ETV Bharat / state

धान की लाही फूटना रोग से ऐसे पाएं छुटकारा, फसलों का कर सकता है बड़ा नुकसान - SHAHDOL PADDY CROP FALSE SMUT

शहडोल क्षेत्र में धान की बालियां निकलने लगी हैं. ऐसे में बालियों में लाही फूटना रोग लग रहा है. ऐसे फसल का बचाव करें.

SHAHDOL PADDY CROP FALSE SMUT
धान की लाही फूटना रोग से ऐसे पाएं छुटकारा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 14, 2024, 6:52 PM IST

शहडोल: मध्य प्रदेश का शहडोल जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है. यहां पर धान की खेती सबसे ज्यादा बड़े रकबे में की जाती है. मध्य प्रदेश में धान की फसल खरीफ सीजन की मुख्य फसल में से एक है. इन दिनों धान की फसल में बालियां आ रही हैं, कहीं-कहीं पर धान पकने के कगार पर भी है, ऐसे में तरह-तरह के रोग भी लग रहे हैं. जिनमें से एक रोग है 'लाही फूटना'. इस रोग को लेकर अगर समय पर ध्यान नहीं दिया गया तो फसलों का बड़ा नुकसान हो सकता है.

कई नाम से जाना जाता है लाही फूटना रोग ?

कृषि वैज्ञानिक डॉ. बीके प्रजापति बताते हैं कि "धान की फसल में मुख्य रूप से अभी बालियां निकल रही हैं और कई जगहों पर बालियां निकल गई हैं. ऐसे में जब धान की फसल में बालियां निकलने लगती हैं, तो धान की फसल में लाही फूटना रोग लगता है. जिसको फॉल्स स्मट भी बोला जाता है या आवासीय कठुआ बीमारी रोग भी बोला जाता है. कहीं कहीं हल्दी गांठ भी इसे बोला जाता है. रोग एक है लेकिन इसके नाम कई हैं. अलग अलग क्षेत्रों में ये कई अलग अलग नाम से जाना जाता है."

धान की फसल में लगने वाले प्रमुख रोग (ETV Bharat)

कब फैलता है ये रोग, क्या हैं लक्षण?

कृषि वैज्ञानिक के मुताबिक ये रोग धान की फसल में तब लगता है, जब वातावरण में आर्द्रता ज्यादा होती है. बादल छाए हुए रहते हैं. देखेंगे कि धान के दाने में नारंगी रंग का गोल सा एक धब्बा या दाना भी बोल सकते हैं. बाद में यह पीले रंग का और काले रंग का हो जाता है और झड़ जाता है. जिससे दाने की गुणवत्ता प्रभावित होती है. इसके जो बीजाणु होते हैं, जो हानिकारक कवक होते हैं. इससे भूमि जनित बीमारी भी हो सकती है.

ये रोग दूसरे खेतों को भी करता है प्रभावित

किसान जब बीज को बिना उपचारित किये नर्सरी तैयार करते हैं, तो यह बीमारी सबसे ज्यादा प्रभावित करती है. यह मृदा जनित बीमारी है, इसके अलावा मृदा जनित रोग होने के कारण भी यह प्रभावित करता है. इसके बाद भी कई बार किसान बीज को उपचारित करता है. मृदा को भी उपचारित करता है, लेकिन पड़ोसी खेत में जब ये रोग फैला होता है तो हवा के माध्यम से भी ये खेत में आ जाता है.

ऐसे करें रोकथाम

कृषि वैज्ञानिक डॉ. बीके प्रजापति बताते हैं कि "अगर आपको अपने धान की फसल में इस तरह के लक्षण नजर आते हैं. थोड़ी भी ये आशंका होती है कि यह रोग आपके फसल पर लगा हुआ है, तो आप अपने नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्र पर कृषि वैज्ञानिकों से संपर्क करके दवाइयां पूछ सकते हैं. कोई भी दवाई डालें सही समय पर सही मात्रा में और कृषि वैज्ञानिकों से सलाह लेकर ही दवाइयों का इस्तेमाल करें. जिससे आप इस बीमारी को नियंत्रित कर सकते हैं."

यहां पढ़ें...

धान में गर्दन तोड़ बीमारी तो नहीं लगी, ध्यान न दिया तो बर्बाद हो सकती है फसल

धान MSP पर मोहन सरकार देगी सर्प्राइज, किसानों ने बताया कितना रेट, रजिस्ट्रेशन की फुल डिटेल

इसके रोकथाम के लिए प्रोपिकोना जोल नामक दवा 20 से 25 एमएल प्रति टंकी की दर से आप छिड़काव कर सकते हैं. कॉपर ऑक्सीक्लोराइड नामक दवा 25 ग्राम प्रति टंकी की दर से छिड़काव कर सकते हैं. इसके अलावा फिर कार्बेंडा जिम मैंकोजेब की 12 और 63 परसेंट की पूर्व मिश्रित, जो पाउडर आता है. इसकी 25 ग्राम मात्रा लेकर प्रति टंकी की दर से छिड़काव करना होता है. 10 टंकी प्रति एकड़ की दर से दवाओं का सही उपयोग सही मात्रा में छिड़काव करते हैं, तो इन बीमारियों को रोक सकते हैं. किसान अपनी फसल को प्रभावित होने से रोक सकते हैं.

