शहडोल: शहडोल जिले में चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको हैरान कर देगा. दरअसल रिश्ते में जीजा-साली, फिल्म बंटी बबली की स्टाइल में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे और उससे पैसे कमा कर अपने शौक पूरे करते थे. चोरी पकड़ने के बाद जीजा साली का यह कारनामा सबके सामने आया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.
जीजा साली का कारनामा
दरअसल ये घटना शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र की है. जहां कॉलेज कॉलोनी में किराए के मकान में एक 19 साल की चंपा बाई नाम की युवती रहती थी, जो कॉलेज कॉलोनी में लोगों के घरों में जाकर काम करती थी. इस दौरान एक आहूजा परिवार के घर में वो काम करने जाती थी. काम करने के दौरान चंपा ने उनके घर में रखे एक सोने के लॉकेट को चोरी कर ली. जैसे ही उसने लॉकेट घर की खिड़की से नीचे फेंका, इस दौरान उसे ऐसा करते किसी ने देख लिया और उसकी चोरी पकड़ी गई. जिसके बाद आहूजा परिवार ने युवती को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने जब उस युवती से पूछताछ की तो चोरी को लेकर कई और चौंकाने वाली बातें सामने आईं.
मालिक की अलमारी से सोना किया पार
बताया जा रहा है कि पीके भगत नामक व्यक्ति के घर में भी ये युवती काम करती थी. जुलाई में उसने उनके घर की अलमारी में रखे 29 ग्राम सोने का कड़ा और 16000 रुपये नगदी चोरी कर लिए थे. चोरी का सामान उसने अपने जीजा रघुवीर ढीमर को दे दिया था. जिसके बाद उसके शातिर जीजा ने उस गोल्ड के कड़े से शहडोल के एक निजी बैंक से गोल्ड लोन ले लिया. करीब 1 लाख 15000 का गोल्ड लोन लेकर आपस में जीजा साली ने पैसे बांट लिए. चोरी के पैसों से युवती ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर महंगे मोबाइल लेकर अपने शौक पूरे कर रही थी.
पुलिस के हत्थे चढ़े जीजा-साली
मामले का खुलासा होते ही फरियादियों की शिकायत पर बुढार पुलिस ने युवती के खिलाफ 306 का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं उसके जीजा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, दोनों सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं. इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी अभिषेक दीवान का कहना है कि, ''फरियादी पीके भगत की शिकायत पर काम करने वाली युवती और उसके जीजा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.''