शहडोल। शहर से सटे इलाके में कुत्तों ने एक चीतल को नोच-नोच कर मार डाला. चीतल भटक कर रिहायशी बस्ती में आ गया था. कुत्तों के झुंड ने उसपर हमला कर दिया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गयी है. शव का पोस्टमार्टम कर उसका अंतिम संस्कार किया जायेगा.
कुत्तों के झुंड ने नोच-नोच कर मार डाला
घटना शहडोल जिला मुख्यालय की पुरानी बस्ती में एक मोहल्ले की है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि कुत्तों का एक झुंड रात को मोहल्ले में अकेले चीतल को दौड़ा रहा है. अपनी जान बचाने के लिए जद्दोजहद करता हुआ नन्हा चीतल एक दीवार को फांदने के लिए जैसे छलांग लगाता है, दीवार ऊंची होने की वजह से उस पार नहीं जा पाता और नीचे गिर जाता है. पीछा कर रहा कुत्तों का झुंड चीतल पर हमला कर देता है और उसे नोच-नोचकर मार डालता है.
ये भी पढ़ें: पेंच टाइगर रिजर्व में जुगनी बाघिन की शावकों के साथ अठखेलियां, सड़क पार करते हुए वीडियो वायरल |
जंगल से भटक कर बस्ती में आ गया था चीतल
शहडोल रेंजर रामनरेश विश्वकर्मा बताते हैं की "घटना तड़के सुबह करीब तीन-चार बजे की है. जब सब अपने घरों में सो रहे थे, उस दौरान यह घटना हुई है. जहां घटना हुई है वह क्षेत्र आसपास के जंगलों से लगा हुआ है. पास में मुड़ना नदी भी है, हो सकता है की सिंदूरी के जंगल की ओर से चीतल का झुंड आया हो और यहां पास में ही मुड़ना नदी में पानी पी रहा हो, तभी ये अपने ग्रुप से बिछड़ गया हो और कुत्ते इसका पीछा करने लगे हों और दौड़ते हुए ये चीतल पुरानी बस्ती में घुस आया". रेंजर का कहना है की शव का पोस्टमार्टम कर लिया गया है और अब उसका दाह संस्कार कर दिया जाएगा.