ETV Bharat / state

साहब! सुन लो फरियाद या इच्छा मृत्यु की इजाजत दे दो सरकार, दबंगों से छीन लिया आशियाना - woman request for euthanasia

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 7:50 AM IST

Updated : Jun 21, 2024, 8:06 AM IST

मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले से एक वृद्ध महिला की शिकायत का अनोखा मामला सामने आया है. जिसने बार-बार शिकायती आवेदन देने के बाद भी सुनवाई न होने से नाराजगी के चलते कलेक्टर से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है.

WOMAN REQUEST FOR EUTHANASIA
90 वर्षीय महिला ने की इच्छामृत्यु की गुहार (Etv Bharat)

शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में बुजुर्गों की समस्याएं समय पर हल होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. ताजा मामला जिले के सुंदरसी गांव का है, जहां पर निवास करने वाली 90 वर्षीय वृद्ध विधवा महिला संपत बाई कलेक्टर कार्यालय पहुंची. उन्होंने एक शिकायत आवेदन कलेक्टर को सौंपा है, जिसमें उन्होंने अपने पड़ोसियों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. वृद्ध का कहना है कि ''या तो समस्या का हल करो या इच्छा मृत्यु की इजाजत दे दो.''

90 वर्षीय महिला ने इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगी (Etv Bharat)

मकान टूट गया, जमीन पर दबंगों का कब्जा

वृद्ध महिला का कहना है कि, उनका मकान भी पूरी तरह से टूट गया है, उनके पास रहने का कोई आसरा नहीं है. जो जमीन थी उस पर भी किसी ने कब्जा कर रखा है. जिससे सम्पत बाई को कई प्रकार की समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है. अपनी जिंदगी से थक हार कर हाथ में सल्फास की बोतल लेकर वे कलेक्टर कार्यालय पहुंची. जहां मामले की शिकायत करते हुए बताया कि, यदि उनकी शिकायत दूर नहीं होती है तो उन्हें इच्छा मृत्यु की अनुमति दे दी जाए.

WOMAN REQUEST FOR EUTHANASIA
महिला ने कलेक्टर को दिया इच्छा मृत्यु का आवेदन (Etv Bharat)

जगह-जगह की शिकायत, नहीं हुआ निराकरण

पीड़िता संपत बाई ने बताया कि ''इसके पूर्व भी वो ग्राम पंचायत एवं संबंधित थाने पर गई हैं, लेकिन उनका पड़ोसी जो उनसे विवाद करता है, वो गांव का चौकीदार है. जिस वजह से उसकी कही सुनवाई नहीं हो रही है. कलेक्ट्रेट कार्यालय में भी इसके पहले शिकायत की थी लेकिन अभी तक निराकरण नहीं हो पाया है. कलेक्टर को दिए गए लिखित शिकायती आवेदन में महिला ने कहा कि, ''मुझ प्रार्थीनी का ग्राम सुंदरसी‌ में एक कच्चा मकान है. पड़ोसी पर्वत मालवीय, भेरू, गोरिया व रेशमबाई ने मेरे मकान के ऊपर अपनी चद्दर लगा दी है. जिससे बरसात का सारा पानी मेरे घर के ऊपर आ गया और मेरा मकान नष्ट हो गया है.''

कलेक्टर से लगाई इच्छा मृत्यु की गुहार

मैंने इस संबंध में 25 जुलाई 2023 को एवं 11 जून 2024 को कलेक्टर शाजापुर को लिखित में आवेदन पत्र दिये हैं, जिसकी प्रति मेरे पास उपलब्ध है. परंतु आवेदन पत्र देने के बाद से आज दिनांक तक आरोपियों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई है. मैंने कलेक्टर कार्यालय के कई बार चक्कर लगाए, परंतु तक कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. जिससे आरोपियों के हौंसले बुलंद हो गये हैं और वह मुझे प्रताड़ित व परेशान कर रहे हैं. मैं तंग आ गई हूं, इसलिए कलेक्टर से इच्छा मृत्यु की अनुमति चाहती हूं, ताकि आरोपी मुझे परेशान व प्रताड़ित नहीं करें.

शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में बुजुर्गों की समस्याएं समय पर हल होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. ताजा मामला जिले के सुंदरसी गांव का है, जहां पर निवास करने वाली 90 वर्षीय वृद्ध विधवा महिला संपत बाई कलेक्टर कार्यालय पहुंची. उन्होंने एक शिकायत आवेदन कलेक्टर को सौंपा है, जिसमें उन्होंने अपने पड़ोसियों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. वृद्ध का कहना है कि ''या तो समस्या का हल करो या इच्छा मृत्यु की इजाजत दे दो.''

90 वर्षीय महिला ने इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगी (Etv Bharat)

मकान टूट गया, जमीन पर दबंगों का कब्जा

वृद्ध महिला का कहना है कि, उनका मकान भी पूरी तरह से टूट गया है, उनके पास रहने का कोई आसरा नहीं है. जो जमीन थी उस पर भी किसी ने कब्जा कर रखा है. जिससे सम्पत बाई को कई प्रकार की समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है. अपनी जिंदगी से थक हार कर हाथ में सल्फास की बोतल लेकर वे कलेक्टर कार्यालय पहुंची. जहां मामले की शिकायत करते हुए बताया कि, यदि उनकी शिकायत दूर नहीं होती है तो उन्हें इच्छा मृत्यु की अनुमति दे दी जाए.

WOMAN REQUEST FOR EUTHANASIA
महिला ने कलेक्टर को दिया इच्छा मृत्यु का आवेदन (Etv Bharat)

जगह-जगह की शिकायत, नहीं हुआ निराकरण

पीड़िता संपत बाई ने बताया कि ''इसके पूर्व भी वो ग्राम पंचायत एवं संबंधित थाने पर गई हैं, लेकिन उनका पड़ोसी जो उनसे विवाद करता है, वो गांव का चौकीदार है. जिस वजह से उसकी कही सुनवाई नहीं हो रही है. कलेक्ट्रेट कार्यालय में भी इसके पहले शिकायत की थी लेकिन अभी तक निराकरण नहीं हो पाया है. कलेक्टर को दिए गए लिखित शिकायती आवेदन में महिला ने कहा कि, ''मुझ प्रार्थीनी का ग्राम सुंदरसी‌ में एक कच्चा मकान है. पड़ोसी पर्वत मालवीय, भेरू, गोरिया व रेशमबाई ने मेरे मकान के ऊपर अपनी चद्दर लगा दी है. जिससे बरसात का सारा पानी मेरे घर के ऊपर आ गया और मेरा मकान नष्ट हो गया है.''

Also Read:

Ashoknagar News: दबंगों से जमीन का कब्जा हटवाने के लिए किसान ने लगाई राष्ट्रपति से गुहार, न्याय दिलाओ नहीं तो इच्छा मृत्यु की अनुमति दो

पेयजल संकट से परेशान महिलाओं ने घेरा मुरैना कलेक्ट्रेट, नल-जल योजना के दावों पर फिर उठे सवाल - Morena water crisis

चिलचिलाती धूप में अचानक सड़क पर लेट गए अर्धनग्न बुजुर्ग, पुलिस वालों पर लगाए गंभीर आरोप - Niwari old person Unique protest

कलेक्टर से लगाई इच्छा मृत्यु की गुहार

मैंने इस संबंध में 25 जुलाई 2023 को एवं 11 जून 2024 को कलेक्टर शाजापुर को लिखित में आवेदन पत्र दिये हैं, जिसकी प्रति मेरे पास उपलब्ध है. परंतु आवेदन पत्र देने के बाद से आज दिनांक तक आरोपियों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई है. मैंने कलेक्टर कार्यालय के कई बार चक्कर लगाए, परंतु तक कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. जिससे आरोपियों के हौंसले बुलंद हो गये हैं और वह मुझे प्रताड़ित व परेशान कर रहे हैं. मैं तंग आ गई हूं, इसलिए कलेक्टर से इच्छा मृत्यु की अनुमति चाहती हूं, ताकि आरोपी मुझे परेशान व प्रताड़ित नहीं करें.

Last Updated : Jun 21, 2024, 8:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.