शहडोल: गोहपारू थाना क्षेत्र के दियापीपर स्टेट हाईवे पर शराब की बोतलों से भरा मिनी ट्रक पलट गया. ट्रक पलटने से शराब की बोतल नदी के किनारे बिखर गई. इस घटना की जानकारी लगते ही शराब लूटने के लिए गांव वालों का हुजूम उमड़ पड़ा. मौके पर घटना के बाद भीड़ जमा होने लगी और वहां मौजूद कुछ लोगों ने शराब लूटने वालों का विरोध किया. जिसके बाद शराब लूट रहे लोग वहां से फरार हो गए.
सोन नदी के पुल पर पलटी मिनी ट्रक
शहडोल मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर गोहपारू थाना क्षेत्र के दियापीपर स्टेट हाईवे पर शराब लोडेड मिनी ट्रक पलट गया. बताया जा रहा है कि मिनी ट्रक शराब लेकर शहडोल से ब्यौहारी की ओर जा रहा था. जब मिनी ट्रक सोन नदी के पुल पर पहुंचा तो अचानक पलटकर नदी में गिर गया. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, चालक को हल्की चोट आई है. वहीं, इस घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो वे जान जोखिम में डालकर शराब की बोतलें उठाने लगे.
ये भी पढ़ें: बस हादसे में बाल-बाल बचे लोग, लेकिन पिकअप ने ले लिये प्राण, बाराती दो बार हादसे का शिकार कॉल करते ही मिलेगी बीयर-वाइन-व्हिस्की, ऑनलाइन बुकिंग का उठा सकते हैं फायदा! |
पुलिस मामले की कर रही है जांच
इस पूरे मामले में गोहपारू थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार ने कहा कि "शराब लोडेड एक मिनी ट्रक जो की शहडोल से ब्यौहारी की ओर जा रहा था, सोन नदी में पलटने की जानकारी लगी है. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और न ही इस घटना की कोई शिकायत आई है. फिर भी पुलिस कर्मियों को भेज कर कार्रवाई की जा रही है."