शहडोल। आजकल छोटी-छोटी बातों पर लोगों को ऐसा गुस्सा आता है कि वह दूसरों पर जानलेवा हमला करने से भी पीछे नहीं हटते. ऐसा ही मामला शहडोल जिले से आया है, जहां पत्नी ने अपने पति से बस ये पूछ लिया कि रात में घर क्यों नहीं आए. इस पर पति को इतना गुस्सा आया कि उसने पत्नी को आग लगा दी. आग लगने से घायल हुई महिला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
पति का पत्नी पर ये कैसा गुस्सा ?
पूरा मामला शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र का है, जहां बारूका गांव में पति ने पत्नी के साथ ये कृत्य किया. पीड़िता दीपा बैगा ने बताया कि ''पति जयलाल बैगा मजदूरी करता है. बीती रात में वह घर नहीं आया और ना ही इसकी कोई सूचना किसी को दी थी. जब मैं परेशान हुई तो फोन लगाने लगी, लेकिन पति का फोन बंद जा रहा था. मैं रातभर परेशान होती रही, लेकिन पति घर वापस नहीं आया.''
पति ने पत्नी को लगा दी आग
पत्नी ने बताया कि ''सुबह जब पति घर लौटा तो मैंने से रात में घर ना आने की वजह पूछी. इतने में ही वह इतना गुस्सा हो गया कि उसने आग लगा दी.'' आग लगते ही महिला अपने बचाव के लिए अपनी मौसी के घर भागी. मौसी का घर भी पड़ोस में ही है. जैसे ही मौसी के घर पहुंची किसी कदर वहां मौजूद लोगों ने आग को बुझाया और उसे आनन-फानन में शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ें: मेरे पति को मत पिलाया करो शराब, यह सुनते ही आग बबूला हुआ देवर, कर दी धायं-धायं पति सो रहा था, पत्नी सोशल मीडिया पर कर रही थी चैटिंग, मना किया तो उठा लिया बड़ा कदम |
जिला अस्पताल में चल रहा है महिला का इलाज
महिला को लेकर बताया जा रहा है कि वह गंभीर रूप से झुलस गई है. पैरों में महिला जल गई है. वहीं इस घटनाक्रम को लेकर सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे का कहना है कि ''पति-पत्नी का विवाद हुआ है, जिसमें पति ने पत्नी पर आग लगा दी है. पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई है. रिश्तेदारों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. अस्पताल की तहरीर आने के बाद पति के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.''