ETV Bharat / state

अचानक बस्तियों की तरफ बढ़ा हाथियों का झुंड, ग्रामीणों का प्लान देख रफू चक्कर हुए गजराज - SHAHDOL ELEPHANTS TERROR

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सटे शहडोल के ग्रामीण इलाके में पहुंचा हाथियों का झुंड, हाथियों को भगाने के लिए लोगों ने बनाया धांसू प्लान.

BANASI VILLAGE ELEPHANTS HERD
अचानक बस्तियों की तरफ बढ़ा हाथियों का झुंड (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 9, 2024, 1:42 PM IST

शहडोल: मध्य प्रदेश का शहडोल संभाग इन दिनों हाथियों को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. अभी हाल ही में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जिस तरह से घटना हुई, उसने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. महज 3 दिन में ही 10 हाथियों की मौत हो गई. अब हाथियों का झुंड बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे शहडोल जिले के क्षेत्र की ओर बढ़ता दिखा. शुक्रवार रात कुछ गांवों की ओर हाथियों का झुंड देखा गया है.

ग्रामीणों को झुंड में नजर आए गजराज

शहडोल के कई ग्रामीण क्षेत्र बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे हुए हैं और वहां आए दिन जंगली जानवरों का मूवमेंट होता रहता है. ब्यौहारी क्षेत्र के बनासी गांव में शुक्रवार को उस वक्त गहमागहमी मच गई जब हाथियों का एक झुंड लोगों को दिखाई दिया. ग्रामीणों ने बताया कि झुंड में 10 से अधिक हाथी थे. ग्रामीणों को हाथियों का यह झुंड शाम को 7 से 8 बजे के बीच दिखाई दिया था. अचानक हाथियों का झुंड बस्तियों की तरफ आने लगा. ये देखकर ग्रामीण घबरा गए.

ग्रामीणों ने ऐसे भगाया हाथियों का झुंड

बनासी गांव के ग्रामीणों ने बताया, ''हाथियों का झुंड अचानक ही गांव की बस्ती की ओर बढ़ने लगा, जिससे हमें लगा कि अगर ये झुंड गांव में घुसा तो यहां हाहाकार मच जाएगा.'' इसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर शोर मचाना शुरू कर दिया. तेज शोर को सुनकर हाथी बस्ती की ओर न जाकर खेत की ओर डाइवर्ट हो गए. इस घटना के बाद गांव वालों में दहशत फैल गई थी, लेकिन उनकी सूझबूझ से हाथी वहां से भाग गए. इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

हाथियों की निगरानी जारी

हाथियों के झुंड को देखते ही ग्रामीणों ने तुरंत ही वन अमले को इसकी जानकारी दी. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम और स्थानीय वन अमला मौके पर निगरानी बनाए हुए है. फॉरेस्ट एसडीओ रेशम सिंह धुर्वे का कहना है, ''ये क्षेत्र बफर जोन में आता है. वन विभाग की टीम हाथियों पर नजर रख रही है. गांव वालों को सजग कर दिया गया है. लगातार मुनादी कराई जा रही है. किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो, इसलिए लगातार हाथियों के हर एक मूवमेंट पर वन विभाग के कर्मचारी नजर बनाए हुए हैं.''

शहडोल: मध्य प्रदेश का शहडोल संभाग इन दिनों हाथियों को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. अभी हाल ही में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जिस तरह से घटना हुई, उसने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. महज 3 दिन में ही 10 हाथियों की मौत हो गई. अब हाथियों का झुंड बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे शहडोल जिले के क्षेत्र की ओर बढ़ता दिखा. शुक्रवार रात कुछ गांवों की ओर हाथियों का झुंड देखा गया है.

ग्रामीणों को झुंड में नजर आए गजराज

शहडोल के कई ग्रामीण क्षेत्र बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे हुए हैं और वहां आए दिन जंगली जानवरों का मूवमेंट होता रहता है. ब्यौहारी क्षेत्र के बनासी गांव में शुक्रवार को उस वक्त गहमागहमी मच गई जब हाथियों का एक झुंड लोगों को दिखाई दिया. ग्रामीणों ने बताया कि झुंड में 10 से अधिक हाथी थे. ग्रामीणों को हाथियों का यह झुंड शाम को 7 से 8 बजे के बीच दिखाई दिया था. अचानक हाथियों का झुंड बस्तियों की तरफ आने लगा. ये देखकर ग्रामीण घबरा गए.

ग्रामीणों ने ऐसे भगाया हाथियों का झुंड

बनासी गांव के ग्रामीणों ने बताया, ''हाथियों का झुंड अचानक ही गांव की बस्ती की ओर बढ़ने लगा, जिससे हमें लगा कि अगर ये झुंड गांव में घुसा तो यहां हाहाकार मच जाएगा.'' इसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर शोर मचाना शुरू कर दिया. तेज शोर को सुनकर हाथी बस्ती की ओर न जाकर खेत की ओर डाइवर्ट हो गए. इस घटना के बाद गांव वालों में दहशत फैल गई थी, लेकिन उनकी सूझबूझ से हाथी वहां से भाग गए. इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

हाथियों की निगरानी जारी

हाथियों के झुंड को देखते ही ग्रामीणों ने तुरंत ही वन अमले को इसकी जानकारी दी. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम और स्थानीय वन अमला मौके पर निगरानी बनाए हुए है. फॉरेस्ट एसडीओ रेशम सिंह धुर्वे का कहना है, ''ये क्षेत्र बफर जोन में आता है. वन विभाग की टीम हाथियों पर नजर रख रही है. गांव वालों को सजग कर दिया गया है. लगातार मुनादी कराई जा रही है. किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो, इसलिए लगातार हाथियों के हर एक मूवमेंट पर वन विभाग के कर्मचारी नजर बनाए हुए हैं.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.