शाजापुर. जिले के तिंगजपुर इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां कुछ चोरों को प्याज चोरी करता पाए जाने पर जमकर पीटा गया, वहीं चोरों ने भी बदला लेने के लिए किसान पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. प्याज चोरी और मारपीट के इस अजीब मामले की जानकारी लगते ही कई ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और चोरों को पकड़ लिया. प्याज चोरी के मामले की जानकारी सलसलाई पुलिस की भी दी गई, जिसके बाद पुलिस आरोपियों को थाने ले आई.
जेवरात नहीं प्याज की हो रही चोरी
पुलिस के मुताबिक तिंगजपुर निवासी संजय प्रजापत के खेत में प्याज का बड़ा स्टॉक रखा हुआ था. प्याज की इस फसल को चुराने सोमवार रात दो चोर संजय के खेत पर पहुंचे. तभी संजय की उनपर नजर पड़ गई और उसने चोरों को पकड़ने का प्रयास किया. इस दौरान चोरों ने संजय के ऊपर पत्थर और डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया. संजय की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण व कुछ किसान मौके पर पहुंचे और 1 चोर को पकड़कर जमकर पीटा. वहीं दूसरा चोर भागने में कामयाब रहा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.
Read more- लहसुन को लेकर दो परिवारों में खूनी जंग, गोली चलने से एक की मौत, एक घायल सोना बना लहसुन, नीलामी अब सरकारी संरक्षण में, आसमान छूती कीमतों के बीच कोर्ट का फैसला |
इस वजह से चुराई थी प्याज
पुलिस ने दूसरे प्याज चोर को भी ढूंढ निकाला और सलसलाई थाने ले आई. पुलिस के मुताबिक चोरों ने पूछताछ में प्याज की चोरी करना और किसान पर हमला करना स्वीकारा है. बताया गया कि प्याज की फसल महंगी होने की वजह से चोर बड़ा स्टॉक चोरी कर पैसा कमाने की फिराक में थे. बता दें कि कुछ महीनों पहले लहसुन को लेकर भी ऐसी ही खबरें सामने आई थीं. दरअसल, लहसुन के आसमान छूते दामों की वजह से किसानों को बंदूक तक लेकर चौकीदारी करनी पड़ी थी और कई विवादों ने जन्म लिया था.