ETV Bharat / state

आसाराम बापू को पैरोल; सजा दिलाने वाली पीड़िता के पिता ने जताया जान का खतरा - Asaram Bapu on parole - ASARAM BAPU ON PAROLE

आसाराम बापू के पैरोल (Asaram Bapu on Parole) पर बाहर आने से जेल भिजवाने वाला परिवार ने खतरे की आशंका जाहिर की है. हालांकि पुलिस ने हर तरह से सुरक्षा व्यवस्था चौकस होने का दावा किया है.

पैरोल पर आसाराम बापू.
पैरोल पर आसाराम बापू. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 17, 2024, 5:38 PM IST

शाहजहांपुर : आसाराम बापू को पैरोल मिली है और इन दिनों वह जेल के बाहर हैं. ऐसे में आसाराम को जेल भिजवाने वाला परिवार एक बार फिर से दहशत में आ गया है. पीड़िता के परिवार ने खुद के लिए खतरा बताया है. हालांकि पुलिस और जिला प्रशासन पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का दावा कर रहा है.


पीड़िता के पिता का कहना है कि आसाराम दिल की बीमारी का बहाना बनाकर मुंबई में आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज के लिए सात दिन के लिए बाहर आया है. जब जोधपुर में बेहतर इलाज के लिए एम्स मौजूद है, तो उसे मुंबई क्यों भेजा जा रहा है. परिवार का कहना है कि इससे पहले आसाराम अपने गुर्गों से कई गवाहों की हत्याएं करवा चुका है. ऐसे में आसाराम जेल से बाहर आकर उनके परिवार के लिए बड़ा षड्यंत्र रच सकता है. पीड़िता के पिता का कहना है कि उनकी सुरक्षा तभी बढ़ाई जाती है, जब कोई घटना हो जाती है.

इस मामले में सीओ सिटी सौम्या पांडे का कहना है कि पीड़िता के परिवार के बाहर गारद लगाई गई है. समय-समय पर ड्यूटी की चेकिंग की जा रही है. साथ ही पीड़िता के पिता के पास एक पर्सनल गनर भी है, जो 24 घंटे उनके साथ रहता है. साथ ही लोकल थाने की पुलिस को भी लगाया गया है. जरूरत पड़ने पर सुरक्षा बढ़ाई जाएगी.

शाहजहांपुर : आसाराम बापू को पैरोल मिली है और इन दिनों वह जेल के बाहर हैं. ऐसे में आसाराम को जेल भिजवाने वाला परिवार एक बार फिर से दहशत में आ गया है. पीड़िता के परिवार ने खुद के लिए खतरा बताया है. हालांकि पुलिस और जिला प्रशासन पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का दावा कर रहा है.


पीड़िता के पिता का कहना है कि आसाराम दिल की बीमारी का बहाना बनाकर मुंबई में आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज के लिए सात दिन के लिए बाहर आया है. जब जोधपुर में बेहतर इलाज के लिए एम्स मौजूद है, तो उसे मुंबई क्यों भेजा जा रहा है. परिवार का कहना है कि इससे पहले आसाराम अपने गुर्गों से कई गवाहों की हत्याएं करवा चुका है. ऐसे में आसाराम जेल से बाहर आकर उनके परिवार के लिए बड़ा षड्यंत्र रच सकता है. पीड़िता के पिता का कहना है कि उनकी सुरक्षा तभी बढ़ाई जाती है, जब कोई घटना हो जाती है.

इस मामले में सीओ सिटी सौम्या पांडे का कहना है कि पीड़िता के परिवार के बाहर गारद लगाई गई है. समय-समय पर ड्यूटी की चेकिंग की जा रही है. साथ ही पीड़िता के पिता के पास एक पर्सनल गनर भी है, जो 24 घंटे उनके साथ रहता है. साथ ही लोकल थाने की पुलिस को भी लगाया गया है. जरूरत पड़ने पर सुरक्षा बढ़ाई जाएगी.

यह भी पढ़ें : 'आसाराम बापू पर मेरी लड़की ने झूठे आरोप लगाए', रेप पीड़िता के पिता के Viral Video की जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट का सजा निलंबित किए जाने संबंधी आसाराम की याचिका पर सुनवाई से इनकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.