शहडोल. जिले में एक वृद्ध की मौत को लेकर पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. शहडोल जिले के सीधी थाना क्षेत्र में रमदमन गौंड की कुल्हाड़ी मारकर और गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने मृतक की बहु, उसके पड़ोस में रहने वाले दोस्त और बहु के प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला?
घटना शहडोल जिले के सीधी थाना क्षेत्र की है, जहां डोमहार गांव में 55 वर्षीय रमदमन सिंह गोंड रहता था. पुलिस के मुताबिक जब मृतक का बेटा घर पर नहीं होता, तो उसकी बहू का अनीता बाजार जाकर किराना दुकान वाले आलोक गुप्ता से मिला करती थी. धीरे-धीरे दोनों में करीबी बढ़ने लगी और दोनों को मिलवाने का काम अनीता के पड़ोस का दुकानदार राजकरण करने लगा.
ससुर ने देख ली थी काली करतूत
मृतक रमदमन की बहु और आलोक गुप्ता के बीच प्यार कुछ इस कदर परवान चढ़ गया कि पति की अनुपस्थिति में आलोक उसके घर आने लगा. दोनों के बीच संबंध बनने लगे और एक बार अनीता के ससुर ने दोनों को देख लिया, जिसके बाद उसके ससुर का झगड़ा पड़ोस में रहने वाले राजकरण से हो गया, जो दोनों को मिलाने का काम कर रहा था. इस विवाद के बाद अनीता मायके चली गई और यहीं से उसने अपने प्रेमी आलोक और दोस्त राजकरण के साथ मिलकर ससुर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.
सिर पर कुल्हाड़ी मारी फिर गला घोंटा
तीनों ने अपनी प्लानिंग के तहत 28 और 29 फरवरी की दरमियानी रात अनीता के ससुर की हत्या करने का वक्त चुना. इस दौरान अनीता का पति भी घर पर नहीं था. तभी उसका प्रेमी उसके घर पहुंचा और कुल्हाड़ी मारकर अनीता के ससुर रमदमन को लहूलुहान कर दिया. इसके बाद बिस्तर पर पड़े वृद्ध के गमछे से उसका गला घोटकर उसकी हत्या कर दी. इस दौरान हत्यारे प्रेमी के कपड़ों पर खून के छींटे लग गए थे, जिसे वो तालाब किनारे फेंककर शहडोल चला गया.
ऐसे हुआ इस हत्याकांड का खुलासा
मामले की जानकारी लगने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया और पड़ताल शुरू कर दी थी. इसके बाद मोबाइल कॉलिंग और लोकेशन के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची, पुलिस ने हत्या करने वाले प्रेमी आलोक गुप्ता को गिरफ्तार किया और फिर पूछताछ के बाद इस हत्या की प्लानिंग करने वाली मास्टरमाइंड बहू अनीता सिंह समेत पड़ोसी राजकरण को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
Read more - शहडोल में रिश्ते के भाई ने किया कसाई का काम, मासूम को तीन मंजिल मकान की छत से फेंका शहडोल की लखपति मीना: गांवों में तैयार करती हैं एंटरप्रेन्योर, तय किया साइकल से कार तक का सफर |
पुलिस का ये है कहना-
इस हत्याकांड को लेकर ब्यौहारी एसडीओपी रवि सिंह ने कहा, ' 29 फरवरी की रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा वृद्ध की हत्या का मामला सामने आया था, इस दौरान सीधी थाने की पुलिस ने मृतक की बहू के कॉल डिटेल्स के आधार पर हत्यारे तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की. हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही इस घटना में जो-जो शामिल था, उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है, आगे की कार्रवाई जारी है.'