शहडोल। जिले के बीआरसी में पदस्थ एक शिक्षक पर समूह की एक महिला अध्यक्ष के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने और रिलेशन के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है. बीआरसी कार्यालय में पदस्थ शिक्षक की गंदी करतूत सामने आने के बाद महिला की शिकायत पर बुढ़ार थाने में मामला दर्ज किया गया है.
जांच का हवाला देकर शिक्षक कर रहा था ब्लैकमेल
बुढ़ार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक समूह की महिला अध्यक्ष ने शहडोल बीआरसी में पदस्थ एक शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बुढार थाने में महिला ने अपनी दी शिकायत में बताया कि सीएम हेल्पलाइन में शिकायत हुई थी कि समूह के द्वारा बच्चों को मेन्यू के आधार पर खाना नहीं दिया जाता है. इसी बात की जांच करने के लिए बीआरसी में पदस्थ शिक्षक को जिम्मेदारी दी गई जहां शिक्षक ने मामले की जांच करते हुए समूह की अध्यक्ष का मोबाइल नंबर ले लिया. इसके बाद महिला के व्हाट्स एप पर मैसेज करते हुए इस बात का दबाव बनाने लगे यदि वह उनके साथ संबंध बनाती है तो वो उस शिकायत या जांच पर कोई कार्रवाई नहीं करेंगे. लगातार मैसेज और वीडियो कॉल से परेशान होकर महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत बुढ़ार थाने में कर दी.
ये भी पढ़ें: लखनऊ के प्रेमी युवक की शर्मनाक करतूत, प्रेमिका की शादी कहीं और होने पर वायरल किया गंदा वीडियो शहडोल में पकड़ा गया ढोंगी बाबा, मासूम के साथ गंदा काम करने की कोशिश |
पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस पूरे मामले को लेकर बुढ़ार थाना प्रभारी संजय जायसवाल का कहना है कि "समूह की महिला की शिकायत पर बीआरसी के शिक्षक के खिलाफ धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है. शिक्षक पर आरोप लगा है कि एक मामले की जांच के दौरान महिला का मोबाइल नंबर लेकर उसे मैसेज कर व्हाट्स एप और वीडियो कॉल कर परेशान किया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है".