शहडोल: मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल 23 अगस्त को शहडोल दौरे पर आने वाले थे, जहां उन्हें कई कार्यक्रमों में शामिल होना था, लेकिन अब खबर है कि राज्यपाल मंगू भाई पटेल का शहडोल दौरा रद्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते उनका हेलीकॉप्टर नहीं उड़ सका, जिसकी वजह से उन्हें शहडोल दौरा निरस्त करना पड़ा. राज्यपाल के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं.
इस वजह से रद्द हुआ राज्यपाल का दौरा
राज्यपाल मंगू भाई पटेल के कार्यक्रम की तैयारी काफी दिनों से चल रही थी और तैयारियां पूरी भी हो चुकी थी. यहां तक कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोग भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके थे, लेकिन अचानक ही खबर आई कि राज्यपाल का शहडोल दौरा निरस्त कर दिया गया है. इसके पीछे की वजह खराब मौसम बताया गया है. बताया गया कि भारी बारिश की वजह से उनका हेलीकॉप्टर नहीं उड़ पाया, इसलिए यह दौरा निरस्त किया गया है.
ये भी पढ़ें: शहडोल में उल्टी-दस्त से दो लोगों की मौत, 7 नए मरीज मिले, डायरिया से बचना है तो ये सावधानियां बरतें |
इन कार्यक्रमों में शामिल होने वाले थे राज्यपाल
बता दें कि राज्यपाल मंगू भाई पटेल का कार्यक्रम शहडोल में शुक्रवार को 10:20 से 12:30 बजे दोपहर तक था और फिर 1:00 बजे वह शहडोल से उमरिया के लिए जाने वाले थे, लेकिन अब उनका शहडोल दौरा निरस्त कर दिया गया है. मंगू भाई पटेल को जनजाति समाज के सिकल सेल एनीमिया नियंत्रण कार्यक्रम में शामिल होना था. जहां सुबह पहुंचने के बाद सोहागपुर के ग्राम कोतमा के शासकीय हाई स्कूल में एक मंचीय कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे, जहां उनका किट वितरण का भी कार्यक्रम था. इसके बाद उन्हे प्रदर्शनी, आंगनबाड़ी केंद्र व पंचायत भवन का निरीक्षण करना था. इसके अलावा राज्यपाल दोपहर 12:15 बजे से 12:30 तक आईसेक्ट भवन का निरीक्षण करने वाले थे और वहां विद्यार्थियों से संवाद और पौधारोपण का भी कार्यक्रम था. लेकिन अब कार्यक्रम रद्द हो गया है.