ETV Bharat / state

खरीफ सीजन से पहले किसान जान लें गहरी जुताई के फायदे, लागत कम होने के साथ बढ़ेगा प्रोडक्शन - Miraculous Benefits of Deep Plowing - MIRACULOUS BENEFITS OF DEEP PLOWING

हर किसान चाहता है कि खेती में उसे फायदा मिले और उसकी लागत भी कम आए. खरीफ के सीजन में किसान यदि गहरी जुताई करते हैं तो फायदे ही फायदे हैं. शहडोल कृषि अभियांत्रिकी विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर आरके पयासी से जानिए कम लागत के साथ कैसे बढ़ेगा प्रोडक्शन.

FARMERS DEEPLY PLOWED FIELD
हर 3 साल में करें गहरी जुताई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 6:40 PM IST

गहरी जुताई के फायदे ही फायदे (ETV Bharat)

BENEFITS OF DEEP PLOWING: मई का महीना चल रहा है और इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है, चिलचिलाती धूप से लोगों का हाल बेहाल है. ऐसे में किसान इस प्रचंड गर्मी का लाभ उठा सकते हैं और खरीफ सीजन की खेती से पहले अपने खेतों की गहरी जुताई कर सकते हैं. जिससे न केवल खेती में लागत कम लगेगी साथ ही प्रोडक्शन में भी इजाफा होगा. इस तरह से खरीफ सीजन की खेती में किसान को बम्पर फायदा मिल सकता है.

हर 3 साल में करें गहरी जुताई

आखिर गहरी जुताई क्या है, इसे लेकर शहडोल कृषि अभियांत्रिकी विभाग के असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर आरके पयासी बताते हैं कि "खरीफ सीजन की खेती से पहले गर्मियों में गहरी जुताई खेतों के लिए बहुत ही अच्छी होती है और गहरी जुताई हर किसान को हर 3 साल में अपने खेतों में करना चाहिए, जिससे किसानों को लाभ ही लाभ होगा".

रिवर्सिबल प्लाऊ के माध्यम से करें गहरी जुताई

गहरी जुताई को लेकर असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर आरके पयासी बताते हैं कि "जहां तक गहरी जुताई की बात है तो गहरी जुताई रवि सीजन की फसल काटने के बाद हर 3 साल में जरूर करवानी चाहिए. गहरी जुताई रिवर्सिबल प्लाऊ के माध्यम से की जाती है. अप्रैल और मई के महीने में प्रचंड गर्मी पड़ती है, उस समय जब किसान खेतों की गहरी जुताई करवाता है तो ये स्पेशल जुताई उसकी खेती के लिए बहुत फायदेमंद होती है. गहरी जुताई के कई फायदे हैं जब रिवर्सिबल प्लाऊ से गहरी जुताई करेंगे तो करीब एक फीट तक जो मिट्टी है वो पलट जाएगी."

गहरी जुताई के जान लें फायदे

एग्रीकल्चर विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर आरके पयासी कहते हैं कि गहरी जुताई करने के फायदे ही फायदे हैं.

  • पहला फायदा ये है कि गहरी जुताई कराने से हमारे खेत के मिट्टी की वॉटर होल्डिंग कैपेसिटी बढ़ जाएगी, जिससे जब बारिश होगी तो उसका पानी अच्छे ढंग से हमारे खेत पर लगेगा.
  • दूसरा फायदा ये है कि जब प्रचंड गर्मी पड़ेगी तापमान जब 40 डिग्री के ऊपर जाएगा तो कीड़े नष्ट हो जाएंगे. जो कीड़े दरारों में छुपे होते हैं वह भी बाहर निकलकर नष्ट हो जाएंगे इसके अलावा खरपतवार नष्ट हो जाएगी. जिससे आने वाले समय में फसलों पर किसी भी तरह के रोग नहीं लगेंगे.
  • तीसरा फायदा ये है कि गहरी जुताई और सूरज की तेज तपिश पाने के बाद आपके खेत की मिट्टी एकदम नई हो जाएगी.
  • चौथा फायदा ये है कि जब गहरी जुताई करवा देंगे तो खरीफ सीजन में खेती में लागत कम लगेगी. फसलों पर जो दवाइयों का छिड़काव करना पड़ता है, खरपतवार हटाने के लिए लागत लगानी पड़ती है, वह पैसा बच जाएगा.
  • पांचवा फायदा ये है कि जब गहरी जुताई खेतों की हो जाती है तो मिट्टी एकदम नई हो जाती है, खरपतवार नष्ट हो जाते हैं, फसल में किसी तरह के रोग नहीं लगते हैं, वॉटर होल्डिंग कैपेसिटी मिट्टी की बढ़ जाती है,जिससे फसल को अच्छे न्यूट्रिएंट्स मिलते हैं इससे पैदावार में भी इजाफा देखने को मिलता है.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश में ड्रोन उड़ा खेती करेंगी दीदी, इंदौर में 40 महिलाएं सज धज कर तैयार

