ETV Bharat / state

"रातभर कहां थे, घर क्यों नहीं आए" ये सवाल सुनते ही पति हुआ बेकाबू, पत्नी को लगा दी आग - SHAHDOL HUSBAND burned wife - SHAHDOL HUSBAND BURNED WIFE

शहडोल जिले के सोहागपुर क्षेत्र के बारूका गांव में पत्नी द्वारा रातभर घर नहीं आने का सवाल पूछने से पति भड़क गया. नाराज पति ने उसे आग लगा दी. आग लगने से महिला गंभीर रूप से झुलस गई. पीड़िता का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है.

SHAHDOL HUSBAND HIS WIFE ON FIRE
शहडोल में पत्नी ने पूछा ऐसा सवाल कि गुस्साए पति ने लगा दी आग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 21, 2024, 2:27 PM IST

शहडोल। आजकल छोटी-छोटी बातों पर लोगों को ऐसा गुस्सा आता है कि वह दूसरों पर जानलेवा हमला करने से भी पीछे नहीं हटते. ऐसा ही मामला शहडोल जिले से आया है, जहां पत्नी ने अपने पति से बस ये पूछ लिया कि रात में घर क्यों नहीं आए. इस पर पति को इतना गुस्सा आया कि उसने पत्नी को आग लगा दी. आग लगने से घायल हुई महिला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

पति का पत्नी पर ये कैसा गुस्सा ?

पूरा मामला शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र का है, जहां बारूका गांव में पति ने पत्नी के साथ ये कृत्य किया. पीड़िता दीपा बैगा ने बताया कि ''पति जयलाल बैगा मजदूरी करता है. बीती रात में वह घर नहीं आया और ना ही इसकी कोई सूचना किसी को दी थी. जब मैं परेशान हुई तो फोन लगाने लगी, लेकिन पति का फोन बंद जा रहा था. मैं रातभर परेशान होती रही, लेकिन पति घर वापस नहीं आया.''

पति ने पत्नी को लगा दी आग

पत्नी ने बताया कि ''सुबह जब पति घर लौटा तो मैंने से रात में घर ना आने की वजह पूछी. इतने में ही वह इतना गुस्सा हो गया कि उसने आग लगा दी.'' आग लगते ही महिला अपने बचाव के लिए अपनी मौसी के घर भागी. मौसी का घर भी पड़ोस में ही है. जैसे ही मौसी के घर पहुंची किसी कदर वहां मौजूद लोगों ने आग को बुझाया और उसे आनन-फानन में शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें:

मेरे पति को मत पिलाया करो शराब, यह सुनते ही आग बबूला हुआ देवर, कर दी धायं-धायं

पति सो रहा था, पत्नी सोशल मीडिया पर कर रही थी चैटिंग, मना किया तो उठा लिया बड़ा कदम

जिला अस्पताल में चल रहा है महिला का इलाज

महिला को लेकर बताया जा रहा है कि वह गंभीर रूप से झुलस गई है. पैरों में महिला जल गई है. वहीं इस घटनाक्रम को लेकर सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे का कहना है कि ''पति-पत्नी का विवाद हुआ है, जिसमें पति ने पत्नी पर आग लगा दी है. पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई है. रिश्तेदारों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. अस्पताल की तहरीर आने के बाद पति के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.''

शहडोल। आजकल छोटी-छोटी बातों पर लोगों को ऐसा गुस्सा आता है कि वह दूसरों पर जानलेवा हमला करने से भी पीछे नहीं हटते. ऐसा ही मामला शहडोल जिले से आया है, जहां पत्नी ने अपने पति से बस ये पूछ लिया कि रात में घर क्यों नहीं आए. इस पर पति को इतना गुस्सा आया कि उसने पत्नी को आग लगा दी. आग लगने से घायल हुई महिला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

पति का पत्नी पर ये कैसा गुस्सा ?

पूरा मामला शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र का है, जहां बारूका गांव में पति ने पत्नी के साथ ये कृत्य किया. पीड़िता दीपा बैगा ने बताया कि ''पति जयलाल बैगा मजदूरी करता है. बीती रात में वह घर नहीं आया और ना ही इसकी कोई सूचना किसी को दी थी. जब मैं परेशान हुई तो फोन लगाने लगी, लेकिन पति का फोन बंद जा रहा था. मैं रातभर परेशान होती रही, लेकिन पति घर वापस नहीं आया.''

पति ने पत्नी को लगा दी आग

पत्नी ने बताया कि ''सुबह जब पति घर लौटा तो मैंने से रात में घर ना आने की वजह पूछी. इतने में ही वह इतना गुस्सा हो गया कि उसने आग लगा दी.'' आग लगते ही महिला अपने बचाव के लिए अपनी मौसी के घर भागी. मौसी का घर भी पड़ोस में ही है. जैसे ही मौसी के घर पहुंची किसी कदर वहां मौजूद लोगों ने आग को बुझाया और उसे आनन-फानन में शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें:

मेरे पति को मत पिलाया करो शराब, यह सुनते ही आग बबूला हुआ देवर, कर दी धायं-धायं

पति सो रहा था, पत्नी सोशल मीडिया पर कर रही थी चैटिंग, मना किया तो उठा लिया बड़ा कदम

जिला अस्पताल में चल रहा है महिला का इलाज

महिला को लेकर बताया जा रहा है कि वह गंभीर रूप से झुलस गई है. पैरों में महिला जल गई है. वहीं इस घटनाक्रम को लेकर सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे का कहना है कि ''पति-पत्नी का विवाद हुआ है, जिसमें पति ने पत्नी पर आग लगा दी है. पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई है. रिश्तेदारों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. अस्पताल की तहरीर आने के बाद पति के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.