ETV Bharat / state

'कांग्रेस का टिकट चौराहे पर टंगा है, कोई आकर ले जाए', प्रहलाद पटेल की कांग्रेस पर चुटकी - prahlad patel meeting in shahdol - PRAHLAD PATEL MEETING IN SHAHDOL

Prahlad Patel On Congress Candidate List: शहडोल दौरे पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस का टिकट चौराहे पर टंगा है, कोई आकर ले जाए. कांग्रेस हार से डरी हुई है, इसलिए कोई नेता लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है.''

prahlad patel targets congress
प्रहलाद पटेल का कांग्रेस पर तंज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 22, 2024, 7:33 AM IST

Updated : Mar 22, 2024, 7:51 AM IST

प्रहलाद पटेल की कांग्रेस पर चुटकी

शहडोल। लोकसभा चुनाव की जंग अब तेज हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में अपने सभी प्रत्याशियों के नाम के ऐलान कर दिए हैं और अब उनके बड़े नेता अलग-अलग जिलों में दौरे भी करने लगे हैं. इसी के तहत गुरुवार को शहडोल जिले के दौरे पर भाजपा के दिग्गज नेता प्रहलाद पटेल पहुंचे. जहां उन्होंने शहडोल भाजपा कार्यालय में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की अहम चुनावी बैठक ली और इस बार 400 पात का नारा दिया. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया.

कांग्रेस पर कसा तंज, कोई चुनाव लड़ने तैयार नहीं

पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ''भारतीय जनता पार्टी सभी मामलों में नंबर एक पर है. मध्य प्रदेश में हम 100% टिकट घोषित कर चुके हैं, कई जगह पर टिप्पणियां भी आ रही हैं कि कांग्रेस का टिकट चौराहे पर टंगी है, कोई आकर ले जाए, ये परिस्थितियां हैं. पहले हम नारा देते थे कांग्रेस मुक्त भारत का, कांग्रेस ने अपने परिवारवाद, कुनीति, अमर्यादित व्यवहार और विकास को स्वीकार न करने के कारण ये स्थिति स्वयं पैदा कर ली है, कि वो उम्मीदवार घोषित करने में स्वयं घबरा रहे हैं. उनके पास कोई नेता चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं है. हमारे पास नेता हैं, सिर्फ देश में ही नहीं दुनिया में परचम फहराने वाले नेता हैं. हमारी नीतियां स्पष्ट हैं. आने वाले 25 साल में भारत दुनिया का श्रेष्ठ देश बने, विकसित भारत बनाने के लिए हमने संकल्प रखा है, इस बार 400 पार.''

शहडोल लोकसभा के दौरे पर रहे प्रहलाद पटेल

प्रहलाद पटेल गुरुवार को शहडोल लोकसभा सीट के दौरे पर रहे जहां वो पहले अमरकंटक पहुंच. फिर उसके बाद अमरकंटक में मां नर्मदा की पूजा अर्चना की, और फिर वहां से अनूपपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ की अहम बैठक ली. इसके अलावा ब्योहारी में भी एक अहम बैठक की. शहडोल जिले की ब्योहारी विधानसभा सीधी लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है.

Also Read:

फिर मैदान में दिग्विजय! राजगढ़ से सांसद का चुनाव लड़ना तय, रोडमल नागर से होगी जंग - Lok Sabha Election 2024

छिंदवाड़ा में कमलनाथ को बूथ पर बैठने नहीं मिलेंगे ऐजेंट, चल रही भीषण आंधी- कैलाश विजयवर्गीय - Vijayvargiya Claim Chhindwara Win

एमपी में 'बीजेपी भर्ती', दो महीने में 16 हजार कांग्रेसियों की हुई ज्वाइनिंग, सबसे ज्यादा छिंदवाड़ा टूटा - MP Congress Huge Exodus In 75 Days

शहडोल लोकसभा से हिमाद्री हैं बीजेपी प्रत्याशी

शहडोल लोकसभा सीट में टोटल आठ विधानसभा सीट आती हैं, और शहडोल लोकसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बहुत पहले ही अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से अपनी सांसद हिमाद्री सिंह को ही प्रत्याशी बनाया है. हिमाद्री सिंह ने 20 मार्च को अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है.

