शहडोल। सोशल मीडिया पर जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शिक्षक एक आदिवासी महिला से पैसे लेता नजर आ रहा है. इस वीडियो के बारे में कहा जा रहा है की जाति प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर आदिवासी महिला से शिक्षक ने घूस के तौर पर ये पैसे लिए हैं. अब पैसे देने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. हैरानी की बात यह है कि टीचर द्वारा बच्चों के सामने ही घूस ली जा रही थी. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
पैसे लेने का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर पैसे लेने का जो वीडियो वायरल हो रहा है इसके बारे में बताया जा रहा है कि यह शहडोल जिले के जयसिंहनगर विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक पाठशाला करकी का है. यहां पदस्थ एक शिक्षक कमलेश प्रजापति को एक आदिवासी महिला जो की जाति प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर कुछ पैसे दे रही है. इस पैसे के लेनदेन का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आदिवासी महिला परिवार के अपने किसी सदस्य का प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर प्राथमिक पाठशाला गई थी. जहां के शिक्षक कमलेश प्रजापति को ₹100 देते नजर आ रही है.
वीडियो में महिला व्यथा सुनाती दिख रही
जब महिला शिक्षक को पैसे दे रही थी उस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इस घटनाक्रम को अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि वायरल वीडियो में शिक्षक ने पैसा तो लिया, लेकिन यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि ''हम क्या कहते हैं.'' और ये कहते हुए पैसा अपने पास रख लिया. शिक्षक को पैसा देने वाली महिला की एक और वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें महिला अपनी व्यथा भी सुना रही है, और कह रही है कि ''बच्चों को जाति प्रमाण बनवाने के लिए कमलेश ने ₹100 मांगे थे, जो दे दिये. लेकिन यह नहीं मालूम था उसका वीडियो बन गया.''
Also Read: |
मामले में होगी जांच
इस पूरे मामले को लेकर आदिवासी विकास विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर आनंद राय सिन्हा का कहना है, कि ''मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच करा कर उचित कार्रवाई की जाएगी, इसके लिए जय सिंहनगर बीईओ को निर्देशित किया गया है.''