शहडोल: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पिछले कुछ सालों से हाथियों का ठिकाना बना हुआ है. इस समय बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 60 हाथी हैं. ये हाथी लगातार जंगल के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में विचरण करते रहते हैं. इन दिनों शहडोल जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में 20 हाथियों का मूवमेंट बना हुआ है. हाथियों ने अब तक कई किसानों की दर्जनों एकड़ फसल को बर्बाद कर दिया है. खलिहानों में रखे अनाज को भी हाथी खा गए हैं.
सेहरा जंगल में 18 हाथी विचरण कर रहे हैं
मंगलवार को ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के सेहरा के जंगल में हाथियों की लोकेशन मिली है. वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, बीती रात हाथी घने जंगल के भीतर चले गए थे, लेकिन ड्रोन कैमरे की मदद से उनकी लोकेशन का पता चला. ड्रोन में 18 हाथी दिखाई दिए हैं, जो बुढ़वा क्षेत्र के सेहरा जंगल में विचरण कर रहे हैं. आसपास के गांवों में वन विभाग की टीम ने मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क रहने और जंगल की ओर न जाने की सलाह दी है.
ग्रामीणों को अंधेरे में बीतानी पड़ रही है रात
ड्रोन कैमरे से हाथियों की मूवमेंट देखकर बिजली सप्लाई कटवाई जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि "हाथियों के लगातार मूवमेंट से वो परेशान हैं. हाथी खेतों में लगी फसलों को नष्ट कर रहे हैं. बिजली कटौती होने की वजह से भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, अंधेरे में रात बितानी पड़ रही है.
मैहर में हाथी की मौत पर बिजली विभाग का बड़ा एक्शन, जूनियर इंजीनियर सस्पेंड
मैहर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हाथी की मौत, झुंड से अलग होकर गांव पहुंचा था गजराज
कई गांवों में बिजली कटवाई जा रही है
एसडीओ फॉरेस्ट रेशम सिंह धुर्वे ने बताया, हाथियों के हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है और विशेष सतर्कता बरती जा रही है. हाथियों को किसी तरह का नुकसान ना हो इसलिए वो जिधर जा रही है. उस क्षेत्र की लाइट सप्लाई बंद करवा दी जा रही है, जिससे करंट को लेकर किसी तरह का खतरा उनके लिए ना बने. मंगलवार को हाथियों के मूवमेंट को देखते हुए कई गांव की बिजली सप्लाई बंद करवाई गई. साथ ही ग्रामीणों की सुरक्षा का भी ध्यान दिया जा रहा है, हाथियों के मूवमेंट की आधार पर उन्हें सतर्क किया जा रहा है.