ETV Bharat / state

शहडोल ASI हत्याकांड में TI को लाइन अटैच करने के बाद दो कांस्टेबल पर गिरी गाज - Shahdol ASI murder case - SHAHDOL ASI MURDER CASE

शहडोल जिले में रेत खनन माफिया द्वारा ASI की हत्या मामले में अब दो कांस्टेबल के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. इससे पहले टीआई के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है. दोनों कांस्टेबल को लाइन अटैच किया गया है .

Shahdol ASI murder case
शहडोल जिले में खनन माफिया के हौसले बुलंद (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 8, 2024, 6:01 PM IST

शहडोल। शहडोल जिले में खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं. पिछले सप्ताह रेत खनन माफिया ने पुलिस विभाग के सहायक उपनिरीक्षक (ASI) पर ट्रैक्टर चढ़ाकर मार डाला था. अब प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. ब्यौहारी थाने के टीआई के बाद अब दो और पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है. मामले की जांच जारी है. पुलिस के आला अफसरों का कहना है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

Shahdol ASI murder case
दो कांस्टेबल पर गिरी गाज (ETV BHARAT)

दोनों आरक्षकों की भूमिका मिली संदिग्ध

शहडोल एसपी कुमार प्रतीक के मुताबिक "जांच में आरक्षक मलिककंठ भट्ट और आरक्षक अहमद रजा की भूमिका संदिग्ध है. दोनों को लाइन अटैच किया गया है. जांच अभी जारी है." बता दें कि इससे पहले ब्यौहारी थाना क्षेत्र के एमएल राहंगडाले को भी लाइन अटैच किया गया था. अब उसी थाने के दो और आरक्षकों को भी लाइन अटैच कर दिया गया है. बता दें कि जिन दो आरक्षकों को लाइन अटैच किया गया है, ये दोनों आरक्षक ब्यौहारी थाने में 7 साल से थे. जांच में पता चला है कि दोनों पुलिसकर्मी अवैध रेत के खनन और परिवहन के लिए पूरे क्षेत्र में अवैध वसूली भी करते थे, इसके लिए टीआई ने भी उन्हें खुली छूट दे रखी थी.

Shahdol ASI murder case
टीआई को लाइन अटैच करने के बाद कास्टेबल पर कार्रवाई (ETV BHARAT)

ALSO READ:

शहडोल में बेखौफ रेत माफिया, ट्रैक्टर से कुचलकर ASI को उतारा मौत के घाट

शहडोल पुलिस का एक्शन, ASI की हत्या करने वाले माफिया के घर पर चला बुलडोजर

शहडोल जिले में रेत खनन माफिया बेलगाम

स्थानीय लोगों ने दोनों पुलिस कर्मियों की शिकायत कई बार वरिष्ठ अधिकारियों से भी की थी. रेत खनन माफिया ने एएसआई महेंद्र बागरी के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी. शहडोल जिले में लंबे समय से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं. रेत माफिया भी बेलगाम हैं. कुछ माह पहले रेत खनन माफिया ने एक पटवारी को मार डाला था. खनन माफिया की इतनी दहशत है कि कोई इनकी शिकायत भी नहीं कर सकता. ये बाकायदा पुलिस को हफ्ता खिलाते हैं.

शहडोल। शहडोल जिले में खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं. पिछले सप्ताह रेत खनन माफिया ने पुलिस विभाग के सहायक उपनिरीक्षक (ASI) पर ट्रैक्टर चढ़ाकर मार डाला था. अब प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. ब्यौहारी थाने के टीआई के बाद अब दो और पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है. मामले की जांच जारी है. पुलिस के आला अफसरों का कहना है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

Shahdol ASI murder case
दो कांस्टेबल पर गिरी गाज (ETV BHARAT)

दोनों आरक्षकों की भूमिका मिली संदिग्ध

शहडोल एसपी कुमार प्रतीक के मुताबिक "जांच में आरक्षक मलिककंठ भट्ट और आरक्षक अहमद रजा की भूमिका संदिग्ध है. दोनों को लाइन अटैच किया गया है. जांच अभी जारी है." बता दें कि इससे पहले ब्यौहारी थाना क्षेत्र के एमएल राहंगडाले को भी लाइन अटैच किया गया था. अब उसी थाने के दो और आरक्षकों को भी लाइन अटैच कर दिया गया है. बता दें कि जिन दो आरक्षकों को लाइन अटैच किया गया है, ये दोनों आरक्षक ब्यौहारी थाने में 7 साल से थे. जांच में पता चला है कि दोनों पुलिसकर्मी अवैध रेत के खनन और परिवहन के लिए पूरे क्षेत्र में अवैध वसूली भी करते थे, इसके लिए टीआई ने भी उन्हें खुली छूट दे रखी थी.

Shahdol ASI murder case
टीआई को लाइन अटैच करने के बाद कास्टेबल पर कार्रवाई (ETV BHARAT)

ALSO READ:

शहडोल में बेखौफ रेत माफिया, ट्रैक्टर से कुचलकर ASI को उतारा मौत के घाट

शहडोल पुलिस का एक्शन, ASI की हत्या करने वाले माफिया के घर पर चला बुलडोजर

शहडोल जिले में रेत खनन माफिया बेलगाम

स्थानीय लोगों ने दोनों पुलिस कर्मियों की शिकायत कई बार वरिष्ठ अधिकारियों से भी की थी. रेत खनन माफिया ने एएसआई महेंद्र बागरी के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी. शहडोल जिले में लंबे समय से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं. रेत माफिया भी बेलगाम हैं. कुछ माह पहले रेत खनन माफिया ने एक पटवारी को मार डाला था. खनन माफिया की इतनी दहशत है कि कोई इनकी शिकायत भी नहीं कर सकता. ये बाकायदा पुलिस को हफ्ता खिलाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.