ETV Bharat / state

ठूंस-ठूंसकर ट्रक में भरे गए थे मवेशी, शहडोल के रास्ते की जा रही थी तस्करी, पुलिस ने दबोचा - leopard death

Brutally Loaded Cattle in Trucks : शहडोल के रास्ते मवेशियों की तस्करी का सिलसिला लगातार जारी है. पुलिस ने एक ऐसे ही ट्रक को जब्त किया है जिसमें ठूंस-ठूंसकर जानवर भरे गए थे. इधर शहडोल में ही सड़क किनारे एक तेंदुए का शव मिला है.

cattle smuggling
शहडोल में मवेशियों से भरा ट्रक जब्त
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 29, 2024, 10:21 PM IST

शहडोल। पुलिस को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी मिली है. शहडोल के रास्ते होते हुए मवेशियों से भरकर एक ट्रक को बूचड़खाने ले जाया जा रहा था लेकिन पुलिस ने मवेशी तस्करों को पकड़ लिया और ट्रक को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने मवेशियों को मुक्त करा लिया है.

मवेशियों से भरा ट्रक लेकर भागा

यातायात डीएसपी रात में पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी शहडोल जिले के मेडिकल कॉलेज तिराहे के पास उन्हें बुढार की ओर एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया, जो सतना की ओर जा रहा था. ट्रक जिस रफ्तार से आ रहा था उससे पुलिस को शंका हुई और पुलिस ने अपनी टीम के साथ उसे वहां रोकने का प्रयास किया, लेकिन वाहन चालक और तेज रफ्तार से वाहन को लेकर वहां से भाग गया.

नाकेबंदी के बाद ट्रक को पकड़ा

डीएसपी ने पुलिस को वायरलेस से सूचना दी और सड़क पर नाके बंदी करने को कहा. इसके बाद सोहागपुर थाने की पुलिस ने थाने के सामने ही नाके बंदी लगा दी. इधर डीएसपी मवेशियों से भरे ट्रक का पीछा करते रहे. सोहागपुर थाने की पुलिस नाकेबंदी लगा चुकी थी. भारी पुलिस बल को देखकर ट्रक चालक थाने के कुछ दूर पहले ही ट्रक को छोड़कर वहां से फरार हो गया.

सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि "ट्रक में 29 मवेशी भरे हुए थे, जिसमें से एक की मौत हो गई थी. क्रूरता पूर्वक तरीके से ट्रक में मवेशियों को लोड किया गया था और बूचड़खाने ले जाया जा रहा था तभी पुलिस ने शहडोल जिले में इसे पकड़ लिया. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है."

अब एक तेंदुए की मौत

शहडोल संभाग में वन्य प्राणियों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है, कभी बाघ कभी हाथी और अब एक तेंदुए की मौत हो गई है. जिसके बाद मौके पर वन विभाग का पूरा अमला पहुंचा. तेंदुए की मौत शहडोल रीवा मुख्य मार्ग पर किसी वाहन की ठोकर लगने से बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें:

शहडोलः पशु तस्करों ने पुलिसकर्मी को कार से रौंदने का किया प्रयास

भिंड में सक्रिय हुए मवेशी चोर, 48 घंटों में पुलिस ने चोरी की भैंसों को किया रिकवर

अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत

शहडोल वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर प्रकाश शुक्ला ने बताया है कि "शहडोल वन परिक्षेत्र के शहडोल रीवा मुख्य मार्ग में सड़क के पास तेंदुआ का शव मिला है. शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि तेंदुआ सड़क पार कर रहा होगा, तभी तेज रफ्तार कोई अज्ञात वाहन ने ठोकर मारी है, जिससे उसकी मौत हुई है. मामले की जांच की जा रही है."

शहडोल। पुलिस को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी मिली है. शहडोल के रास्ते होते हुए मवेशियों से भरकर एक ट्रक को बूचड़खाने ले जाया जा रहा था लेकिन पुलिस ने मवेशी तस्करों को पकड़ लिया और ट्रक को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने मवेशियों को मुक्त करा लिया है.

मवेशियों से भरा ट्रक लेकर भागा

यातायात डीएसपी रात में पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी शहडोल जिले के मेडिकल कॉलेज तिराहे के पास उन्हें बुढार की ओर एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया, जो सतना की ओर जा रहा था. ट्रक जिस रफ्तार से आ रहा था उससे पुलिस को शंका हुई और पुलिस ने अपनी टीम के साथ उसे वहां रोकने का प्रयास किया, लेकिन वाहन चालक और तेज रफ्तार से वाहन को लेकर वहां से भाग गया.

नाकेबंदी के बाद ट्रक को पकड़ा

डीएसपी ने पुलिस को वायरलेस से सूचना दी और सड़क पर नाके बंदी करने को कहा. इसके बाद सोहागपुर थाने की पुलिस ने थाने के सामने ही नाके बंदी लगा दी. इधर डीएसपी मवेशियों से भरे ट्रक का पीछा करते रहे. सोहागपुर थाने की पुलिस नाकेबंदी लगा चुकी थी. भारी पुलिस बल को देखकर ट्रक चालक थाने के कुछ दूर पहले ही ट्रक को छोड़कर वहां से फरार हो गया.

सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि "ट्रक में 29 मवेशी भरे हुए थे, जिसमें से एक की मौत हो गई थी. क्रूरता पूर्वक तरीके से ट्रक में मवेशियों को लोड किया गया था और बूचड़खाने ले जाया जा रहा था तभी पुलिस ने शहडोल जिले में इसे पकड़ लिया. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है."

अब एक तेंदुए की मौत

शहडोल संभाग में वन्य प्राणियों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है, कभी बाघ कभी हाथी और अब एक तेंदुए की मौत हो गई है. जिसके बाद मौके पर वन विभाग का पूरा अमला पहुंचा. तेंदुए की मौत शहडोल रीवा मुख्य मार्ग पर किसी वाहन की ठोकर लगने से बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें:

शहडोलः पशु तस्करों ने पुलिसकर्मी को कार से रौंदने का किया प्रयास

भिंड में सक्रिय हुए मवेशी चोर, 48 घंटों में पुलिस ने चोरी की भैंसों को किया रिकवर

अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत

शहडोल वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर प्रकाश शुक्ला ने बताया है कि "शहडोल वन परिक्षेत्र के शहडोल रीवा मुख्य मार्ग में सड़क के पास तेंदुआ का शव मिला है. शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि तेंदुआ सड़क पार कर रहा होगा, तभी तेज रफ्तार कोई अज्ञात वाहन ने ठोकर मारी है, जिससे उसकी मौत हुई है. मामले की जांच की जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.