प्रहलाद पटेल की कांग्रेस पर चुटकी

शहडोल। लोकसभा चुनाव की जंग अब तेज हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में अपने सभी प्रत्याशियों के नाम के ऐलान कर दिए हैं और अब उनके बड़े नेता अलग-अलग जिलों में दौरे भी करने लगे हैं. इसी के तहत गुरुवार को शहडोल जिले के दौरे पर भाजपा के दिग्गज नेता प्रहलाद पटेल पहुंचे. जहां उन्होंने शहडोल भाजपा कार्यालय में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की अहम चुनावी बैठक ली और इस बार 400 पात का नारा दिया. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया.

कांग्रेस पर कसा तंज, कोई चुनाव लड़ने तैयार नहीं

पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ''भारतीय जनता पार्टी सभी मामलों में नंबर एक पर है. मध्य प्रदेश में हम 100% टिकट घोषित कर चुके हैं, कई जगह पर टिप्पणियां भी आ रही हैं कि कांग्रेस का टिकट चौराहे पर टंगी है, कोई आकर ले जाए, ये परिस्थितियां हैं. पहले हम नारा देते थे कांग्रेस मुक्त भारत का, कांग्रेस ने अपने परिवारवाद, कुनीति, अमर्यादित व्यवहार और विकास को स्वीकार न करने के कारण ये स्थिति स्वयं पैदा कर ली है, कि वो उम्मीदवार घोषित करने में स्वयं घबरा रहे हैं. उनके पास कोई नेता चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं है. हमारे पास नेता हैं, सिर्फ देश में ही नहीं दुनिया में परचम फहराने वाले नेता हैं. हमारी नीतियां स्पष्ट हैं. आने वाले 25 साल में भारत दुनिया का श्रेष्ठ देश बने, विकसित भारत बनाने के लिए हमने संकल्प रखा है, इस बार 400 पार.''

शहडोल लोकसभा के दौरे पर रहे प्रहलाद पटेल

प्रहलाद पटेल गुरुवार को शहडोल लोकसभा सीट के दौरे पर रहे जहां वो पहले अमरकंटक पहुंच. फिर उसके बाद अमरकंटक में मां नर्मदा की पूजा अर्चना की, और फिर वहां से अनूपपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ की अहम बैठक ली. इसके अलावा ब्योहारी में भी एक अहम बैठक की. शहडोल जिले की ब्योहारी विधानसभा सीधी लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है.

Also Read:

फिर मैदान में दिग्विजय! राजगढ़ से सांसद का चुनाव लड़ना तय, रोडमल नागर से होगी जंग - Lok Sabha Election 2024

छिंदवाड़ा में कमलनाथ को बूथ पर बैठने नहीं मिलेंगे ऐजेंट, चल रही भीषण आंधी- कैलाश विजयवर्गीय - Vijayvargiya Claim Chhindwara Win

एमपी में 'बीजेपी भर्ती', दो महीने में 16 हजार कांग्रेसियों की हुई ज्वाइनिंग, सबसे ज्यादा छिंदवाड़ा टूटा - MP Congress Huge Exodus In 75 Days

शहडोल लोकसभा से हिमाद्री हैं बीजेपी प्रत्याशी

शहडोल लोकसभा सीट में टोटल आठ विधानसभा सीट आती हैं, और शहडोल लोकसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बहुत पहले ही अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से अपनी सांसद हिमाद्री सिंह को ही प्रत्याशी बनाया है. हिमाद्री सिंह ने 20 मार्च को अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है.

Last Updated : Mar 22, 2024, 7:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.