शाजापुर। जिले के शुजालपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले अकोदिया शुजालपुर मार्ग पर एक स्कूली वाहन पलट गया. जिसमें 7 स्कूली छात्र-छात्राओं को चोट आई है. हादसे के वक्त स्कूली वाहन में 17 बच्चे मौजूद थे. पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
7 छात्र-छात्राएं हुईं घायल
शुजालपुर अनुभाग में अकोदिया- शुजालपुर मार्ग पर गोवंश को बचाने के चक्कर में स्कूली वाहन पलट गया. इस हादसे में छात्र-छात्राओं को चोट लग गई है. हादसे के दौरान स्कूली वाहन में करीब 17 बच्चे बैठे हुए थे. बता दें कि यह स्कूली वाहन शारदा कान्वेंट स्कूल का है, जो बच्चों को ले जा रहा था. तभी वेयरहाउस के समीप यह हादसा हो गया. घायल बच्चों को अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं जैसे ही हादसे की जानकारी बच्चों के परिजनों को लगी तो वह अस्पताल पहुंच गए.
अस्पताल में इलाजरत बच्चों से मिले एसडीओपी
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी पिंटू कुमार बघेल भी अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने इलाजरत बच्चों के बारे में जानकारी ली और उनसे मिलकर घटना के बारे में बातचीत की. इस दौरान अकोदिया थाने से एएसआई खुमान सिंह पुनिया, प्रधान आरक्षक विपिन सिंह तोमर, आरक्षक रवि रघुवंशी मौके पर मौजूद थे. फिलहाल पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
यहां पढ़ें... तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने स्कूल वैन में मारी टक्कर, 12 से ज्यादा बच्चे घायल सीधी के स्कूल वैन में लगी भीषण आग, बस जलकर हुई खाक, बीच सड़क पर उतरकर भागे बच्चे |
ग्वालियर में स्कूल वैन में लगी आग
ग्वालियर जिले के भितरवार थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 के गोहिंदा रोड पर एक स्कूल वैन में अचानक आग लग गई. हादसे के वक्त वैन में करीब 12 बच्चे सवार थे. गनीमत रही कि सभी बच्चे बाल बाल बच गए. बड़ा हादसा होने से बच गया. बता दें कि स्कूल वैन में गैस की किट लगी थी. वैन की वायरिंग में अचानक शार्ट सर्किट होने से वैन में आग लग गई. यह सभी बच्चे सनराइज पब्लिक स्कूल के बताए जा रहे हैं. वहीं, वैन का ड्राइवर आग लगने के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस और फायरब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. भितरवार पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.