शहडोल: मध्य प्रदेश का शहडोल जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है. यहां पर धान की खेती सबसे ज्यादा बड़े रकबे में की जाती है. मध्य प्रदेश में धान की फसल खरीफ सीजन की मुख्य फसल में से एक है. इन दिनों धान की फसल में बालियां आ रही हैं, कहीं-कहीं पर धान पकने के कगार पर भी है, ऐसे में तरह-तरह के रोग भी लग रहे हैं. जिनमें से एक रोग है 'लाही फूटना'. इस रोग को लेकर अगर समय पर ध्यान नहीं दिया गया तो फसलों का बड़ा नुकसान हो सकता है.

कई नाम से जाना जाता है लाही फूटना रोग ?

कृषि वैज्ञानिक डॉ. बीके प्रजापति बताते हैं कि "धान की फसल में मुख्य रूप से अभी बालियां निकल रही हैं और कई जगहों पर बालियां निकल गई हैं. ऐसे में जब धान की फसल में बालियां निकलने लगती हैं, तो धान की फसल में लाही फूटना रोग लगता है. जिसको फॉल्स स्मट भी बोला जाता है या आवासीय कठुआ बीमारी रोग भी बोला जाता है. कहीं कहीं हल्दी गांठ भी इसे बोला जाता है. रोग एक है लेकिन इसके नाम कई हैं. अलग अलग क्षेत्रों में ये कई अलग अलग नाम से जाना जाता है."

धान की फसल में लगने वाले प्रमुख रोग (ETV Bharat)

कब फैलता है ये रोग, क्या हैं लक्षण?

कृषि वैज्ञानिक के मुताबिक ये रोग धान की फसल में तब लगता है, जब वातावरण में आर्द्रता ज्यादा होती है. बादल छाए हुए रहते हैं. देखेंगे कि धान के दाने में नारंगी रंग का गोल सा एक धब्बा या दाना भी बोल सकते हैं. बाद में यह पीले रंग का और काले रंग का हो जाता है और झड़ जाता है. जिससे दाने की गुणवत्ता प्रभावित होती है. इसके जो बीजाणु होते हैं, जो हानिकारक कवक होते हैं. इससे भूमि जनित बीमारी भी हो सकती है.

ये रोग दूसरे खेतों को भी करता है प्रभावित

किसान जब बीज को बिना उपचारित किये नर्सरी तैयार करते हैं, तो यह बीमारी सबसे ज्यादा प्रभावित करती है. यह मृदा जनित बीमारी है, इसके अलावा मृदा जनित रोग होने के कारण भी यह प्रभावित करता है. इसके बाद भी कई बार किसान बीज को उपचारित करता है. मृदा को भी उपचारित करता है, लेकिन पड़ोसी खेत में जब ये रोग फैला होता है तो हवा के माध्यम से भी ये खेत में आ जाता है.

ऐसे करें रोकथाम

कृषि वैज्ञानिक डॉ. बीके प्रजापति बताते हैं कि "अगर आपको अपने धान की फसल में इस तरह के लक्षण नजर आते हैं. थोड़ी भी ये आशंका होती है कि यह रोग आपके फसल पर लगा हुआ है, तो आप अपने नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्र पर कृषि वैज्ञानिकों से संपर्क करके दवाइयां पूछ सकते हैं. कोई भी दवाई डालें सही समय पर सही मात्रा में और कृषि वैज्ञानिकों से सलाह लेकर ही दवाइयों का इस्तेमाल करें. जिससे आप इस बीमारी को नियंत्रित कर सकते हैं."

यहां पढ़ें...

धान में गर्दन तोड़ बीमारी तो नहीं लगी, ध्यान न दिया तो बर्बाद हो सकती है फसल

धान MSP पर मोहन सरकार देगी सर्प्राइज, किसानों ने बताया कितना रेट, रजिस्ट्रेशन की फुल डिटेल

इसके रोकथाम के लिए प्रोपिकोना जोल नामक दवा 20 से 25 एमएल प्रति टंकी की दर से आप छिड़काव कर सकते हैं. कॉपर ऑक्सीक्लोराइड नामक दवा 25 ग्राम प्रति टंकी की दर से छिड़काव कर सकते हैं. इसके अलावा फिर कार्बेंडा जिम मैंकोजेब की 12 और 63 परसेंट की पूर्व मिश्रित, जो पाउडर आता है. इसकी 25 ग्राम मात्रा लेकर प्रति टंकी की दर से छिड़काव करना होता है. 10 टंकी प्रति एकड़ की दर से दवाओं का सही उपयोग सही मात्रा में छिड़काव करते हैं, तो इन बीमारियों को रोक सकते हैं. किसान अपनी फसल को प्रभावित होने से रोक सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.