ETV Bharat / state

शाजापुर में युवती के घर एसिड की बॉटल लेकर पहुंचे 3 युवक, झूमाझटकी में तीनों झुलसे - shajapur acid attack - SHAJAPUR ACID ATTACK

शाजापुर जिले के हिम्मतपुरा गांव में तीन युवक गंभीर रूप से झुलस गए. दरअसल, ये तीनों युवक एसिड की बॉटल लेकर युवती के घर पहुंचे. वहां युवती के परिजनों से झूमाझटकी के दौरान एसिड तीनों युवकों पर गिरा. तीनों युवकों को शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

shajapur acid attack
युवती पर एसिड अटैक की कोशिश में झुलसे तीन युवक
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 27, 2024, 4:11 PM IST

युवती के घर एसिड की बॉटल लेकर पहुंचे तीनों झुलसे

शाजापुर। जिले के पोलायकला गांव के हिम्मतपुरा में युवती के घर पहुंचे तीन युवकों ने उसे जबरन उठाने का प्रयास किया. इनमें से एक युवक के हाथ में एसिड की बॉटल थी. इस बीच युवती के चिल्लाने पर परिजनों ने विरोध किया. इसी दौरान धक्कामुक्की में बॉटल का ढक्कन खुल गया और एसिड इन्हीं तीनों युवकों पर गिरा. इससे तीनों युवक गंभीर रूप से झुलस गए. तीनों युवकों को पोलायकला के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उन्हें शाजापुर अस्पताल रेफर किया गया है.

युवती के घर पहुंचकर युवकों ने की छेड़छाड़

पोलायकला चौकी प्रभारी रामेश्वर पटेल ने बताया "घटना होली के दिन सोमवार शाम करीब 5 बजे की है. विशाल पटेल निवासी पोलायकला, राकेश किर निवासी बिनाया और कान्हा बैरागी निवासी हिम्मतपुरा वार्ड क्रमांक 1 पोलायकला तीनों युवती के घर पहुंचे और उसे जबरदस्ती उठाने का प्रयास करने लगे. युवकों के हाथ में एक बॉल भी थी. जब तीनों युवक युवती के साथ जबरदस्ती कर रहे थे, इसी दौरान युवती के चिल्लाने पर पिता और अन्य परिजन भी पहुंच गए. जहां उन्होंने युवकों का विरोध किया. इसी झूमाझटकी में बोतल का ढक्कन खुल गया और उसमें से निकला एसिड तीनों युवकों पर गिर गया, जिससे वे तीनों झुलस गए."

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में दूसरी पत्नी के साथ मिलकर पहली पत्नी पर जानलेवा हमला, लहूलुहान पत्नी को बालकनी से फेंकने की कोशिश

खरगोन में दिनदहाड़े RTI कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, रीढ़ की हड्डी में धंसी गोली, जांच में जुटी पुलिस

तीनों युवकों का शाजापुर में इलाज, मामला भी दर्ज

सूचना मिलने पर पोलायकलां चौकी प्रभारी रामेश्वर पटेल मय दलबल के पहुंचे जहां तीनो युवकों को पोलायकला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के बाद शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ धारा 452, 354, 354 (क) 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं एसिड अटैक में आरोपी बनाए गए घायल युवक का कहना है कि लड़की ने उन पर एसिड की बॉटल फेंकी है.

युवती के घर एसिड की बॉटल लेकर पहुंचे तीनों झुलसे

शाजापुर। जिले के पोलायकला गांव के हिम्मतपुरा में युवती के घर पहुंचे तीन युवकों ने उसे जबरन उठाने का प्रयास किया. इनमें से एक युवक के हाथ में एसिड की बॉटल थी. इस बीच युवती के चिल्लाने पर परिजनों ने विरोध किया. इसी दौरान धक्कामुक्की में बॉटल का ढक्कन खुल गया और एसिड इन्हीं तीनों युवकों पर गिरा. इससे तीनों युवक गंभीर रूप से झुलस गए. तीनों युवकों को पोलायकला के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उन्हें शाजापुर अस्पताल रेफर किया गया है.

युवती के घर पहुंचकर युवकों ने की छेड़छाड़

पोलायकला चौकी प्रभारी रामेश्वर पटेल ने बताया "घटना होली के दिन सोमवार शाम करीब 5 बजे की है. विशाल पटेल निवासी पोलायकला, राकेश किर निवासी बिनाया और कान्हा बैरागी निवासी हिम्मतपुरा वार्ड क्रमांक 1 पोलायकला तीनों युवती के घर पहुंचे और उसे जबरदस्ती उठाने का प्रयास करने लगे. युवकों के हाथ में एक बॉल भी थी. जब तीनों युवक युवती के साथ जबरदस्ती कर रहे थे, इसी दौरान युवती के चिल्लाने पर पिता और अन्य परिजन भी पहुंच गए. जहां उन्होंने युवकों का विरोध किया. इसी झूमाझटकी में बोतल का ढक्कन खुल गया और उसमें से निकला एसिड तीनों युवकों पर गिर गया, जिससे वे तीनों झुलस गए."

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में दूसरी पत्नी के साथ मिलकर पहली पत्नी पर जानलेवा हमला, लहूलुहान पत्नी को बालकनी से फेंकने की कोशिश

खरगोन में दिनदहाड़े RTI कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, रीढ़ की हड्डी में धंसी गोली, जांच में जुटी पुलिस

तीनों युवकों का शाजापुर में इलाज, मामला भी दर्ज

सूचना मिलने पर पोलायकलां चौकी प्रभारी रामेश्वर पटेल मय दलबल के पहुंचे जहां तीनो युवकों को पोलायकला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के बाद शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ धारा 452, 354, 354 (क) 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं एसिड अटैक में आरोपी बनाए गए घायल युवक का कहना है कि लड़की ने उन पर एसिड की बॉटल फेंकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.