बुंदेलखंड के किसान एक ही पौधे में उगा रहे बैंगन और टमाटर, ग्राफ्टिंग की ब्रिमेटो तकनीक का कमाल

गहरी जुताई के फायदे ही फायदे (ETV Bharat)

BENEFITS OF DEEP PLOWING: मई का महीना चल रहा है और इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है, चिलचिलाती धूप से लोगों का हाल बेहाल है. ऐसे में किसान इस प्रचंड गर्मी का लाभ उठा सकते हैं और खरीफ सीजन की खेती से पहले अपने खेतों की गहरी जुताई कर सकते हैं. जिससे न केवल खेती में लागत कम लगेगी साथ ही प्रोडक्शन में भी इजाफा होगा. इस तरह से खरीफ सीजन की खेती में किसान को बम्पर फायदा मिल सकता है.

हर 3 साल में करें गहरी जुताई

आखिर गहरी जुताई क्या है, इसे लेकर शहडोल कृषि अभियांत्रिकी विभाग के असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर आरके पयासी बताते हैं कि "खरीफ सीजन की खेती से पहले गर्मियों में गहरी जुताई खेतों के लिए बहुत ही अच्छी होती है और गहरी जुताई हर किसान को हर 3 साल में अपने खेतों में करना चाहिए, जिससे किसानों को लाभ ही लाभ होगा".

रिवर्सिबल प्लाऊ के माध्यम से करें गहरी जुताई

गहरी जुताई को लेकर असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर आरके पयासी बताते हैं कि "जहां तक गहरी जुताई की बात है तो गहरी जुताई रवि सीजन की फसल काटने के बाद हर 3 साल में जरूर करवानी चाहिए. गहरी जुताई रिवर्सिबल प्लाऊ के माध्यम से की जाती है. अप्रैल और मई के महीने में प्रचंड गर्मी पड़ती है, उस समय जब किसान खेतों की गहरी जुताई करवाता है तो ये स्पेशल जुताई उसकी खेती के लिए बहुत फायदेमंद होती है. गहरी जुताई के कई फायदे हैं जब रिवर्सिबल प्लाऊ से गहरी जुताई करेंगे तो करीब एक फीट तक जो मिट्टी है वो पलट जाएगी."

गहरी जुताई के जान लें फायदे

एग्रीकल्चर विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर आरके पयासी कहते हैं कि गहरी जुताई करने के फायदे ही फायदे हैं.

  • पहला फायदा ये है कि गहरी जुताई कराने से हमारे खेत के मिट्टी की वॉटर होल्डिंग कैपेसिटी बढ़ जाएगी, जिससे जब बारिश होगी तो उसका पानी अच्छे ढंग से हमारे खेत पर लगेगा.
  • दूसरा फायदा ये है कि जब प्रचंड गर्मी पड़ेगी तापमान जब 40 डिग्री के ऊपर जाएगा तो कीड़े नष्ट हो जाएंगे. जो कीड़े दरारों में छुपे होते हैं वह भी बाहर निकलकर नष्ट हो जाएंगे इसके अलावा खरपतवार नष्ट हो जाएगी. जिससे आने वाले समय में फसलों पर किसी भी तरह के रोग नहीं लगेंगे.
  • तीसरा फायदा ये है कि गहरी जुताई और सूरज की तेज तपिश पाने के बाद आपके खेत की मिट्टी एकदम नई हो जाएगी.
  • चौथा फायदा ये है कि जब गहरी जुताई करवा देंगे तो खरीफ सीजन में खेती में लागत कम लगेगी. फसलों पर जो दवाइयों का छिड़काव करना पड़ता है, खरपतवार हटाने के लिए लागत लगानी पड़ती है, वह पैसा बच जाएगा.
  • पांचवा फायदा ये है कि जब गहरी जुताई खेतों की हो जाती है तो मिट्टी एकदम नई हो जाती है, खरपतवार नष्ट हो जाते हैं, फसल में किसी तरह के रोग नहीं लगते हैं, वॉटर होल्डिंग कैपेसिटी मिट्टी की बढ़ जाती है,जिससे फसल को अच्छे न्यूट्रिएंट्स मिलते हैं इससे पैदावार में भी इजाफा देखने को मिलता है.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश में ड्रोन उड़ा खेती करेंगी दीदी, इंदौर में 40 महिलाएं सज धज कर तैयार

बुंदेलखंड के किसान एक ही पौधे में उगा रहे बैंगन और टमाटर, ग्राफ्टिंग की ब्रिमेटो तकनीक का कमाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.