ETV Bharat / state

आदिवासियों के बीच पहुंचेंगे देश-विदेश के इन्वेस्टर्स, अब शहडोल में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव की तैयारी शुरू - SHAHDOL REGIONAL INDUSTRY CONCLAVE

शहडोल में खुलेंगे निवेश के द्वार, मोहन यादव सरकार के इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव से क्षेत्र को बड़ी उम्मीदें

REGIONAL INVESTOR SUMMIT Shahdol MP
संभाग कमिश्नर ने ली अहम बैठक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 29, 2024, 1:17 PM IST

शहडोल : प्रदेश के कई संभागों के बाद अब आदिवासी बहुल शहडोल में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का आयोजन होने जा रहा है. शहडोल में आयोजित होने वाला रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव यहां के विकास में अहम भूमिका निभाएगा. इस वजह से जिला प्रशासन ने रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव को लेकर अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है. गुरुवार को इसकी तैयारियों के लिए एक बड़ी बैठक आयोजित की गई जिसमें संभाग के आला अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए.

संभाग कमिश्नर ने ली अहम बैठक

शहडोल संभाग की कमिश्नर सुरभि गुप्ता ने गुरुवार को कमिश्नर कार्यालय में विशेष बैठक बुलाई. जनवरी 2025 में आयोजित होने वाली रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के संबंध में इस बैठक में चर्चा की गई और तैयारियों को लेकर कार्ययोजना तैयार की गई. कमिश्नर ने निर्देश दिए कि रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव को लेकर सभी कार्य समय सीमा से पहले ही पूरे कर लिए जाएं.

SHAHDOL REGIONAL INDUSTRY CONCLAVE
शहडोल में खुलेंगे निवेश के द्वार (Etv Bharat)

इन्वेस्टर्स की सूची तैयार करने निर्देश

बैठक में कमिश्नर सुरभि गुप्ता ने शहडोल संभाग के इन्वेस्टर्स की सूची तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. उन्होंने कहा, '' शहडोल संभाग में औद्योगिक विकास व रोजगार की अपार संभावनाएं हैं. शहडोल संभाग में प्राकृतिक संसाधनों की कोई कमी नहीं हैं, यहां खनिज, वन संपदा, कृषि, उद्यानिकी, डेयरी, आयुर्वेदिक उत्पादों की अच्छी संभावनाएं है जिसके तहत शहडोल संभाग के उद्यमियों एवं इन्वेस्टर्स की सूची तैयार कर उन्हें ज्यादा से ज्यादा संख्या में रीजनल इंडस्ट्रीअल कॉन्क्लेव में आमंत्रित करने की योजना है.

बैठक में ये रहे शामिल

इस बड़ी बैठक में कलेक्टर शहडोल डॉ. केदार सिंह, पुलिस अधीक्षक शहडोल राम जी श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर उमरिया शिवगोविंद सिंह मरकाम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर अरविंद शाह, कार्यकारी संचालक एमपीआईडीसी यू.के तिवारी, सहित कृषि विभाग, खनिज विभाग, उद्यानिकी, सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

शहडोल : प्रदेश के कई संभागों के बाद अब आदिवासी बहुल शहडोल में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का आयोजन होने जा रहा है. शहडोल में आयोजित होने वाला रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव यहां के विकास में अहम भूमिका निभाएगा. इस वजह से जिला प्रशासन ने रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव को लेकर अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है. गुरुवार को इसकी तैयारियों के लिए एक बड़ी बैठक आयोजित की गई जिसमें संभाग के आला अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए.

संभाग कमिश्नर ने ली अहम बैठक

शहडोल संभाग की कमिश्नर सुरभि गुप्ता ने गुरुवार को कमिश्नर कार्यालय में विशेष बैठक बुलाई. जनवरी 2025 में आयोजित होने वाली रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के संबंध में इस बैठक में चर्चा की गई और तैयारियों को लेकर कार्ययोजना तैयार की गई. कमिश्नर ने निर्देश दिए कि रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव को लेकर सभी कार्य समय सीमा से पहले ही पूरे कर लिए जाएं.

SHAHDOL REGIONAL INDUSTRY CONCLAVE
शहडोल में खुलेंगे निवेश के द्वार (Etv Bharat)

इन्वेस्टर्स की सूची तैयार करने निर्देश

बैठक में कमिश्नर सुरभि गुप्ता ने शहडोल संभाग के इन्वेस्टर्स की सूची तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. उन्होंने कहा, '' शहडोल संभाग में औद्योगिक विकास व रोजगार की अपार संभावनाएं हैं. शहडोल संभाग में प्राकृतिक संसाधनों की कोई कमी नहीं हैं, यहां खनिज, वन संपदा, कृषि, उद्यानिकी, डेयरी, आयुर्वेदिक उत्पादों की अच्छी संभावनाएं है जिसके तहत शहडोल संभाग के उद्यमियों एवं इन्वेस्टर्स की सूची तैयार कर उन्हें ज्यादा से ज्यादा संख्या में रीजनल इंडस्ट्रीअल कॉन्क्लेव में आमंत्रित करने की योजना है.

बैठक में ये रहे शामिल

इस बड़ी बैठक में कलेक्टर शहडोल डॉ. केदार सिंह, पुलिस अधीक्षक शहडोल राम जी श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर उमरिया शिवगोविंद सिंह मरकाम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर अरविंद शाह, कार्यकारी संचालक एमपीआईडीसी यू.के तिवारी, सहित कृषि विभाग, खनिज विभाग, उद्यानिकी, सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.