाहर हुए कांग्रेस और आरजेडी को एक और बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के दो विधायकों ओर आरजेडी के एक विधायक ने सत्ता पक्ष का रुख किया है. विधायकों के पाला बदलने पर बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद ने कहा है कि इस गद्दारी का जवाब जनता जरूर देगी.
'गद्दारों का समां बंधा हुआ है' शकील अहमद ने कहा कि जहां गद्दारों का पूरा समां बंधा हुआ हो वहां कौन किस प्रलोभन में जाएगा, कहा नहीं जा सकता है. शकील अहमद ने कहा कि लालच की स्थिति पूरे देश में बना दी गयी है. तभी तो सिंबल हमारा, कार्यकर्ता हमारा और जीतकर पार्टी से गद्दारी. जनता सब देख रही है और वे जिस प्रलोभन में गये हैं, उनको मुबारक.
'पार्टी कार्रवाई करेगी और पार्टी के साथ यह बहुत बड़ी गद्दारी है. आप देखिए जो विधायक हमारे साथ हैदराबाद तक गए वह यहां पर आए और उन्होंने पाला बदल लिया. यह कहां का वसूल है वैसे आप समझ लीजिए जिन्होंने गद्दारी किया है पार्टी उस पर कार्रवाई जरूर करेगी'. शकील अहमद, नेता, कांग्रेस विधायक दल
बीजेपी पर लगाया लालच देने का आरोप: शकील अहमद खान ने बीजेपी पर प्रलोभन देकर विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया. शकील अहमद ने कहा कि जो पार्टी सियासत में शुचिता की बात करती थी वो पार्टी ऊपर से नीचे तक गंदगी में सनी हुई है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में बीजेपी ने इस तरह का माहौल बनाकर रखा है और लालच देकर लोगों को अपनी तरफ लाने की कोशिश कर रहे हैं, जो कहीं से उचित नहीं है.
6 विधायकों ने महागठबंधन का साथ छोड़ा : बता दें कि आरजेडी की विधायक संगीता देवी के साथ-साथ कांग्रेस के बिक्रम विधायक सिद्धार्थ कुमार और चेनारी से विधायक मुरारी गौतम ने पाला बदल लिया है. इससे पहले 12 फरवरी को विश्वासमत के दौरान भी आरजेडी के 3 विधायकों ने पाला बदल लिया था.
ये भी पढ़ेंःबिहार में BJP ने कर दिया 'खेला', कांग्रेस के 2 और RJD के 1 विधायक सत्ता पक्ष में बैठे