Harchhath Vrat 2024 Date : अगस्त का महीना चल रहा है और इसी महीने में हरछठ का व्रत भी है. जिसे लेकर कुछ लोगों में कंफ्यूजन है कि आखिर हरछठ का व्रत कब करना है. कुछ लोगों का मानना है कि 24 अगस्त को हरछठ है. वहीं, अन्य कुछ लोगों का कहना है कि 25 अगस्त को हरछठ है. जिससे लोग हरछठ को लेकर कंफ्यूज है कि किस दिन इसका व्रत रखा जाए जिससे व्रत का पूरा लाभ मिले.
इस दिन करें हरछठ का व्रत, होगा शुभ
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि ये जो हरछठ का त्योहार होता है, कुछ लोग इसे हलषष्ठी भी कहते हैं, तो कुछ लोग ललही छठ भी कहते हैं. हरछठ कब है इसे लेकर इस बार लोगों में बहुत कंफ्यूजन है. किसी पंचांग में 24 अगस्त बताया गया है तो किसी पंचांग में 25 अगस्त. अलग-अलग पंचांग में अलग-अलग मत होते हैं. ज्योतिष अचार्य कहते हैं कि "वैसे शास्त्र संवत देखें तो 24 तारीख को दोपहर में 12 बजकर 10 मिनट से हरछठ प्रारंभ हो रही है. इस दिन सूर्योदय के समय पंचमी भी प्रारंभ हो रही है. शास्त्रों में उल्लेख है कि मध्य काल हो, उदया तिथि हो, तो वो दिन मान्य होता है. लेकिन 24 तारीख को न मध्यकाल फंस रहा है और न ही उदया तिथि फंस रही है. 25 तारीख को सुबह 4 बजे से लेकर 8 बजे तक मध्यकाल मिल रहा है और 25 तारीख को हलषष्ठी की तिथि मिल रही है. सूर्योदय के समय हरछठ है. इसलिए शास्त्र संवत 25 अगस्त को हरछठ मनाया जाएगा."
ये भी पढ़ें: बेटे की लंबी आयु के लिए मनाया गया हलषष्ठी का व्रत, जानिए इस त्यौहार का महत्व हरछठ पूजा: बच्चों की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने किया व्रत, विधिविधान से किया पूजन |
हरछठ व्रत की ऐसे करें शुरुआत
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री ने हरछठ व्रत की शुरुआत करने को लेकर कहा कि "महिलाएं प्रातः कालीन किसी जलाशय में जाकर स्नान करें और व्रत प्रारंभ कर दें. इस बात का ख्याल रखें कि जब व्रत शुरू कर दें, तो पूजा होने तक भोजन या प्रसाद न लें. मध्यकाल के समय हेलियों के साथ मिलकर तालाब बना लें. जिसके बाद महुआ का फूल, पसही का चावल, भैंस का दूध आदि रखकर शिव पार्वती को समर्पित करें. पूजन समाप्त होने के बाद भोग लगे हुए प्रसाद का सेवन करें. जब दिन डूब रहा हो तो हलषष्ठी का किसी नदी या तालाब में विसर्जन करें. इस तरह विधि विधान से महिलाएं पूजा करती हैं, तो उनके पुत्र को सुख-शांति और और स्वास्थ्य लाभ मिलता है. जिन महिलाओं को संतान नहीं है उनको संतान की प्राप्ति होती है."