शहडोल। आज 19 अप्रैल को लोकतंत्र के सबसे बड़ा महापर्व का दिन है. 19 अप्रैल को मध्य प्रदेश के 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. उनमें से शहडोल लोकसभा सीट में भी मतदान सुबह 7:00 से ही शुरू है. सबसे अच्छी बात ये है कि शहडोल जिले में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. युवा, महिला, बुजुर्ग हर व्यक्ति मतदान करने पहुंच रहा है. जिसमें युवा वर्ग अभी तक बड़े ही जोश के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रहे हैं.
पहले मतदान फिर शादी
शहडोल जिले के ग्राम ऐन्ताझर में एक ऐसे मतदाता मतदान करने के लिए सुबह-सुबह पहुंचे. जिनकी आज शादी होनी है, लेकिन सुबह-सुबह ही उठकर वो मतदान करने पहुंचे. उनका कहना है कि 'वो युवा मतदाता हैं और अपने मताधिकार अपने वोट का अधिकार वो जानते हैं. इसलिए अपने अधिकार का प्रयोग करने पहुंचे हुए हैं. युवा मतदाता अश्विन श्रीवास्तव बताते हैं कि आज उनकी शादी होनी है, लेकिन उससे पहले ही वह मतदान करने पहुंचे हैं. उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि कितना भी व्यस्त कार्य हो कोई भी काम हो आज सारे कार्य छोड़ दो सबसे पहले वोट दो.' युवा मतदाता अश्विन श्रीवास्तव कहते हैं कि उनके लिए सबसे पहले वोट जरूरी है. इसीलिए सुबह-सुबह वोटिंग करने पहुंचे हुए है.
यहां पढ़ें... कमलनाथ ने हनुमान मंदिर में पूजा कर सपरिवार डाला वोट, मतदान के बाद बोले- जनता का आशीर्वाद कायम रहेगा शहडोल में लोकतंत्र के महापर्व की शुरुआत, कांग्रेस प्रत्याशी फुंदेलाल मार्को और मंत्री दिलीप जायसवाल ने डाला वोट |
बीजेपी-कांग्रेस के बीच मुकाबला
बता दें की शहडोल लोकसभा सीट में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है. बीजेपी से हिमाद्री सिंह प्रत्याशी हैं, जो अभी वर्तमान में सांसद भी हैं, तो वहीं कांग्रेस से फुन्देलाल सिंह मार्को प्रत्याशी हैं. फुन्देलाल सिंह मार्को तीन बार से विधायक हैं और दोनों ही पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से आते हैं. इस बार शहडोल लोकसभा सीट में इन दोनों के बीच एक कड़ी टक्कर देखी जा रही है.