शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखने के बाद आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि इस युवक के करतूत पर हंसा जाए या गुस्सा किया जाए. जिसमें पहले तो एक युवक घरवालों को डराने के लिए हाईटेंशन लाइन के टावर पर दनादन चढ़ जाता है और घर वालों को इमोशनल ब्लैकमेल करने की कोशिश करता है. इसके बाद अचानक कुछ ऐसा होता है कि युवक खुद को बचाने की गुहार लगाने लगता है और फिर एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाना पड़ता है. तब जाकर घंटों की मशक्कत के बाद युवक की जान बच पाती है.
हाईटेंशन टावर पर हाईवोल्टेज ड्रामा
मामला सीधी थाना क्षेत्र के कुसमी गांव का है. यहां का रहने वाला एक व्यक्ति किसी बात को लेकर अपने घर वालों से नाराज हो गया. घर वालों से वह इतना नाराज था कि वह गांव के बाहर लगे हाईटेंशन लाइन के टावर के ऊपरी हिस्से में ही चढ़ गया, लेकिन अचानक टावर में तेज करंट दौड़ने के कारण युवक परेशान हो गया और लोगों को आवाज देकर मदद की गुहार लगाने लगा. युवक के टावर में चढ़ने की खबर गांव वालों के बीच फैल गई. देखते ही देखते युवक को देखने वालों की भीड़ जमा हो गई.
ये भी पढ़ें: छोटे बच्चे की 'स्पाइडर स्टाइल' चोरी, कीमती सामान नहीं सिर्फ चुराई अपनी मनपसंद चीज गाय से क्या हो गया गुनाह, पुलिस चौकी लेकर पहुंचे किसान, 'साहब इसके खिलाफ FIR करें' |
घंटों के प्रयास बाद टावर के नीचे उतरा युवक
इसके बाद मामले की जानकारी सीधी थाना प्रभारी को घर वालों ने दी. उन्होने शहडोल से एसडीआरएफ की टीम को बुलाते हुए घटनास्थल पर पहुंच गए और युवक को समझाने का प्रयास करने लगे. फिर सीधी थाना प्रभारी की समझाइश के बाद युवक टावर से नीचे उतरा. इस पूरे मामले में सीधी थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा का कहना है कि ''घरेलू विवाद के चलते युवक हाईटेंशन लाइन के टावर में चढ़ा था, जिसे समझाने के साथ ही एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया था और आराम से उस युवक का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई गई है. युवक अभी पूरी तरह से सुरक्षित है. उसे किसी भी तरह की कोई चोट नहीं आई है.''